Table of Contents
Digi locker क्या है?
Digi locker के फायदे
- डिजी लॉकर की सहायता से आप यदि कहीं सफर करते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट लेकर के चलने की जरूरत नहीं है इसमें आप अपना आधार लॉगइन कर लेंगे तो उसकी सहायता से आप के जितने भी डाक्यूमेंट्स आधार से जुड़े होंगे वह सभी डाक्यूमेंट्स इसमें आपको दिखने लगेंगे जिसकी सहायता से आप सफर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं।
- जैसे कि यदि आप Bike से सफर करते हैं तो चालान काटने का डर सबको लगा रहता है कभी-कभी तो ऐसा होता है कि आप पकड़े जाते हैं और आपके पास डॉक्यूमेंट ना होने के कारण आपको चालान भरना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा यदि आपके पास डिजी लॉकर एप्लीकेशन है तो आप अपने डॉक्यूमेंट मोबाइल में दिखा सकते हैं और चालान कटने से बच सकते हैं ।
- Digi Locker का इस्तेमाल आप कही भी कभी भी कर सकते है बस आपके पास सिर्फ इन्टरनेट होना चाहिए यानी की अब आपको डॉक्यूमेंट के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना होगा ।
- और अब तो सरकार ने भी कह दिया है की अब आपको किसी भी कार्य में डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी के बजाय आप ईमेल से अपना डॉक्यूमेंट शेयर करे जिससे की आपको अब बार बार फोटो कॉपी के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा
आप यहाँ पर जो डॉक्यूमेंट चाहे सेव कर सकते है जो की बहुत ही सिक्योर रहेगा क्युकी गवर्मेंट की तरफ से trusted website है जैसे – आधार कार्ड ,पैनकार्ड . ड्राइविंग लाइसेंस ,राशन कार्ड , आय प्रमाण ,निवास प्रमाण और भी बहुत कुछ save कर सकते है जो की ये फीचर मुझे काफी बढिया लगा है |
Digi Locker account कैसे बनाएँ?
इसपे account बनाने के 2 तरीके है पहला आप इसकी website पे जा के बना सकते है Digi Locker की website पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
1- यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है |
2-इसके बाद continue पर क्लिक करे |
3-इसके बाद आपके पास एक कोड आयेगा 6 नंबर का उससे डाल दे |
4- जैसे ही आप verify पर क्लिक करेगे आपके पास यूजरनाम और पासवर्ड का option आयेगा |
5-आप अपना यूजर नाम जैसे Vaibhav12 या vaibhav22 जो available होगा लगा सकते है
6- उसके बाद पासवर्ड में आप charecter और नंबर के साथ एक special charecter का use करना है जैसे -vaibhav@12 और sign up पे क्लिक कर दे |
7-अब आपके पास आधार नंबर का option आयेगा यहाँ अपना आधार नंबर डाले | और verify पे क्लिक करते है आपके पास एक otp आयेगा जो मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होगा उस पर |
8- OTP enter करते ही आपका digi locker account open हो जायेगा |
9-अब आपको अपने आधार में लगी फोटो दिखने लगेगी और आप अपना डॉक्यूमेंट यहाँ सेव कर सकते है |
10- ध्यान रहे अपना यूजर नाम और पासवर्ड याद कर ले |
अब बात करते है दुसरे तरीके की तो आपको सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाएं और डिजी लॉकर सर्च करें और डिजी लॉकर डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें ओपन करने के बाद आपको ऐसा इंटरफेस नजर आएगा जिसमें आपको लॉगइन और साइन अप का ऑप्शन आएगा तो यदि आपने अकाउंट पहले से बनाया हुआ है तो लॉगिन कर सकते हैं। digi locker kya haiके यही फायदे है |
और यदि आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो साइन अप पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपको गूगल अकाउंट से साइन अप का ऑप्शन आएगा या जीमेल से आएगा या तो मैनुअली आपको साइन अप करना है यदि आप गूगल अकाउंट से साइन अप करते हैं तो उसमें आपको अपना ईमेल डालना होगा उसके बाद मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा जो कि आपके आधार से जुड़ा हो।