आपने सोशल मीडिया या टेलीविज़न पर ब्रांड एम्बेसडर का नाम जरूर सुने होंगे या फिर आप न्यूज़ पेपर पर ब्रांड एम्बेसडर या अपने सिटी में बिल बोर्ड पर किसी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर के नाम जरूर ही पढ़े होंगे तो आज के इस लेख में हम Brand Ambassadors क्या होता है ? और brand ambassador meaning in hindi क्या इसी के बारे में आपको बतायेगे |
Brand Ambassadors क्या होता है ?
Brand Ambassadors क्या होता है ? एक ऐसा व्यक्ति होता है जो की काफी प्रसिद्ध होता है यानि की उस व्यक्ति को काफी लोग पहचानते हो जैसे की प्रसिद्ध क्रिकेटर , एक्टर , यूटूबर , या प्रसिद्ध नेता हो वो व्यक्ति ब्रांड एम्बेसडर बन सकता है |
आज के इस कॉम्पिटशन के दौर में सभी कंपनी अपने सेल बढ़ाने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को चुनती है जिसकी following ज्यादा हो और उस व्यक्ति की बातो को लोग ध्यान से सुनते हो और उनकी बातो को मानते हो ताकि लोगो को उस कंपनी के प्रोडक्ट पर विश्वास हो और उस कंपनी के प्रोडक्ट की सेल्स में बढ़ोतरी हो |
तो कुछ इस तरह से कम्पनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ऐसे व्यक्ति को चुनती है जिससे customer और कंपनी के products के बीच एक अच्छा सम्बद्ध बनता है जिससे उस कंपनी के सेल्स बढ़ाने में ब्रांड एम्बेसडर का बहुत योगदान रहता है | तो चलिए जानते है की आखिरकार brand ambassador meaning in hindi क्या होता है |
brand ambassador meaning in hindi
ब्रांड एम्बेसडर एक अंग्रेजी शब्द है जिसका इस्तेमाल कंपनी करती है लेकिन शायद कंपनी को भी नहीं पता हो की आखिरकार ब्रांड अम्बैसडर का हिंदी में क्या मतलब होता है तो आपको बतादे brand ambassador शब्द कंपनी अपने ऐसे व्यक्ति को कहती है जो उस कंपनी के प्रोडक्ट के सेल को बढ़ाने के लिए लोगो को उस प्रोडक्ट की खासियत बताते है ऐसे लोग को उस कंपनी का brand एम्बेसडर कहा जाता है | तो चलिए जानते है brand ambassador meaning in hindi क्या होती है |
ब्रांड एम्बेसडर को हिंदी में ” ट्रेडमार्क राजदूत ” कहा जाता है |
brand ambassador meaning in hindi – ट्रेडमार्क राजदूत “ होता है |
ब्रांड एम्बेसडर का अर्थ क्या होता है ?
ब्रांड एम्बेसडर का अर्थ ट्रेडमार्क राजदूत होता है | किसी कंपनी में ऐसे व्यक्ति को चुना जाता है जो उस कंपनी के प्रोडक्ट को या ब्रांड को किसी भी माध्यम से लोगो को जागरूक करता है मतलब की लोगो को उस कम्पनी के बारे में बताता है जिससे उस कम्पनी के सेल में बढ़ोतरी होती है | तो ऐसे व्यक्ति को उस कम्पनी का ब्रांड एम्बेसडर कहा जाता है |
ब्रांड एम्बेसडर क्यों बनाया जाते है ?
- किसी भी कंपनी को अपने सेल्स बढ़ाने के लिए एक प्रसिद्ध चेहरा चुनना होता है जो की काफी प्रसिद्ध हो जिसके लाखो में जानने वाले हो ऐसे व्यक्ति को उस कंपनी ब्रांड एम्बेसडर कहा जाता है |
- ब्रांड एम्बेसडर बनाने से उस कंपनी को एक पॉपुलर चेहरा मिल जाता से जिससे कम्पनी अपने प्रचार के दौरान उसके चेहरे का इस्तेमाल करती है |
- ब्रांड एम्बेसडर बनाने से उस व्यक्ति की प्रसिद्धि का फायदा होता है जिससे उस कम्पनी की सेल और कस्टमर में वृद्धि होती है |
- ब्रांड एम्बेसडर बनाने से लोगो को उस कंपनी के प्रोडक्ट पर एक भरोसा बनता है जिससे कंपनी को सेल में काफी फायदा होता है |
- ब्रांड एम्बेसडर चुनने से customer और company के बीच एक अच्छा सम्बन्ध बनता है |
- आज के समय में बड़ी से बड़ी company एक ब्रांड एम्बेसडर जरूर चुनती है क्युकी इस competition के दौर में बहुत से कम्पनी है जो अपने सेल को बढ़ाने के लिए काफी प्रचार व प्रसार करती है लेकिन अगर आप एक ब्रांड एम्बेसडर चुन लेते है तो आपको प्रचार करने में आसानी हो जाती है और कुछ ही सेकंड में लाखो customer तक पहुंच सकते है |
ब्रांड एम्बेसडर की सैलरी क्या होती है ?
