Dm Full Form – डीएम (DM) अधिकारी कैसे बने ?

आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की Dm full form के बारे में तथा डीएम अधिकारी कैसे बनते है और dm के क्या कार्य होते है इन सभी चीजों के बारे में आपको इस पोस्ट में बतायेगे |

आज के समय में अपने अक्सर ये सुना होगा की dm के आदेश से ये बंद हो गया ,व आज dm ने इस जगह पर छापा मारा और अगर आप अपने स्कूल के समय में जब ठंडी के मौसम में छुट्टी होती थी तो अक्सर ब्लैक बोर्ड में डीएम के आदेशानुसार लिखा होता था तो मतलब आप समझ सकते है डीएम के पास कितनी पावर होती हैं |

 

Dm Full Form

Dm का  full form “District Magistrate” होता है  |जिसको हिंदी में  जिला अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है  |

जिसका  प्रमुख कार्य अपने जिले के विकास कार्य की तरफ ध्यान देना होता है | District Magistrate का पद जिले का सबसे बड़ा पद होता है जिसका कार्य जिले की कानून व्यवस्ता का रख रखाव  व पुलिस और अन्य अधिकारिओ के कार्य की देख रेख  जैसे इत्यादि कार्य होते हैं |

Dm Full Form

DM कौन होता हैं ?

एक तरह से कहे तो पुरे जिले का मालिक Dm होता हैं अगर वो चाहे तो अपने जिले में किसी भी चीज़ पर पाबन्दी लगा सकता है तो ऐसे आज लगभग सभी होनहार छात्रों का रूख इसकी तरह देखने को मिलता हैं लेकिन डीएम बनने का रास्ता इतना आसान नही होता हैं लेकिन अगर आपके अन्दर एक दृढ़ इच्छा शक्ति,

और मेहनत के साथ साथ सही मार्गदर्शन मिले तो आप भी एक जिला अधिकारी के रूप में देश सेवा कर सकते हैं लेकिन उसके लिए सही मार्गदर्शन के साथ ,इसकी तैयारी कैसे ,कब क्या करनी हैं इन सभी चीजों के बारे में भी आपको जानना आवश्यक है तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी |dm full form District Magistrate होता हैं जिससे in hindi में जिलाधिकारी कहते हैं |

 

डीएम के क्या कार्य होते हैं ?

Dm का मुख्य रूप से अपने जिले के विकास हेतु व अपने जिले के कानून व्यवस्था की देख भाल की तरफ ध्यान देना है | पुलिस उस जिले में कैसे कार्य कर रही है तथा उनके कार्य के देख रेख के साथ उनको किस तरह क्या करना है इन सब चीजों पर निर्देशित करना है और उस जिले का क्राइम रेट व अपराध की रिपोर्ट तैयार करके सरकार तक भेजना होता हैं |

डीएम अपने जिले के सभी सरकारी काम तथा जिले का निरिक्षण करना होता है ,और साथ साथ जिले की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु अपने नीचे के अधिकारिओं पर नजर रखना पड़ता हैं |और शहर के साथ -साथ गाँव के विकास हेतु ,सड़के ,स्कूल ,अस्पताल ,तथा कृषि के तरफ भी नजर रखना पड़ता है यानी की जितना बड़ा पोस्ट होता है उतनी बड़ी जिम्मेदारी भी है |

 

डीएम बनने की योग्यता

डीएम बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त collage में किसी भी stream से बैचलर डिग्री होना आवश्यक है यानि की आपका ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है चाहे आप BA ,B.sc , व B.com किये हो तभी आप डीएम बनने की परीक्षा में बैठ सकते है | अब आप UPSC की परीक्षा पास करके डीएम के पद पर देश सेवा कर सकते है |

DM ऑफिसर कैसे  बने 

जिला अधिकारी (DM full form )  बनना हर student का सपना होता है लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करना होता है और तभी आप अपने सपने को साकार कर पायेगे | तो ऐसे में आपका भी सपना होगा डीएम बनने का तो इसके लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित exame को क्लियर करना होगा और जब आप सिविल सेवा परीक्षा UPSC में अच्छी रैंक हासिल करेंगे तो भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के लिए चुने जायेगे |

आईएस चुने जाने के बाद आपका परमोशन डीएम (district magistrate) के लिए हो जायेगा | तो इस तरह से आप एक जिले का अधिकारी या डीएम बन सकेगे लेकिन आप स्वयं से जिले को नही चुन सकेगे |

डीएम ऑफिसर बनने के लिए qualification

डीएम बनने के लिए qualification के रूप में ग्रेजुएट डिग्री होना आवश्यक है क्युकी तभी आप UPSC की परीक्षा के लिए योग्य माने जायेगे और इस exame में परीक्षा दे पायेगे |

और UPSC द्वारा हर साल यह exame कराया जाता है और यही से ही अच्छी रैंक हासिल करके अपने जिले में देश सेवा के रूप में कार्य कर सकेगे |

DM ऑफिसर बनने के लिए age limit

डीएम बनने के लिए age limit की बात की जाये तो विभिन्न वर्ग के हिसाब से अलग अलग catagory में रखा गया हैं  |अगर आप जनरल कोटा से है तो 21 से maximum 32 होगी | बाकी आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं –

Category Maximum Age limit Number Of Attempts 
General326
OBC359
SC/ST37unlimited attempts
Disabled defence service personnel359
Ex -Serviceman379

 

Dm की सैलरी कितनी होती हैं ?

