आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की airtel ka malik kaun hai और इस कंपनी की शुरुआत कब और किस देश में हुए ?क्युकी आज के समय में knowledge रखना बहुत ही जरूरी चीज़ है क्या पता कब कौन क्या पूछ ले क्युकी कभी कभी छोटी चीज़े लोगो को नहीं पता होती है जिस वजह से आपके यार दोस्त बोलते है इतनी छोटी चीज़ नहीं पता तो आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है और कभी कभी आप किसी comptative exam में भी इस तरह के सवाल आ जाते है तो चलिए जानते है बिना किसी देरी के की airtel ka malik kaun hai ?
एयरटेल क्या है ?
अगर आपको याद होगा हमने आपको बताया था Airtel Ka Number Kaise Nikale के बारे में, परंतु एयरटेल भारत की सबसे बड़ी दूर संचार कंपनी में आती है जो की भारत में अपनी सेवा प्रदान करती हैं | एयरटेल पुरे देश में voice call ,internet ,dth जैसे सेवाएँ प्रदान करती हैं जो की इस इडस्ट्रीज में दूसरे नंबर पर आती है और पहले नंबर पर इनके compitatior जिओ आता है जो की कुछ सालो में में अपनी फ्री और अच्छी सेवा के चलते ही अन्य सर्विस प्रोवाइडर को पछाड़ कर पहली पोजीशन हासिल की है शायद ही कोई कमपनी इतनी जल्दी इतनी ऊंचाई हासिल की हो |
जब भारत देश में पहली बार मोबाइल आया था तो अनेक विदेशी कंपनी ने अपना रंग जमाया था उसी समय भारत से एयरटेल कंपनी की शुरुआत हुए थी तब से लेकर ये कंपनी अपनी सेवाओं को अपने देश में देते चली आ रही है और इसके कस्टमर की बात करे तो वो भी काफी ज्यादा हैं |
एयरटेल कंपनी में उपभोक्ता
अगर बात की जाये इस कंपनी के कस्टमर की तो आज के समय में काफी ज्यादा है क्युकी जिओ से कंपनी के होते हुए भी यह कंपनी आज दूसरे नंबर पर है तो समझ सकते है ये कितनी पुरानी होने के साथ साथ कितनी अच्छी सर्विस देती हैं अगर बात की जाये इसके उपभोक्ता की तो इस समय 450 मिलियन के पास हैं |
एयरटेल कंपनी का मालिक कौन हैं ?
एयरटेल कंपनी के मालिक की बात की जाएं तो इनका नाम सुनील भारती मित्तल है जिन्होंने इस कंपनी की नींव 7 जुलाई 1995 को रखा गया था | उसी के बाद से इस कंपनी के उपभोक्ता की संख्या बढ़ती गयी और आज भारत ही नहीं पुरे विश्व की दूसरी बड़ी कंपनी बन गयी अन्य कंपनी भी इस कंपनी में शामिल हो रही हैं | वोडाफोन और सिंगटैल जैसे कंपनी भी इस कंपनी में में आंशिक भागीदारी हैं |
इस तरह से एयरटेल कंपनी आज अपने हौसले और मेहनत की वजह से आज इस मुकाम पर हैं | और इसका क्रेडिट इस कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल जी को जाता हैं | airtel ka malik kaun hai आप आप जान चुके है अब जानते है इसके शुरुआत कहा और कब हुई |
एयरटेल कंपनी किस देश की कंपनी है ?
एयरटेल कंपनी भारत देश की ही कंपनी है जिसको भारतीय एयरटेल के नाम से भी जाना जाता हैं भारत में प्रसिद्ध होने के साथ साथ विदेशो में भी यह कंपनी अपनी सर्विस देती हैं अगर बात करे तो यह कंपनी भारत सहित अन्य 18 देशो में अपनी सेवाय देती है | तो कुछ इस तरह से इस भारत देश की कंपनी ने विदेशो में भी अपना सर्विस की वजह से एक ब्रांड कंपनी बन चुकी हैं |
एयरटेल कंपनी की शुरुआत कैसे हुई ?
एयरटेल कंपनी की शुरुआत उसके मालिक सुनील भारती मित्तल जी ने भारत देश में ही किया था और सबसे पहले इसकी सेवा दिल्ली में ही प्रदान की गयी थी और आज विश्व में अपना छाप बना राखी हैं और आगे भी यह अपनी सर्विस को बेहतर बनती रहेगी और अपने यूजर की संख्या को बढाती रहेगी | इस कम्पनी में अभी 20 हजार के लगभग कर्मचारी काम करते हैं | airtel ka malik kaun hai ये भी जान चुके होंगे |
एयरटेल ने अपनी 4g सेवा से अपने यूजर को काफी संतुस्ट किया है और जल्दी ही 5 g भी लाएगी | । एयरटेल कम्पनी को 2014 में मिलवर्ड ब्राउन और डब्ल्यूपीपी पीएलसी की तरफ से पहली बार ब्रांडज रैंकिंग में भारत का दूसरा ब्रांड का अवार्ड मिला था |
एयरटेल कंपनी में जॉब कैसे पाए ?
इस कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको vacancy निकलने पर फॉर्म भरना होता है और आप इसकी official साइट्स देख सकते है और अपनी योग्यता के अनुसार जॉब कर सकते हैं |
VDO क्या है ?VDO ऑफिसर कैसे बने ?
Conclusion
तो उम्मीद करते है airtel ka malik kaun hai जान चुके है और इस कंपनी की शुरुआत कब और किसने की और इसकी शुरुआत कहा हुए ये भी आप जान चुके होंगे तो उम्मीद करते है आपको जानकारी अच्छी लगी अगर पसंद आयी हो तो दोस्तों के शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी पता लग सके की airtel ka malik kaun hai है और कैसे उन्होंने इस कंपनी को भारत ही नहीं विश्व में भी एक अच्छा अस्थान तक पहुंचाया है |