Table of Contents
BFF क्या है ?
bff ka matlab – BFF क्या है ?-एक प्रकार का शार्ट रूप है जिसका प्रायः उपयोग आप सोशल मीडिया या किसी टीवी शो में देखे होंगे क्युकी आज के इस आधुनिक दौर में या इंटरनेट के इस दौर में लोगो काफी बड़े शब्दों को एक छोटे अकार में लिखना और पढ़ना पसंद करते है जिससे उनके समय की बचत हो सके लोग उस शब्द को आसानी से समझ सके जिस वजह से बहुत से words का shortly रूप में लिखते है
जो की आज के इस सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ,whatsapp ,instagram आदि जगह लोग चैटिंग के दौरान या फिर कमेंट करते समय किसी भी बहुत बड़े शब्द का shorts लिखना पसंद करते है और यह आज के समय में एक ट्रेंड बन गया है जैसे उदाहरण के लिए लोग – good morning की जगह इसका शार्ट रूप में GM- लिखते है ऐसे ही बहुत से शब्द है जो की short रूप में लिखे जाते है
तो इस तरह अपने भी एक शब्द अपने सुना होगा BFF तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में आपको बतायेगे की bff ka matlab – bff full form -bff शब्द का प्रयोग कहाँ करते है तो चलिए जानते है विस्तार से –
bff ka matlab
bff एक अंग्रेजी भाषा का शार्ट रूप है जिसका उपयोग अधिकतर सोशल मीडिया जैसे साइट्स पर किया जाता है bff ka matlab जानने से पहले आखिर कर इसका फुल फॉर्म क्या होता है ये जानना आवश्यक है –
BFF Full Form- Best Friends Forever होता है | तो इस शब्द का विस्तार रूप यानि की फुल फॉर्म आप जान चुके है अब जानते है आखिरकार इसका हिंदी में क्या मतलब होता है और इस शब्द का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है |
BFF Full Form In Hindi
हर किसी के स्कूल लाइफ में या कॉलेज लाइफ में बहुत से दोस्त बनते है लेकिन जैसे जैसे आप अपने जिंदगी में आगे बढ़ने लगते है वैसे बहुत से दोस्त अपने बिछड़ जाते है और कुछ को तो आप समय के साथ भूल जाते है लेकिन इसी में कुछ ऐसे भी दोस्त होते है जिनसे आपकी मित्र गहरी हो जाती है और आपके और उनके बीच गहरी दोस्ती हो जाती है |
जिससे आप अपनी हर बाते शेयर करते है और आपके हर सुख – दुःख में हमेश एक सच्चे दोस्त की तरह खड़े रहते है तो इस तरह से अगर आपका कोई दोस्त है तो उससे BFF-( Best Friends Forever) कहते है -meaning of bff in हिंदी – में ( हमेशा के लिए अच्छा दोस्त ) होता है |
BFF Full Form In English
B -Best
F – Friend’s
F – Forever
bff meaning in hindi
B – खास
F – दोस्त
F – हमेशा के लिए
BFF का इस्तेमाल कहाँ करते है ?
इस शब्द का इस्तेमाल आप सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों से बात करते समय या फिर अपने दोस्त के साथ कही घूमने गए हो और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हो तो captions में इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते है |
या फिर अगर आप फेसबुक,whatsapp ,instagram पर अपने दोस्तों के फोटो के साथ स्टोरी शेयर कर रहे हो तो इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते है यानि की अपने खास दोस्तों के लिए इस word का इस्तेमाल आप कर सकते है |
BFF का इतिहास –
BFF का इतिहास के बात करे तो इस शब्द की उत्त्पत्ति सन १९९६ को मानी जाती है लेकिन इसको Oxford अमेरिकन dictionary में 16 September 2010 को शामिल किया गया जिसके बाद से इस शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर देखा जाने लगा |
इसका इस्तेमाल महिला भी अपने खास दोस्त के लिए कर सकते है और तो आज के समय में बहुत से stickers और emojis भी आपको देखते को मिल जायेगे |
BFF के अन्य फुल फॉर्म क्या होते है ?
हालाँकि BFF शब्द का इस्तेमाल खास दोस्तों के लिए ही सोशल मीडिया पर किया जाता है लेकिन इसके अन्य फुल फॉर्म भी होते है –
Best female friends
Bicycles film festivals
British force foundations
Boy Friend forever
Be Faithful Forever
Best Feline Friends
BFF से जुड़े कुछ सवाल –
BFF का फुल फॉर्म इंग्लिश में क्या होता है ?
BFF का फुल फॉर्म इंग्लिश में Best friend forever होता है |
BFF का इस्तेमाल कहाँ होता है ?
BFF का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर अधिक देखने को मिलता है यानि की किसी से चैटिंग के दौरान या फिर comment करते समय इस शब्द का इस्तेमाल करते है |
BFF को शब्दकोश में कब जोड़ा गया ?
BFF को अमेरिकन शब्दकोश में 16 सितम्बर 2010 को जोड़ा गया |
इसका एक गाना बहुत प्रसिद्ध है –
BFF का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है ?
BFF का फुल फॉर्म हिंदी में – हमेशा के लिए खास दोस्त होता है |
इसे भी पढ़े –
लड़की को इम्प्रेस करने वाले शब्द कौन से है ?