एक डीएम का जितना बड़ा पद होता हैं उतना ही जिम्मेदारी भरा कार्य भी होता हैं लेकिन सैलरी भी उतनी ही high मिलती है तो बहुत से लोगो के मन में सवाल होगा आखिरकार सैलरी कितनी होती होंगी ,और एक डीएम का वेतन 56,000 रुपये प्रति माह से लेकर 2,50,000 तक हो सकता है | जो की आज के समय में सबसे ज्यादा सैलरी इसी पद पर हैं |dm full form in hindi  (जिलाधिकारी ) इतना कमा सकते हैं

डीएम exame की तैयारी कैसे करे |

डीएम exame की तैयारी करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन तक की डिग्री होना आवश्यक हैं तभी आप UPSC द्वारा संचालित परीक्षा में भाग ले पायेगे ,और डीएम के पद पर कार्यरत हो पायेगे |

इसकी तैयारी करने हेतु आपको सबसे पहले दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत करने की ठान लेना होगा और आज के समय में तो हर छोटी पद की सरकारी job के लिए लाखो लोग संघर्ष कर रहे होते है तो ऐसे में ये तो एक जिले के सबसे बड़े पद की बात है तो ऐसे में आपको तन ,मन ,धन से तैयारी करने की आवश्यकता हैं |

  • आपको सबसे पहले तो 6 से 12 तक की ncert की book से पढाई करनी होगी जिससे की आपको एक सामान्य जानकारी प्राप्त कर सके | आप इसके लिए NCERT book का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं |
  • उसके बाद आप एक उचित संस्थान से इस exame की तैयारी की कोचिंग ले सकते हैं जैसे की दिल्ली में upsc exame का अड्डा कहे जजाने वाला मुखर्जीनगर काफी फेमस है जहाँ पर वहुत से upsc की कोचिंग मिल जायेगी जहाँ पर सभी जगह से student आये रहते है और आपको वहां जाके उनके बीच रहकर इन सभी चीजों की चर्चा कर सकते हैं और आपको वहां जाने के बाद ही पता लगेगा की आप कितने पानी में है |
  • आप इस exame के पैटर्न को समझने के लिए मॉडल पेपर व पुराने question पेपर को देख सकते हैं इससे आपकी काफी मदद होगी
  • आप अपने जनरल knowledge को बढ़ाने के लिए भी बहुत से बुक्स और न्यूज़ पेपर का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको general knowledge काफी अच्छी हो जाएगी |
  • जैसा की आप जानते है आज का समय इन्टरनेट का युग कहा जाता हैं तो ऐसे में आप इसकी तैयारी हेतु बहुत से एप्लीकेशन जैसे unacadamy ,ias adda बहुत से website भी मिल जाएगी जो आपको फ्री व paid course देती हैं और आप चाहे तो telegram ग्रुप ज्वाइन करके बहुत सी पढने की सामग्री फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और आज के समय में Youtube पर भी बहुत से चैनल मिल जायेगे जहाँ समय समय पर ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते हैं |dm full form जिलाधिकारी होता हैं |

 डीएम ऑफिसर बनने के लिए syllabus

UPSC exame में लगभग 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट exame में बैठते है लेकिन उसमे से 400 से 600 ही आईएएस ऑफिसर बन पाते हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह exame कितना ज्यादा मुश्किल माना जाता हैं –

यह एग्जाम तीन चरणों में होता हैं – Preliminary Exame ,Main Exame ,Interview .

Preliminary Exame :-  जिससे हम प्रारंभिक परीक्षा कहते हैं इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं ,जिसमे पहला है सामान्य अध्ययन (General Studies ) प्रथम प्रश्न पत्र और सिविल सर्विस Aptitude टेस्ट दुसरे प्रश्न पत्र के रूप में होता हैं | जो प्रतेक प्रश्न पत्र 200 अंको का होता है और सभी प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं | जिसके लिए 2 -2 घंटे दिए जाते हैं |

प्रारंभिक परीक्षा को पास किये बिना आप मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नही हो सकते हैं यानि की आगे के चरण के exame को देने के लिए इस चरण में पास होना आवश्यक हैं | प्रारंभिक परीक्षा का अंक(अंको के योग ) फाइनल परीक्षा में नही जोड़ा जायेगा |

