CCC Kya Hota Hai – CCC Full Form – फायदे व फीस कितनी है ?

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है aaosikheindia पर और मैं हूं वैभव श्रीवास्तव आज आपको कंप्यूटर के सबसे बेसिक कोर्स के बारे में बताते हैं जिसका कोर्स का नाम है CCC | आज के समय में आप चाहे सरकारी जॉब में जाना चाहते हो या प्राइवेट जॉब आपको कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है ऐसे में यह कोर्स करना काफी महत्वपूर्ण है तो आज हम जानेगे की ,

CCC का फुल फॉर्म व ccc kya hota hai और इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको देते हैं। CCC का नाम तो लगभग हर कोई सुना होगा और बहुत से लोग इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे तो आइए आज जानते हैं ccc से जुड़ी हर जानकारी और आपको बताते हैं की यह खास क्यों है और ccc kya hota hai ,इसको करने से क्या फायदे हैं।

सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट करें CCCOnlineTyari.com से! 👉

 ccc test

CCC full form क्या है?

CCC का फुल फॉर्म  course on Computer Concept है अगर हिंदी में बात की जाए तो सीधे भाषा में इसका मतलब कंप्यूटर से जुड़े बेसिक जानकारी।

 

CCC Kya Hota Hai 
CCC Kya Hota Hai

ccc kya hota hai

CCC कंप्यूटर का एक ऐसा कोर्स होता है जिसकी वजह से आप कंप्यूटर से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं और एक आसान तरीके से कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपको गवर्नमेंट सर्विस के लिए भी मान्य होगा वह अन्य कंप्यूटर से संबंधित नौकरियों के लिए भी मान्य होता हैजिसमे आपको CCC की सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।

यह एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स होता है जो कि Nielit (National Institute Of Electronic & Information Technology)  के द्वारा कराया  जाता है जिसमें यह सरकार की तरफ से होने वाली भर्ती में आपको जरूरत पड़ती है जिसे करने पर आपको कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक चीजें पता हो जाती हैं और आप नौकरी के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

CCC क्यों करें ?

CCC करने से बहुत सारे फायदे हैं जैसे यदि आप ट्रिपल सी करते हैं तो आपको कंप्यूटर से संबंधित हर प्रकार की नॉलेज बेसिक चीजें पता हो जाएंगी जिससे आप कहीं पर भी कंप्यूटर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं जैसे कंप्यूटर चलाना ,टाइपिंग करना ,इंटरनेट का इस्तेमाल करना ,डाटा बनाना ,और भी  कंप्यूटर से जुड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बारे में पता होना यह सब सारी चीजें आपको पता हो जाएंगी और आप आसानी से नौकरी या बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

CCC की फीस कितनी होती है?

CCC की फीस के बारे में बात की जाए तो यह 1500 से 3500 रूपए के बीच होती है अब यहां डिपेंड करता है कि जिस भी इंस्टिट्यूट में आप पढ़ते हैं वह किस तरीके से फीस ली जाती है हर जगह अलग अलग तरीकों से ट्रिपल सी की फीस ली जाती है और उसकी तैयारी कराई जाती है लेकिन 3500 रूपए से ज्यादा फीस किसी भी इंस्टिट्यूट में नहीं होती है तो आप आराम से कम पैसों में ट्रिपल सी की तैयारी कर सकते हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। और अपने भविष्य को बना सकते है |

Ccc में कितना समय लगता है?

CCC में वैसे तो या कोर्स पूरे 80 घंटे का होता है जिसमें 25 घंटे Theory की पढ़ाई होती है जैसे की जो भी चीजें लिखने वाली होती है उसे आप 25 घंटे में करते हैं और 50 घंटे प्रैक्टिकल का होता है इसमें आप बेसिक फंडामेंटल से लेकर के सारी चीजें आपको पढ़ाई जाती हैं लेकिन Nielit के अनुसार यह 80 घंटे में आपका ट्रिपल सी हो सकता है

लेकिन यह इंस्टिट्यूट में आराम से आप तीन से चार महीनों में ट्रिपल सी की तैयारी कर सकते हैं और अच्छे से पास हो सकते हैं और आपको काफी ज्यादा नॉलेज भी प्राप्त हो जाएगी। इंस्टिट्यूट में आपको यह 1 दिन थेवरी होती है तो 2 दिन प्रैक्टिकल होता है जिससे बहुत ही आसान तरीकों से आप 90 से 120 दिनों में आप ट्रिपल सी की तैयारी कर सकते हैं और आसानी से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

CCC में कैसे online फीस कितनी होती है?

CCC की ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको Nielit की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर ट्रिपल सी के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद फिर एप्लीकेशन फॉर्म पर जाना है और वहां पर आपको पर्सनल डिटेल भरने के बाद आपको उसमें आपके एड्रेस अंगूठे का निशान 50 केवी की फोटो की फाइल यह सब करने के बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन में जाना होता है।

वहां पर आपके लिए ऑनलाइन पेमेंट के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग तो जैसा भी आप करना चाहते हैं आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं आपको केवल ₹590 का ट्रांजैक्शन करना होता है ₹590 का ट्रांजैक्शन होने के बाद आपका CCC का फॉर्म फिल हो जाता है उसके बाद आप के 2 महीने बाद CCC के एग्जाम देने होते हैं। ccc kya hota hai  समझ चुके होंगे | 

इसे भी पढ़े ?

CCC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे ? 

CCC Syllabus Details

.
CCC के सिलेबस की बात करें तो इसमें कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक सारी चीजें रहती हैं से आप आसानी से तैयार कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से चैप्टर होते हैं, ccc kya hota hai

वैसे तो पहले इसमें सात या आठ चैप्टर होते थे लेकिन 2018 से इसमें दो तीन चैप्टर एक्स्ट्रा हो गए हैं जिससे ट्रिपल सी थोड़ा सा जो सरल था वह हल्का सा कठिन हो गया है तो आइए जानते हैं की CCC के कौन-कौन से सिलेबस हैं जो आपको तैयार करना होता है।

1:-Introduction to computer
2:-Introduction to operating system
3:-Word processing
4:-Spreadsheet
5:-Presentation
6:-Introduction to internet and www
7:-Email social networking and e-governance services
8:-Digital financial tools and applications
9:-Overview of future skills and cyber security

इन सभी 9 पाठ के अलावा भी दो ऐसे सिलेबस आए हुए हैं जोकि CCC करने के लिए जरूरी है जिसमें आपको प्रैक्टिकल की पढ़ाई कराई जाएगी।

1:- Free open source Ubuntu.
2:- Libra Office.

इन दोनों लेशन का प्रयोग प्रैक्टिकल के दौरान किया जाता है यह CCC के परीक्षा में भी आ सकता है और नहीं भी आ सकता है लेकिन ज्यादातर मौका होते हैं की यह परीक्षा में जरूर आ सकता है।

Conclusion 

आपको यह जानकारी पसंद आई होगी  ccc kya hota hai पसंद आई हो तो लोगों में इस को शेयर करिए और नीचे कमेंट करके बताइए आपका जानकारी कैसे लगी तो मिलते हैं ऐसे ही बढ़िया से आर्टिकल में,

धन्यवाद।

O Level Courses क्या है इसके करने  के 5 फायदे ?

PGDCA कोर्स क्या है ?

Spread the love