(112 नंबर किसका है)
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे की 112 number kiska hai और इस सेवा की शुरुआत कब और किसने की थी तो अगर आप भी जानना चाहते है तो इस जानकारी को आखिरी तक पढ़े | ताकि आपको इस बारे में सभी जानकारी मिल सके |
हम यह जानते है की किसी से बात करने या कांटेक्ट करने के लिए हम जब किसी को फ़ोन करते है तो उसका फ़ोन नंबर 10 नंबर का होता है और उसका नंबर डायल करके उससे बात हो जाती हैं | लेकिन कुछ ऐसे नंबर होते है जो की बहुत इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल करते है जो की उस देश के सरकार द्वारा संचालित की जाती है जिससे लोगो की मदद हो सके |

112 number kiska hai
112 नंबर एक इमरजेंसी सेवा नंबर है जो किसी भी आपातकालीन मदद जैसे मारपीट ,हत्या ,डकैती ,झगड़ा और किसी भी खतरे या गंभीर रूप से घायल हो तो इस सेवा से लाभ ले सकते है , वैसे भारत में बहुत से इमरजेंसी सेवाओं के लिए अनेक नंबर है जिसका इस्तेमाल जनता अपनी समस्या को कम करने के लिए करती है वैसे ही सरकार की तरफ से भी 112 number संचालित किया है |
इमरजेंसी सर्विस के लिए 112 नंबर ही आपको सिर्फ आपको डायल करने की जरूरत है जो की सभी तरह की आपातकालीन मदद के लिए जारी की गयी है जिससे आपकी मदद हो सके |
112 इमरजेंसी सेवा की शुरुआत कब हुई ?
वैसे भारत में इमरजेंसी सेवाओं की शुरुआत काफी समय पहले से हो गयी थी लेकिन अलग -अलग इमरजेंसी सेवा के लिए अलग नंबर हुआ करते थे जिससे इमरजेंसी के दौरान लोग असमंजस में रहते थे की कौन सा नंबर डायल करे जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके ऐसे में लोगो के इस दुविधा को दूर करने के लिए सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाओं हेतु एक ही नंबर संचालन किया गया |साथ में 112 number kiska hai ये नंबर में क्या क्या मदद मिल सकती है आगे जानते है |
जिसके बाद 112 नंबर की इमरजेंसी सेवा की शुरुआत 19 फरवरी 2019 को की गयी और तब से लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे है | इस इमरजेंसी सेवा में आप आसानी से अपनी समस्या के लिए पुलिस (100) ,आग (101), स्वास्थय (108) , महिलाओ की सुरक्षा (1090) की रिपोर्ट लिखवा सकते है |
कौन कौन से राज्य में है ये सेवा
आखिरकार आप जान चुके होंगे की 112 number kiska hai तो आपको फिर से याद दिला दे यह एक इमरजेंसी सेवा है जिसका इस्तेमाल आप पुलिस को , एम्बुलेंस को , या फिर कहीं आग लग जाने पर मदद ले सकते है | तो आपको यह जानकरी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करे और उन्हें भी इस सेवा का सही इस्तेमाल के बारे में बताये ताकि वो भी जब किसी समस्या में पड़े तो मदद ले सके |