तो दोस्तों हबीबी शब्द का इस्तेमाल कहाँ करते ही इसकी जानकारी आपको विस्तार से देंगे और जानेगे की Habibi Meaning In Hindi में क्या होगा ? आपने कही न कहीं हबीबी शब्द जरूर सुना होगा जैसे आप गाना सुनते होंगे या कोई मूवीज देख रहे होंगे तो आप ये शब्द कहीं न कहीं जरूर सुने होंगे तो आप अगर जानना चाहते है की हबीबी का मतलब क्या होता है|
हबीबी का अर्थ
हबीबी शब्द का इस्तेमाल आप भारत के बाहर सुने होंगे क्युकी हबीबी एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका इस्तेमाल अरब देशो में अधिक होता है इस शब्द की उत्त्पत्ति अरबी भाषा में HOB वर्ड से हुई जिसका मतलब अरबी में “My Love ” या मेरे प्यारे होता है तो चलिए आपको विस्तार से बताते है हबीबी शब्द का मतलब और इसका इस्तेमाल कब किया जाता है |Habibi Meaning In Hindi अब आप समझ चुके होंगे |
अरब देशो में अपने प्रिय दोस्तों ,रिश्तेदारों और बहन व भाई को प्यार से बुलाने के लिए हबीबी शब्द का इस्तेमाल करते है यानि की अरब देशो में अपने प्रियतम जैंसे अपनी प्रेमिका ,या अपने कोई खास दोस्त को या जिससे आप बहुत स्नेह करते हो या जिससे आप प्यार से बुलाने के लिए हबीबी शब्द का इस्तेमाल करते है |
habibi meaning in hindi
हबीबी अरबी भाषा का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ -मेरे प्यारे ,मेरे प्रिय होता है यह एक पुल्लिंग शब्द है जिसका इस्तेमाल प्रायः पुरुष के लिए होता है यानि की आप अपने किसी लड़के दोस्त या भाई व् प्रिय आदमी के लिए हबीबी शब्द का इस्तेमाल करते है |
Habibi Meaning In English
हबीबी का english में क्या मतलब होता है ,जैसा की आप जान चुके है की हबीबी एक अरबी भाषा का शब्द है अगर बात करे इसका english में क्या मतलब होता है तो Habibi Meaning In English – My Love होता है जिसका इसका अपने प्रिय लोगो के लिए करते है |
Habibi शब्द का इस्तेमाल कब होता है ?
Habibi शब्द का english में अर्थ My Love ,My Darling होता है जिसको हिंदी में मतलब मेरे प्रिय ,प्रियतम होता है इसका इस्तेमाल आप किसी भी अपने खास दोस्तों के लिए , या अपने प्यारे भाई व किसी के प्रति स्नेह दिखाने के लिए कर सकते है | अरब देशो में इसका इस्तेमाल आपको देखने को मिलेगा जैसे दुबई शहर हो वहां किसी को प्यार से बुलाने के लिए हबीबी शब्द का इस्तेमाल करते है जिसका मतलब Habibi Meaning In Hindi क्या होता है आप जान चुके है |
Habibti का मतलब क्या होता है |
Habibti भी एक अरबी शब्द है जो की हबीबी शब्द का स्त्रीलिंग शब्द है यानि की Habibti शब्द का इस्तेमालो महिलाओ के लिए होता है जैसे कोई खास महिला दोस्त हो या कोई आपकी प्रेमिका हो तो उसके लिए Habibti शब्द का प्रयोग अरब देशो में करते है |
वल्लाह हबीबी का मतलब क्या होता है ?
