God Bless You meaning in Hindi – गॉड ब्लेस यू का मतलब क्या होता है ?

आज के इस आर्टिकल में  हम जानेगे की god bless you meaning in hindi क्या होता है और इसका अर्थ क्या होता है और इस शब्द को कब और कहाँ पर बोलना है अक्सर आप कभी न कभी किसी से बात करते समय इस शब्द को जरूर सुने होंगे लेकिन आपको इसका मतलब क्या होता है ये नहीं पता होता है जिससे आपको काफी परेशानी होती है लेकिन आज हम आपको पुरे विस्तार से इसका मतलब और कहाँ इस्तेमाल करना है सभी जानकरी विस्तार से देंगे तो चलिए जानते है सबसे पहले god bless you meaning in हिंदी क्या होता है |

 

god bless you meaning in hindi
god bless you meaning in hindi

god bless you meaning in hindi

god bless you एक अंग्रेजी वाक्य है जिसका इस्तेमाल हम अपने दोस्तों और रिस्तेदारो और स्कूल में अपने टीचर से जरूर सुना होगा इसका इस्तेमाल अक्सर जब आप कही भी किसी की कोई भी मदद करते है तो जिस व्यक्ति की आप मदद करते है वो आपको god bless you जरूर बोला होगा तो  इसका इस्तेमाल हमारे सामान्य जिंदगी में अक्सर होता रहता है तो चलिए अब जानते है god bless you meaning in hindi  क्या होता है |  god bless you meaning in hindi  जानने से पहले सभी शब्द का अर्थ समझ लेते है –

God- भगवान , ईश्वर , परमात्मा

Bless- आशीर्वाद , दुआ , किसी के लिए भगवान् से प्रार्थना करना |

You- आपका , तुम , तुम्हारा |

god bless you meaning in hindi – भगवान आपका भला करे |

 जब आप किसी की मदद करे या कोई बड़ा बुजुर्ग आपको god bless you बोले तो आपको समझ लेना चलिए की वह कह रहे है की भगवान् आपका भला करे – या भगवान् से आपके लिए भला होने की प्रार्थना कर रहे है |

 

god bless you का इस्तेमाल कब होता है ?

god bless you का इस्तेमाल आपको तब करना है तो जब कोई आपकी मदद करे तो आप उससे god bless you बोल सकते है लेकिन इसका इस्तेमाल अपने से छोटे बच्चे को बोलना है ना की अपने से बड़े बुजुर्ग को |

जब हम किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करते है जो असहाय हो तो वो व्यक्ति हमे god bless you बोलेगा |

जब हम कही बाहर घर से दूर जा रहे हो तो हमारे माता पिता हमे god bless you बोलते है |

जब हम ट्रैन से कही सफर कर रहे होते है तो हमे किन्नर मिलती होगी और हम उन्ही अपने तरह से कुछ रुपए जरूर दिए होंगे , रूपए देने के बाद ये लोग भी god bless you का इस्तेमाल करते है या फिर भगवान् आपका भला करे ऐसा जरूर बोलती होंगे |

 

god bless you का रिप्लाई क्या दे ?

अक्सर आप इस बात से अनजान होंगे की आखिरकार god bless you कोई हमे बोले तो इसके बदले में हमे क्या बोलना है तो अगर आपने किसी की मदद की हो और वह व्यक्ति आपको god bless you बोले तो आप इसके रिप्लाई में same to you बोल सकते है यानि की उसने जब आपको बोला की भगवान् आपका भला करे तो अपने भी उससे बोला दिया -आपको भी भला करे |

जब आप कही बाहर जा रहे हो तो आपके बड़े बुजुर्ग god bless you  बोलते है तो आपको रिप्लाई में Thanks you बोल सकते है जिसका हिंदी में मतलब धन्यवाद होता है |

 

god bless you का समानार्थी –

God Bless You का हिंदी में क्या अर्थ होता है आप जान चुके है अब जानते है इसका समानार्थी शब्द कौन कौन से है God Bless You का मतलब भगवान् आपको खुश रखे |

God Makes You Happy- भगवान् आपको खुश रखे |

Good  Fortunes – अच्छा भाग्य हो |

God Be With You- भगवान् हमेशा आपके साथ रहे |

 

 

god bless you का विलोम –

God Bless You का विलोम शब्द क्या होता है जब आप किसी की मदद करते है तो आपको रिप्लाई में God Bless You- बोला जाता है ठीक उसका विलोम यानि की जब आप किसी को परेशान करते है तो आपको वो गुस्से में जो बोलता है वह शब्द God Bless You- का विलोम शब्द हुआ , चलिए कुछ शब्द का अर्थ जानते है –

 

god destroy you- भगवान् आपको बर्बाद कर दे |

god curse you-भगवान तुम्हें शाप दे

इन शब्दों का इस्तेमाल अक्सर लोग गुस्से में करते है जो की god blessed का विलोम होता है |

god bless you शब्द के अन्य अर्थ –

God Bless You – भगवान आपका भला करे |

भगवान् आपको खुश रखे |

भगवान हमेशा आपके साथ हो |

example sentence of god bless you in hindi and english –

English Sentences Hindi Sentences 
God Bless You and Have a Bright Future.भगवान् आपका भला करे और आपका भविष्य उज्जवल हो |
God Bless You and have surrounded by his blessing.भगवान् आपको आशीष दे और अपने आशीष से सदा आपको घेरे रहे |
God Bless You and bless our country.भगवान् आपका भला करे और हमारे देश को आशीर्वाद दे |
Thanks you my son and God Bless You.धनयवाद मेरे बेटे , भगवान् आपका भला करे |
All The best Saurabh ,and God Bless Youआल दा बेस्ट सौरभ , भगवान् आपका भला करे |
Good  luck and god bless you.अच्छा भाग्य हो और भगवान् आपका भला करे |
God Bless you little brother. मेरे छोटे भाई का भगवान् भला करे |
God Bless You my lovely friend.भगवान् मेरे प्यारे दोस्तों का भला करे |
God Bless You my love.भगवान् मेरे प्यार का भला करे |

 

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

Thank You का जवाब क्या दें? thanks ka reply kya de

Welcome ka Reply kya De | वेलकम का रिप्लाई क्या देते है ?

 

तो उम्मीद करते है आपको god bless you meaning in hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके सभी सवालो के जवाब इस पोस्ट में मिल गए होंगे अगर मिल गए हो तो अपने दोस्तों को इसके बारे में जानकारी दे ताकि उन्हें भी पता लग सके इसके लिए आप इस पोस्ट को दोस्तों को शेयर जरूर करे |

Spread the love