how to transfer data from mi phone to laptop

आज के इस समय में डाटा का कितना महत्व है How To Transfer Data From Phone To PC ये तो सब कोइ nhi जानते है बहुत से लोग इससे कही सुरक्षित रख लेते है ताकि बाद मे जरूरत पड़ने पर निकाल सके | और बहुत बार आपको डाटा फ़ोन से कंप्यूटर में स्टोर करके रखना चाहते है तो ऐसे में डाटा ट्रान्सफर करना होता है ऐसे में काफी कठनाई भी आती है

ऐसे में इन समस्या को दूर करने के लिए आपको आज कुछ तरीके बतायेगे जिससे आप अपने फ़ोन का डाटा कंप्यूटर या लैपटॉप में transfer कर पायेगे वो भी बिना किसी डाटा केबल के तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की How To Transfer Data From Phone To pc वो भी बिना किसी डाटा केबल के तो पोस्ट काफी मददगार साबित हो सकती है जिनके पास डाटा केबल ना हो और वो डाटा को अपने कंप्यूटर में ट्रान्सफर करना चाहते हो |

how to transfer data from mi phone to pc

How To Transfer Data From Phone To PC
how to transfer file from phone to pc

 

आज के समय में डाटा ट्रान्सफर करने के दो तरीके है पहला तरीका है data cable का इस्तेमाल करके जो की बहुत ही आसानी से और कुछ ही simple Steps में हो जाता है और दूसरा तरीका है wifi के द्वारा जो की बहुत ही आसान और simple स्टेप में आप कर पायेगे |

How To Transfer Data From Phone To PC

 

इस तरीके का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है क्युकी यह बहुत ही आसान होता है जो हर बच्चा भी कर लेगा इस आपको एक डाटा केबल की आवश्यकता होगी जिसे आप अपने फ़ोन में और दूसरा हिस्सा अपने लैपटॉप में लगायगे उसके बाद आपके फ़ोन में एक परमिशन देना होगा जिससे data transfer select करेगे उसके बाद आपके लैपटॉप में सभी फ़ोन के डाटा access हो जायेगा अब आप जो कॉपी करना हो अपने pc में करले तो ये था तरीका डाटा केबल के जरिये file transfer करने का |

BDO क्या है ?,BDO ऑफिसर कैसे बने ?

Transfer Data Without Data Cable

 

तो यह तरीका काफी मददगार साबित हो सकता है जिनके पास अगर डाटा केबल न हो और आप wifi के द्वारा data transfer कर पायेगे तो चलिए जानते है की किस तरह से करना है वो भी स्टेप के साथ –

Step 1

सबसे पहले आपको फ़ोन में ShareMe एक Application download करना होगा और अगर आप Redmi यूजर है तो यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन में पहले से ही मौजूद होगा उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करले |

Step 2 

open करते ही  आपको ऊपर की तरफ 3 लाइन पे क्लिक करना होगा जैसे ही क्लिक करेंगे आपको Webshare का option मिल जायेगा उसपर क्लिक कर दे जैसा की नीचे image में देख सकते है |

images 1

step 3

उसके बाद आपको जो file अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भेजनी है उसपर क्लिक कर ले मान लीजिये मुझे images भेजनी है मैंने select कर ली ऐसे ही आप कोई भी चीज़ अपने फ़ोन से भेज सकते है जैसे विडियो और app भी उनको select करके नीचे Send पे क्लिक कर दे |

Step 4

उसके बाद आपको simple तरीके से आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में wifi open करना है उसके बाद नीचे images में देख सकते है network नाम ऐसे ही दिखेगा जो मेरे फ़ोन में दिख रहा है नीचे images में देख ले उस network पे क्लिक करके पासवर्ड enter करे जो की आपको नीचे ही लिखा मिल जायेगा जैसा की आप मेरे फ़ोन का देख पा रहे होंगे | उसके बाद enter करके wifi के द्वारा connect हो जायेगा |

 

Step 5

अब आपको अपने गूगल क्रोम में या जो भी ब्राउज़र इस्तेमाल करते हो वहाँ पर address bar में आपके फ़ोन में दिख रहे address को डालना है जो की कुछ इस तरह का होगा 192.168.43.1:7007  इससे ब्राउज़र में डाल कर enter क्लिक करें उसके बाद आपको जो file भेजी थी फ़ोन से वाह यहाँ दिखने लगेगी और आप simple तरीके से उसे डाउनलोड पे क्लिक करके डाउनलोड कर ले |

Note : इस process को करने के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता नही पड़ती है |

और अगर आपके पास Mi फ़ोन नही है तो आप Shareme app को playstore से डाउनलोड करके कर सकते है |

तो दोस्तों ये था तरीके किसी भी फ़ोन से लैपटॉप में डाटा शेयर करने का जो की आप बिना किसी data केबल के कर सकते है | अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फैमिली के लोगो को भी बताये ताकी वे भी बिना किसी डाटा केबल के अपने फ़ोन के डाटा को लैपटॉप या कंप्यूटर में शेयर कर सके कही भी कभी भी धन्यवाद तो उम्मीद करते है दोस्तों आपको यह छोटी से और बहुमूल्य जानकारी पसंद आयी होंगी जो की शायद की सभी को इस बारे में पता होगा धन्यवाद आपको पढने के लिए |

Bloging Kya Hai ?

Spread the love