नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है www.aaosikheindia.com पर और मैं हूं वैभव श्रीवास्तव और आपको लेकर चलता हूं इंटरनेट से जुड़ी कुछ बेहतरीन खबरों की तरफ और बताते हैं। Dark Mode के बारे में, व इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं।
Table of Contents
Dark Mode क्या है?
डार्क मॉड एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसके माध्यम से आप अपने स्क्रीन को सफेद से पूरा डिस्प्ले ही काला हो जाता है इसे नाइट मॉड भी कहते हैं इससे अपने फोन को आप बहुत ही बढ़िया तरीके से देख सकते हैं और यह काफी अच्छा होता है इससे बैटरी की बचत भी होती है इसमें बहुत सारे फायदे होते हैं। यह आपको कंप्यूटर लैपटॉप और अब तो बहुत सारे मोबाइल फोन में भी उपलब्ध हो चुका है जिससे इसका एक्सपीरियंस काफी बेहतर होता है ग्राहकों के लिए।

Dark Mode कैसे काम करता है
डार्क मॉड ऑन करते ही आपके पूरे सीन का इंटरफेस पूरा ब्लैक हो जाता है जिसके द्वारा आपके आंखों में सफेद लाइट नहीं होती है और इससे आपकी आंखें दर्द नहीं होती हैं और काफी आसान होता है मोबाइल चलाने में या डेस्कटॉप चलाने में डार्क मॉड बहुत सारे एप्लीकेशन में भी आने लगा है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फोन का आनंद उठा सकते हैं।
डॉट नेट चलाने के लिए यदि आपको बता दें कि डार्क मॉड अकेश 10 टॉप के ब्राउजर में भी होता है और अब तो मोबाइल में भी आ चुका है यदि आपका एंड्राइड वर्जन 9.0 एंड्रॉयड पाई है तो आपके फोन में Dark Mode का ऑप्शन आ जाता है सबसे पहले आप अपने सेटिंग में जाएं और सर्च करें डार्क मॉड तो आप अपने फोन में आसानी से ढूंढ सकते हैं नहीं तो यदि आधार को नहीं मिलना है तो आप टीम सर्च करें जिससे आपको डार्क मॉड का ऑप्शन मिल जाएगा आप उसे बड़े आसानी से इनेबल कर सकते हैं
यदि आप डेस्कटॉप यूज कर रहे हैं तो जहां पर आपका अकाउंट दिखता है यहां पर आपकी फोटो लगी होती है वहां पर आप क्लिक करके नीचे डार्क मोड का ऑप्शन आ जाता है उस पर आप इनेबल कर सकते हैं और यूट्यूब या बहुत सारे एप्लीकेशन का आनंद उठा सकते हैं।
Dark Mode के फायदे।
इंटरनेट की दुनिया में डाक मटका बहुत ही ज्यादा फायदा है जिसे लोग बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं डार्क मोड में आप
1:- फोन की बैटरी की बचत होती है आपके फोन का ब्राइटनेस कम होता है
2:- आंखों में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है इससे सर दर्द भी नहीं होता है फोन चलाने पर।
3:- कितना भी फोन चला लीजिए आप थकते नहीं हैं।
4:- डिस्प्ले का इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा होता है जिसकी वजह से आपको जो भी अक्षर होते हो बहुत ही साफ तरीके से दिखाई देते हैं।
और भी बहुत सारे फायदे होते हैं जिसे आप खुद से चला करके पता कर सकते हैं।
Whatsapp पर Dark Mode कैसे चलाएं?
अब तो व्हाट्सएप पर भी डर कोट का ऑप्शन आ चुका है जिससे व्हाट्सएप चलाने पर बहुत ही मजा आती है और इसमें आप कितना भी चला लीजिए कोई प्रॉब्लम नहीं होती है आइए जानते हैं व्हाट्सएप पर डार्क मॉड कैसे इनेबल करें-
सबसे पहले आप व्हाट्सएप पर जाएं
उसके बाद आप सेटिंग में जाएं सेटिंग में जाने पर——– चैट सेटिंग ओपन करें——– ओपन करते ही आपको थीम का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है——– अब आप इसमें डार्क थीम या लाइफ इन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे इसमें लाइट थीम by डिफॉल्ट होती है लेकिन आप डार्क मॉड इसमें ऑन कर सकते हैं लेकिन यह उन्हीं फोन में उपलब्ध होगा जिसमें एंड्राइड वर्जन 9.0 से उसके ऊपर का एंड्राइड वर्जन हो
आपको यह जानकारी पसंद आई होगी पसंद आई हो तो लोगों में इस को शेयर करिए और नीचे कमेंट करके बताइए आपका जानकारी कैसे लगी तो मिलते हैं ऐसे ही बढ़िया से आर्टिकल में,
धन्यवाद।