वल्लाह हबीबी भी एक अरबी शब्द है जिसका इस्तेमाल अरब देशो में देखने को मिलता है अक्सर आप किसी मूवीज को देख रहे होते है इसका इस्तेमाल जरूर करते हुए सुने होंगे लेकिन आप इस बात से अनजान होंगे आखिर इसका मतलब क्या होता है क्युकी आप Habibi Meaning In Hindi क्या होता है ये तो जान चुके है लेकिन वल्लाह हबीबी का क्या मतलब होता है ये कहा इस्तेमाल होता है इस बात से अनजान है
तो घबराये नहीं हम को बताते है की आखिरकार वल्लाह हबीबी का मतलब हिंदी में होता है -अपने प्यार की कसम खाता हूँ यानि की अपने किसी खास लोगो की कसम खाने के लिए इसका इस्तेमाल करते है जिसका english में मतलब – I Swear My Love होता है | आखिरकार आप समझ चुके होंगे Wallah Habibi Meaning In Hindi और इसका इस्तेमाल कब कर सकते है |
अल हबीबी का मतलब क्या होता है ?
आपने हबीबी का मतलब तो समझ लिया होगा अब जानते है की अल हबीबी का क्या मतलब होता है तो अल हबीबी भी एक अरबी वर्ड का शब्द है जिसका इस्तेमाल अरब देशो में होता है अब आपको बताते है की अल हबीबी का मतलब – हमारे प्रिय , मेरे प्रिय ही होता है लेकिन व्याकरण की दृष्टिकोण से अल – हबीबी शब्द गलत मन जाता है क्युकी हिंदी में इसका कोई मतलब नहीं होता है लेकिन इसका इस्तेमाल अरब देशो में कुछ लोग करते है |
दुबई में हबीबी का क्या मतलब है ?
दुबई में हबीबी शब्द का इस्तेमाल होता है और इसका मतलब हिंदी में – मेरे प्रिय और अंग्रेजी में -my loves होता है यानि की अपने प्यारे भाई और दोस्तों या किसी व्यक्ति को स्नेह व् प्यार से बुलाने के लिए हबीबी शब्द का इस्तेमाल करते है |
लड़की इम्प्रेस करने वाले शब्द कौन कौन से है ?
Habibi और Habibti में अंतर
जैसा की हम जानते है Habibi और Habibti दोनों अरबी भाषा का शब्द है और इसका इस्तेमाल अरब देशो जैसे दुबई शहर में लोग बोलते है लेकिन आप इस बात को नहीं समझ पा रहे होंगे आखिर कर दोनों में अंतर क्या है तो आपको बता दे दोनों का अर्थ एक ही होता है यानि की – मेरे प्रिय लेकिन हबीबी और हबीबती का इस्तेमाल अलग अलग जगह करते है क्यों हबीबी एक पुलिंग शब्द है जिसका इस्तेमाल पुरुष के लिए होता है और हबीबती एक स्त्रीलिंग शब्द है जिसका इस्तेमाल महिलाओ के लिए होता है
Habibi और Habibti दोनों का इस्तेमाल कैसे होता है अब आप समझ गए होंगे मतलब अपने प्रिय लड़के दोस्त के लिया Habibi शब्द का इस्तेमाल करेंगे और अपने महिला दोस्त के लिए Habibtiका इस्तेमाल होगा |
Kifak Habibi Meaning In Hindi
किफ़ाक़ हबीबी भी एक अरबी भाषा का शब् है जिसका मतलब हिंदी भाषा में – आप कैसे हो प्रिय ‘ होता है जिसको इंग्लिश भाषा में -how are you dear? होगा यानि की अरब देशो में किसी का हाल चल पूछने के लिए Kifak Habibi का इस्तेमाल करते है |
habibi come to dubai meaning in hindi
अगर आप फेसबुक , इंस्टाग्राम का या यूट्यूब जैसे सोशल साइट्स का इस्तेमाल लिए होंगे तो आपने ये लाइन तो जरुर सुनी होगी तो चलिए जानते है आखिर इसका हिंदी में क्या मतलब होता है habibi come to dubai meaning in हिंदी भाषा में मतलब – “मेरे प्रिय दुबई आओ ” होता है यानि की इंग्लिश में – My Dear Welcome In Duabi होगा |
हबीबी का मतलब हिंदी में क्या होता है ? – Habibi Meaning In hindi – आप समझ चुके होंगे तो ये पोस्ट आपको कैसी लगी जरूर बताये और आपके कोई विचार और सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है |