आप पहली बार कोई चीज़ करते है तो उसके बारे में जानकारी कम होती है की atm se paise kaise nikaleजिस वजह से आपको डर लगता है की कहीं कोई दिक्कत न हो जाये तो अगर आप जानना चाहते है की atm se paise kaise nikale तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े जहाँ आपको स्टेप by स्टेप पैसे निकालना बताएंगे |
Table of Contents
एटीएम कार्ड क्या है ?
किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के बाद आपको बैंक एक कार्ड देती है जो की आपके होम अड्रेस पर डाक द्वारा एक लिफाफा आता है जिसके एक कार्ड होता है व् एक कागज के अंदर 6 अंको का पिन होता है और उस कार्ड को ही ATM Card कहते है |
उस कार्ड में आपको 16 अंको का एक नंबर मिल जायेगा जिसे एटीएम नंबर कहते है व् उस कार्ड को कब तक इस्तेमाल कर सकते है इसकी भी तारीख लिखी होती है जिससे EXPIRY Date कहते है | कार्ड के पीछे काली पट्टी के पास एक 3 अंको का नंबर होता है जिससे CVV नंबर कहते है | इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करते समय करते है |
एटीएम कार्ड का इस्तेमाल क्यों होता है ?
आज के समय में जब पैसे भेजने और निकालने के लिए बैंको की मदद से काफी आसान हो गया है क्युकी बैंको की तरफ से एटीएम की सेवा दी जाती है जिससे आप महज कुछ मिनटों में पैसे निकल सकते है लेकिन बहुत से लोगो को नहीं पता होता है की आखिरकार atm se paise kaise nikale विस्तार से जानते है |
पहले के समय में पैसे निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता था और घंटो लाइन में लगना पड़ता था जिससे आपका काफी समय बर्बाद हो जाता था लेकिन आज के समय में पैसे निकालने के लिए बैंक द्वारा एक कार्ड दिया जाता है जिसे एटीएम कार्ड कहते है | जब आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाते है तो आपको उस बैंक की तरह से एटीएम कार्ड दिया जाता है
जो के आपके पते पर डाक सेवा द्वारा आता है जिसके बाद आप भी इस एटीएम सेवा का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन अधूरी जानकारी की वजह से आप को थोड़ा भय लगता है कही पैसे इधर उधर ना हो जाये लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है आप आसानी से एटीएम का इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते है जिसके लिए आपको एटीएम मशीन के पास जाना होता है और वहां पर एटीएम लगा कर अपना 4 अंको का पिन डाल के आसानी से पैसे निकल जाते है तो चलिए विस्तार से जानते है की एटीएम से पैंसे कैसे निकाले |
ATM Full Form
एटीएम कार्ड से पैसे निकालने से पहले जान लेते है की एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है | क्युकी बहुत से लोगों को इसके बारे में भी जानकरी नहीं होती है |
ATM Full Form – Automated Teller Machine होता है | जिसका इस्तेमाल आप एटीएम मशीन में कहीं भी आसानी से करते है |
ATM से पैसे कैसे निकाले (ATM Se Paise Kaise Nikale)
स्टेप -1
एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको अपना एटीएम कार्ड लेकर सर्वप्रथम एटीएम मशीन के पास जाना है लेकिन एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम के साथ एक 4 अंको का पिन होता है जिसको आपको याद रखना होता है |
कुछ बैंक में आपको एटीएम के साथ पिन दिया जाता है लेकिन कुछ बैंको में पिन को बनाना पड़ता है अगर आप पिन बनाना सीखना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके सीख सकते है |
स्टेप -2
अब एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डाले जहाँ पर आपको कार्ड डालने की जगह दिखेगी आपको ध्यान देना है की एटीएम कार्ड में जो चिप लगी होती है वह ऊपर की तरफ होना आवश्यक है |
बहुत से एटीएम मशीन में कार्ड लगाने के बाद तुरंत निकल जाता है लेकिन बहुत से एटीएम में कार्ड डालने के बाद जब तक आपका पैसा नहीं निकल जाता तब तक एटीएम कार्ड उसी में लगा रहता है |
स्टेप -3
एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद आपको 4 अंको का पिन एंटर करना होता है जो की आपको बैंक के द्वारा दिया जाता है या आपको नया पिन बनाना होता है | जो की आप अगर पहली बार एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में लगाएंगे तो आपको pin generation पर क्लिक करके बनाना होता है |
स्टेप -4
एटीएम कार्ड लगा के जैसे ही पिन एंटर करेंगे आपको काफी विकल्प नजर आएंगे जहाँ पर आपको withdrawl का option पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कितना पैसा निकलना है उसका amount दर्ज करना है जिसके बाद एंटर करना है |
स्टेप – 5
उसके 10 sec बाद आपका cash निकलेगा और उसके बाद अपना एटीएम कार्ड भी निकालना न भूले और एटीएम मशीन से बाहर निकलने से पहले एक बार cancel बटन जरूर दबा दे | जिससे की कोई भी गलत इस्तेमाल न कर सके |
SBI ATM Se Paise Kaise Nikale –
अगर आप SBI एटीएम का इस्तेमाल करते है और SBIएटीएम से पैसे कैसे निकल सकते है इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे वीडियो देख सकते है –
BOB ATM Se Paise Kaise Nikale –
अगर आप BOB ATM का इस्तेमाल करते है और BOB ATM से पैसे कैसे निकल सकते है इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे वीडियो देख सकते है –
BOI ATM Se Paise Kaise Nikale –
अगर आप BOI ATMका इस्तेमाल करते है और BOI एटीएम से पैसे कैसे निकल सकते है इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे वीडियो देख सकते है –
HDFC ATM Se Paise Kaise Nikale –
अगर आप HDFC ATMका इस्तेमाल करते है और HDFC एटीएम से पैसे कैसे निकल सकते है इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे वीडियो देख सकते है –
PNB ATM Se Paise Kaise Nikale –
अगर आप PNB ATM का इस्तेमाल करते है और PNB ATM से पैसे कैसे निकल सकते है इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे वीडियो देख सकते है –
IOB ATM Se Paise Kaise Nikale –
अगर आप IOB ATM का इस्तेमाल करते है और IOB एटीएम से पैसे कैसे निकल सकते है इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे वीडियो देख सकते है –
Tumruka Ji Kaun Hai | तुमरुका जी कौन थे |