आईएएस परीक्षा की मेरिट केवल मुख्य परीक्षा और interview के अंको को जोड़ कर ही रैंक निर्धारित की जाती हैं |

Main Exame :-   यह exame प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के बाद होता है इसमें वही student बैठ सकते है जो प्रारम्भिक परीक्षा में पास हुए होते हैं |

इस चरण में 9 पेपर होते हैं जो की कुल मिला कर 1750 अंको का होता हैं और प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे होते हैं |

पहला प्रश्न पत्र – इसमें आपको 18 भारतीय भाषाओ में से किसी एक भाषा को चुनना होता है जिसके आधार पर यह एग्जाम होता है जिसमे 25 -30 प्रश्न होते है जो 300 अंको का होता है |

द्वितीय प्रश्न पत्र – यह प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में होता है और यह भी 300 अंको का होता हैं |

नोट :- प्रथम प्रश्न पत्र व द्वितीय प्रश्न पत्र का अंक फाइनल रिजल्ट में नही जोड़ा जायेगा |

तृतीय प्रश्न पत्र :– इसमें निबंध (essay writing ) का पेपर होता हैं जो की 2 खंडो में होता है जिसमे प्रत्येक खंड से एक विषय पर निबंध लिखना होता हैं और यह पेपर 250 अंको का होता हैं |

चौथा ,पांचवा ,छठा ,तथा सातवा प्रश्न पत्र :- यह सभी पेपर सामान्य अध्धयन के होते है जिसमे आपके आर्थिक ,सामाजिक ,और विभिन्न परिस्थियो व सूझ -बुझ की परख को समझने के लिए यह परीक्षा ली जाती हैं जो प्रत्येक प्रश्न पत्र 250 अंको का होता हैं |

आठवां व नौवा प्रश्न पत्र :– ये दोनों पेपर आपकी Optional paper  पर होते हैं जो की आप अपनी रूचि के अनुरूप चुन सकते हैं जो की प्रत्येक पेपर 250 अंको का होता हैं |

Interview :- यह UPSC का आखिरी चरण होता है और यह सबसे महत्वपूर्ण चरण भी माना जाता हैं |आप main exame के लिखित परीक्षा पास करने के बाद interview के लिए बुलाये जाते हैं | interview 750 अंको का होता है जो की फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाते हैं interview को हम अपनी मन पसंद भाषा hindi या english में दे सकते हैं | और इसी आखिरी चरण के बाद ही आपका फाइनल रिजल्ट आता हैं |

डीएम परीक्षा पास करने के टिप्स

आज के इस कम्पटीशन के दौरा में किसी भी परीक्षा को पास करना आसान नही होता जब तक आप कड़ी मेहनत और स्मार्ट तरीके से तैयारी नही करते है ऐसे में आज मैं आपको कुछ टिप्स दुगा जो आपको काफी हेल्प कर सकता है इस exame में –

सबसे पहले तो आपको IAS परीक्षा पास होने के लिए आपको मन लगा कर self study पर ध्यान देना होगा और साथ में जो चीज़े importent हो उस पर टिक लगा ले ताकि बाद में आसानी से revision कर सके | इसके अलावा आपको नियमित रूप से पढाई करनी होगी ताकि आप सफलता अर्जित कर सके |

आपको दिन में कम से कम 8 घंटे तो रोजाना पढना है चाहे जो हो जाये ,चाहे खाना खाओ या न खाओ लेकिन पढना है क्युकी सपने इतनी आसानी से नहीं पूरा हुआ करते इसलिए आज से ही पढना शुरू कर दे |और कोशिस करे जो चीज़े पढ़े समझ कर पढ़े |

आपको उन सभी को जरूर देखे जो इस exame में सफलता हासिल कर चुके है आप इनके इंटरव्यूज को देख कर के भी सीख सकते है जिससे की आपको सवालो के जवाब कैसे देना हैं सीख सके और आपके अन्दर का डर निकाल जाये |

आप साथ में अपने आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा में बैठे और जो लोग आपके आस -पास इस परीक्षा में exame दे चुके हो उनसे भी सलाह ले | तो आप इस तरह से dm full form (जिलाधिकारी ) बन सकते है |

Conclusion 

अपने आज इस पोस्ट में dm full form क्या है और डीएम के कार्य क्या क्या होते है साथ में सैलरी और इसकी तैयारी कैसे करे इन सभि चीजों के बारे में आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी दी है ,और भी कोइ सवाल हो जिला अधिकारी के बारे में तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं और

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी पता लग सके की इस परीक्षा में कैसे कार्य करना होता हैं |ताकि वो भी इस परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त कर सके |तो आप समझ चुके होंगे District Magistrate dm full form के बारे में व DM kaise bane जो की आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताया हैं |

Also Read …

BDO ऑफिसर कैसे बने ?

Spread the love