किसी भी ब्रांड एम्बेसडर की सैलरी कोई फिक्स नहीं होती है क्युकी सभी कंपनी की सैलरी अलग अलग हो सकती है जो की उस कंपनी पर और ब्रांड एम्बेसडर के ऊपर निर्भर होती है की वह कितना पॉपुलर व प्रसिद्ध है
वैसे आमतौर पर एक ब्रांड एम्बेसडर के सैलरी 1.50 लाख से लेकर 5 लाख तक होती है लेकिन जब कोई एक्टर या क्रिकेटर ब्रांड एम्बेसडर बनते है तो इनकी सैलरी 10 करोड़ तक हो सकती है | तो इस तरह से brand ambassador meaning in hindi की जानकारी होना जरूरी है
ब्रांड एम्बेसडर कैसे बनाया जाता है ?
कोई कंपनी अपने ब्रांड के लिए ब्रांड एम्बेसडर चुनती है तो निम्न बातो का ध्यान देती है –
- ब्रांड एम्बेसडर के लिए एक ऐसा चेहरा चुनती है जो की काफी प्रसिद्ध हो और उसको लाखो में जानने वाले हो |
- क्या वह व्यक्ति उस company से जुड़ कर उसके फायदे के लिए अपना क्या योगदान दे सकता है |
- वह व्यक्ति उस कंपनी के customers बढ़ाने में सक्षम हो |
- वह व्यक्ति ब्रांड को सकारात्मक दिशा में ले जा सके |
- वह व्यक्ति कंपनी के प्रमुख समय में जैसे मीटिंग , कार्यक्रम और लांच के समय प्रतिनिधित्व कर सके |
ब्रांड एम्बेसडर की क्या जिम्मेदारी होती है ?
- बिक्री का लक्ष्य
- उत्पाद की जांच
- प्रतिनिधित्व
- विश्वास
बिक्री का लक्ष्य –
एक कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर के जिम्मेदारी होती है की उस कंपनी के बिक्री लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उसकी सेल बढ़ाने के लिए उसे ध्यान देना पड़ता है जिससे कंपनी अपना टारगेट तक पहुंच सके | जिसके लिए उससे बहुत से कार्यक्रम में भाग लेकर उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगो को जागरूक करना पड़ता है |
उत्पाद की जांच –
एक ब्रांड एम्बेसडर की जिम्मेदारी होती है उस उत्पाद की जाँच समय समय पर करता रहे ताकि उसके सेल डाउन न होने पाए और उस उत्पाद की कमी को दूर कर सके जिससे लोगो को उस प्रोडक्ट पर विश्वास बना रहे |
प्रतिनिधित्व –
एक ब्रांड एम्बेसडर की जिम्मेदारी होती है की उस कंपनी के प्रोग्राम और लांच में उसका प्रतिनिधित्व करे और लोगो तक उस प्रोडक्ट के बारे में बताये |
विश्वास –
एक ब्रांड एम्बेसडर की जिम्मेदारी होती है की लोगो को उस प्रोडक्ट पर विश्वास हो जिससे मार्किट में एक अच्छा संकेत जाये जिससे प्रोडक्ट के सेल में बढ़ोतरी हो |
कुछ कंपनी के नाम और उसके ब्रांड एम्बेसडर
कंपनी के नाम | ब्रांड एम्बेसडर |
Google Duo | Virat Kohli |
(Alexa) Amazon | Amitabh Bachchan |
Myntra | Virat Kohli, Anushka Sharma |
Dream 11 , Cars24, RedBus | M.S. Dhoni |
Tata Power | Shardul Thakur |
Arogya Setu App | Ajay Devgan |
Fino Payment Bank | Pankaj Tripathi |
Pepsi and Bharat pay | Salman Khan |
Vistara | Deepika Padukon |
तो उम्मीद करते है की आपको ब्रांड एम्बेसडर क्या है और brand ambassador meaning in hindi क्या होता है इसकी बारे में आप जान चुके है अगर कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है और अपने दोस्तो के साथ इस लेख को शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी इस बात की जानकारी हो सके और उनकी भी मदद हो सके |
इसे भी पढ़े –
आज भारतीय टीम का कौन सा मैच है ?
सीसीसी क्या होता है इसके करने के फायदे ?
लड़की को इम्प्रेस करने वाले words ?