अगर आप सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते है तो अक्सर अपने देखा होगा की 1k ,2k ,3k लिखा और किसी videos में 1M ,2M 3M लिखा दिखाई देता होगा ऐसे में आप नहीं समझ पाते आखिर इसका मतलब क्या होता है क्युकी सबको इसकी value नहीं पता होती तो ऐसे में आपके मन में सवाल उठता होगा आखिर इसका value क्या होगी तो आज के इस पोस्ट में 1k means in hindi आपको इसी के बारे में बतायेगे |
Table of Contents
1K और 1M में क्या हैं ?
आप अक्सर इन्टरनेट पर देखे होंगे की किसी videos को कितने लोगो ने देखा है लेकिन उस नंबर के साथ k और M भी लिखा होता है जो की किसी videos के व्यूज लाइक्स और कमेंट को शोर्ट रूप में दिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं1k means in hindi क्या होता है
जिस तरह से हम अपने काम को शोर्ट रूप में करना पसंद करते है ठीक उसी तरह सोशल साइट्स फेसबुक ,instagram ,twitter और youtube में शोर्ट रूप में K और M का इस्तेमाल करता है ताकि लोगो को आसानी से समझ सके
लेकिन आप इसकी वैल्यू तभी समझ सकते हैं जब हमें इसके मतलब कितना होता है इसकी जानकारी हो क्युकी सभी को इसके बारे में नहीं पता होता तो अगर आपको भी नहीं पता है तो इसमें घबराने की बात नहीं आपको कुछ देर में इसके बारे में जानकारी हो जाएगी आखिर आप आये भी है इसी के बारे में जानने |
1k means in hindi
अक्सर अपने फेसबुक या youtube पर “K ” letter का इस्तेमाल नंबर के साथ होते देखा होगा जैसे 1 k ,2k ,3k तो आपके मन में ये सवाल उठता होगा आखिर इसका मतलब क्या हुआ |
अगर अपने देखा होगा की केमिस्ट्री में K का मतलब पोटैशियम के रूप में करते है और फिजिक्स में K का मतलब केल्विन होता है |
लेकिन सोशल साइट्स में K का अर्थ कुछ अलग होता है क्युकी इसका रिलेशन मैथ से है
दरअसल K kilo को दर्शाने के लिए इस्तेमाल होगा है जिसका ग्रीक भाषा में 1000 होता है
जैसे हम k =1000 ग्राम
k =1000 मीटर
ठीक उसी तरह से सोशल साइट्स पर भी k का इस्तेमाल 1000 के रूप में किया जाता है यानि की मतलब की नंबर के पीछे k लिखा हो तो उसका मतलब उतने हजार होता है जैसे 1k means in hindi क्या होता है
1k =1000
2k =2000 ,
3k =3000
10k =10000 |
1m means in hindi
इन्टरनेट पर जिस तरह से 1 हजार को दर्शाने को लिए k का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह से 10 लाख को दर्शाने के लिए 1 M का इतेमाल किया जाता हैं |
M का अर्थ million होता है और मैथ की भाषा मिलियन का मतलब 10 लाख होता है इस तरह से 10 लाख को दर्शाने को 1 M को उपयोग होता है | 1k means in hindi क्या होता है
तो इस तरह अगर किसी youtube चैनल पर 1.5 mसब्सक्राइबर लिखा है इसका मतलब 15 लाख सब्सक्राइबर होगा ठीक इस तरह फेसबुक पर 1m लाइक्स लिखा होतो तो इसका मतलब 10 लाख लाइक्स होगा |
1M = 10 लाख
10 M= 1 करोड़
100 M= 10 करोड़
1k और 1m में क्या अंतर हैं ?
1 k का इस्तेमाल हजार को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है लेकिन 1 m का इस्तेमाल 10 लाख प्रदर्शित करने के लिए होता हैं
तो आप समझ चुके होगे की 1k और 1 m की value कितनी होती हैं अब आपको थोडा example देकर समझाते है –
1 K = 1000 , 1000 likes ,1000 followers ,1000 views ,1000 subscriber ,1000 comment के रूप में करते हैं |
1 M = 10,00000 , 10,00000 likes ,10,00000 followers , 10,00000 views ,10,00000 subscriber ,10,00000 comment .
K और M का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं ?
अक्सर लोग शॉर्टकट को ज्यादा पसंद करते हैं जिस वजह से 1 k और 1 m को इस्तेमाल किया जाता है जिससे समय और जगह की बचत होती है और पढ़ने में भी आसानी होती हैं | 1k means in hindi क्या होता है
सोशल मीडिया पर इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्युकी लाइक्स ,कमेट ,व्यूज ,को दिखाने के लिए जरूरत पड़ती है लेकिन जब नंबर हजारो और लाखो में पहुच जाये तो 0 की संख्या अधिक हो जाती है जिससे उसके पढने में आसानी हो
जिस वजह से k और m का इस्तेमाल किया जाता है जिससे उसे लिखने में और पढने में कम समय लगे जिस वजह से k और m का उपयोग किया जाता हैं जिससे की जल्दी लिख जाता है और पढने में आसानी होती हैं |
आज के समय में इसका इस्तेमाल लोग अपने चैटिंग के दौरान भी करने लगे हैं जिससे लिखने और अगले को पढने में आसानी हो सके |
इसे भी पढ़े –
1 M में कितना होता है ?
BDO क्या हैं ? BDO Officer कैसे बने ?
conclusion
तो हम उम्मीद करते है आप समझ चुके होंगे की 1k means in hindi क्या होता है और आपको इसका मतलब समझने में आगे कोइ समस्या नहीं आयेगी अगर आपको पोस्ट पसंद आयो तो शेयर करना न भूले मिलते है ऐसे ही एक और knowledge के साथ तब तक के लिए आप हमारे ब्लॉग के और पोस्ट को पढ़ सकते हैं |