112 Number Kiska Hai (112 नंबर किसका है)

(112 नंबर किसका है)

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे की 112 number kiska hai और इस सेवा की शुरुआत कब और किसने की थी तो अगर आप भी जानना चाहते है तो इस जानकारी को आखिरी तक पढ़े | ताकि आपको इस बारे में सभी जानकारी मिल सके |

हम यह जानते है की किसी से बात करने या कांटेक्ट करने के लिए हम जब किसी को फ़ोन करते है तो उसका फ़ोन नंबर 10 नंबर का होता है और उसका नंबर डायल करके उससे बात हो जाती हैं | लेकिन कुछ ऐसे नंबर होते है जो की बहुत इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल करते है जो की उस देश के सरकार द्वारा संचालित की जाती है जिससे लोगो की मदद हो सके |

112 number kiska hai
112 number kiska hai

112 number kiska hai

112 नंबर एक इमरजेंसी सेवा नंबर है जो किसी भी आपातकालीन मदद जैसे मारपीट ,हत्या ,डकैती ,झगड़ा और किसी भी खतरे या गंभीर रूप से घायल हो तो इस सेवा से लाभ ले सकते है  , वैसे भारत में बहुत से इमरजेंसी सेवाओं के लिए अनेक नंबर है जिसका इस्तेमाल जनता अपनी समस्या को कम करने के लिए करती है वैसे ही सरकार की तरफ से भी 112 number संचालित किया है |

इमरजेंसी सर्विस के लिए 112 नंबर ही आपको सिर्फ आपको डायल करने की जरूरत है जो की सभी तरह की आपातकालीन मदद के लिए जारी की गयी है जिससे आपकी मदद हो सके |

112 इमरजेंसी सेवा की शुरुआत कब हुई ?

वैसे भारत में इमरजेंसी सेवाओं की शुरुआत काफी समय पहले से हो गयी थी लेकिन अलग -अलग इमरजेंसी सेवा के लिए अलग नंबर हुआ करते थे जिससे इमरजेंसी के दौरान लोग असमंजस में रहते थे की कौन सा नंबर डायल करे जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके ऐसे में लोगो के इस दुविधा को दूर करने के लिए सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाओं हेतु एक ही नंबर संचालन किया गया |साथ में  112 number kiska hai ये नंबर में क्या क्या मदद मिल सकती है आगे जानते है |

 

जिसके बाद 112 नंबर की इमरजेंसी सेवा की शुरुआत 19 फरवरी 2019 को की गयी और तब से लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे है | इस इमरजेंसी सेवा में आप आसानी से अपनी समस्या के लिए पुलिस (100) ,आग (101), स्वास्थय (108) , महिलाओ की सुरक्षा (1090) की रिपोर्ट लिखवा सकते है |

कौन कौन से राज्य में है ये सेवा 

इस सेवा का इस्तेमाल इन राज्यों ( उत्तरप्रदेश,  उत्तराखंड , पंजाब ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश , तमिलनाडु ,केरल ,आंध्र प्रदेश तेलंगना ,गुजरात , पांडुचेरी , लक्ष्यदीप ,अंडमान ,दादर ,दमन ,दीव ,जम्मू कश्मीर )में हो रहा है बाकि धीरे धीरे अन्य राज्यों में भी इसकी शुरुआत जल्द होगी |
112 पर फेक कॉल करने पर क्या होगा ? 
 112 number kiska hai (112 एक इमरजेंसी नंबर है) जिसका इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी के लिए होगा लेकिन अगर आप बिना इमरजेंसी के डायल करेंगे तो या फिर फेक कॉल करेंगे तो यह एक तरह का जुर्म माना जायेगे इसके लिए आपको जुर्माना या सजा और दोनों भी हो सकता है इसलिए बेवजह बार बार इस नंबर पर फ़ोन न ही करे तो बेहतर होगा | पुलिस इमरजेंसी सेंटर से डाटा लेकर आपके ऊपर एक्शन ले सकते है ऐसे में इसका गलत प्रयोग न करे अगर कोई करता है तो उसे इस बारे ,में बताये |
112 नंबर काम में लाने का कारण 
अक्सर लोगो को शिकायत रहती थी की इमरजेंसी के दौरान नंबर नहीं लगता या बिजी बताता था तो ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए इस नंबर का इस्तेमाल में लाया गया और लोगो की समस्या का समाधान किया जाने लगा | तो इस तरह से 112 नंबर एक इमरजेंसी नंबर सफल साबित होने लगा और तब से यह काम में आने लगा |
आखिर बात 

आखिरकार आप जान चुके होंगे की 112 number kiska hai तो आपको फिर से याद दिला दे यह एक इमरजेंसी सेवा है जिसका इस्तेमाल आप पुलिस को , एम्बुलेंस को , या फिर कहीं आग लग जाने पर मदद ले सकते है | तो आपको यह जानकरी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करे और उन्हें भी इस सेवा का सही इस्तेमाल के बारे में बताये ताकि वो भी जब किसी समस्या में पड़े तो मदद ले सके |

CCC (सीसीसी )क्या है ?

ICSE बोर्ड क्या है ? 

BDO Full Form क्या है ? 

1 k मतलब कितना होता है ? 

CAA कानून क्या है ? 

Spread the love