dp full form क्या होता है dp का क्या मतलब होता है |

आज के समय में हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर करते होंगे अगर करते है तो अपने जरूर ये शब्द जरूर सुना होगा जिसका नाम है डीपी (dp full form ) है तो आज हम इसी के बारे में जानेगे इसका हिंदी में क्या मतलब होगा है और साथ में आप फेसबुक ,इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प जैसे सोशल साइट्स पर कैसे बदल सकते है |

dp full form
dp full form

DP का क्या मतलब होता है ?

DP शब्द के दो मतलब होते है जिसका मतलब अगर आप पुराने समय के बात करे तो सोशल मीडिया नहीं था तो उस समय कंप्यूटर साइंस में एक सब्जेक्ट है जिससे Dynamic Programming कहा जाता था जिसे शार्ट रूप में Dp कहते थे लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया जब से  सोशल मीडिया आया है तब dp  मतलब चेंज हो गया हैं और आज के दौर में |

Dp का एक और मतलब होता है जो की कंप्यूटर से रिलेटेड होता है | जिसक full फॉर्म Desktop  Picture होता है लेकिन आज जिस full form के बारे में चाहते है वह आपको आगे बताते है तो पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे |

dp full form

Dp Full Form Display Picture होता है जो आज के इस सोशल मीडिया के युग में हर कोई फेसबुक ,whatsapp ,instagram में से कोई चीज़ तो जरूर इस्तेमाल करता होगा और अपना वह प्रोफाइल जरूर बनाया होगा जहाँ पर उसका नाम और एक फोटो लगाने लिए बोला जाता है जिससे लोग आपके नाम और फोटो से पहचान सके की ये किसकी प्रोफाइल है तो उस प्रोफाइल में लगे फोटो को Display Picture कहा जाता है |

Desktop Picture और Display Picture में क्या अंतर है ?

जैसा की हमने आपको Dp ka Full Form Display Picture और Desktop Picture दोनों बताया है ऐसे में आप इन दोनों के अंतर को जानते है अगर नहीं तो आपको बता दें इन दोनों में अंतर की तो सोशल साइट्स पर जो फोटो प्रोफाइल में लगायी जाती है उससे डिस्प्ले पिक्चर कहते है और कंप्यूटर की स्क्रीन पर जो वॉलपेपर लगा होता है उससे हम डेस्कटॉप पिक्चर के नाम से जानते है तो यही है इन दोनों DP Full Form में अंतर |

Dp सोशल साइट्स पर क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?

इंटरनेट और सोशल साइट्स पर जो फोटो प्रोफाइल में दिखने के लिए लगायी जाती है उसे Dp कहा जाता है इतना तो आप समझ चुके है लेकिन इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है आपको बता दे इसका इस्तेमाल आपकी पहचान के लिए होता है जिससे की unknown बंदा पहचान सके और आप भी dp देख कर unknown person को पहचान सकते है |

 

DP के क्या फायदे है ?

लेकिन इसके लगाने के क्या क्या फायदे है ये भी जान लेते हैं –

  • Display Picture लगाने से ये फायदा होता है की सामने वाले unknown व्यक्ति को आप उसकी dp देख के आसानी से पहचान सकते है |
  • सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाने के लिए तीन चीज़े जरूरी है जिसमे नाम ,फ़ोन नंबर ,Dp जरूरी होता है |
  • privacy और सिक्योरिटी के लिए Dp जरूरी है जिससे लोग आपकी पहचान आसानी से कर पाते है की इस प्रोफाइल के पीछे जो सख्स है वाह सही है |

 

Types Of DP –

DP मुख्यता तीन प्रकार के होते हैं लेकिन आज के इस इटरनेट पर हर जगह और हर साइट्स पर प्रोफाइल बनाने बोला जाता है जिस वजह से यह कितने प्रकार की होती है कह पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मुख्य रूप से आज के समय में जो पॉपुलर साइट्स है जैसे फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,और व्हाट्सप्प है |

Facebook पर DP कैसे लगाए ?

Facebook पर dp को प्रोफाइल picture के नाम से जाना जाता है तो आपको फेसबुक पर इससे बदलने के लिए प्रोफाइल सेटिंग में जाना होगा और वहां change profile picture पर क्लिक करके new photo सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद अपडेट कर देना है तो इस तरह आप प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते है |

Instagram पर DP कैसे लगाए ?

instagram पर dp चेंज करने के लिए आपको इंटाग्राम ओपन करके अपनी प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाके वहां चेंज कर लेना है उसके बाद अपडेट कर लेना है |

Whatsapp पर DP कैसे

सबसे पहले Whatsapp ओपन करना है

अब आपको ऊपर दाये साइड में 3 डॉट पर क्लिक करके setting पर क्लिक करना है |

सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोफाइल दिखेगी उसपर क्लिक करना हैं

उसके बाद एक बार फिर क्लिक करके आप अपनी गैलरी से जो फोटो लगाना हो सेलेक्ट कर सकते है |

इसके बाद फोटो सेलेक्ट करके set button पर क्लिक कर ले जिसके बाद आपकी प्रोफाइल सेट हो जाएगी |

 

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह जानकरी और पोस्ट पसंद आयी होंगी जिसमे हमने आपको DP Full Form और इसका फायदे और साथ साथ आपको सोशल साइट्स पर प्रोफाइल पिक्चर कैसे set करते है इन सब चीज़ो के बारे में आपको बताया है तो उम्मीद करेंगे आपको यह जानकारी पसंद आयी होंगी जिसमे आपको सभी चीज़े Dp full form से रिलेटेड सभी चीज़े विस्तार से बताने की कोशिस की है तो पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी DP के बारे में पता लग सके |

इससे भी पढ़े –

Spread the love