तो आज के इस पोस्ट में हम icse board क्या है और icse full form क्या होता है और इस board में क्या खास है जो अन्य board में नही है अगर आप जानना चाहते है तो इस aticle को ध्यान से रीड करे जिससे की आप ये समझ सके की आप कौन सा board चुने क्युकी आज के समय में icse board काफी पसंद किये जाने वाला board है तो आज की इस पोस्ट हम जानते है ICES Full Form In Hindi के बारे में |
आईसीएसई बोर्ड क्या होता है ?

आज के समय में पढाई कितना importent है ये तो आप जानते है क्युकी आज के समय में पढाई ही ऐसे चीज़ है जिससे की आप अधिक ज्ञान अर्जित कर सकते है तो ऐसे बहुत से माता पिता सोचते है की अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दी जाये जिससे की वो अपने life में कुछ अच्छा कर पाए और जिन्दगी को अच्छे से जी पाए तो ऐसे में माता -पिता अपने बच्चे को अपने शहर के अच्छे स्कूल में दाखिला करवाते है लेकिन एडमिशन करवाते समय उनके सामने एक समस्या आ जाती है की वो अपने बच्चे को कौन से board में दाखिल करवाए क्युकी board मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है icse , cbse और state board .
Icse full form In Hindi
ICSE का full फॉर्म “Indian Certificate of Secondary Education(इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ) है
तो यह हुआ icse full form के बारे में तो यह एक प्राइवेट examination board है जो इंडिया में new education policy 1986 के तहत education प्रोवाइड कराती है तथा एग्जामिनेशन करवाती है इस board में language English Medium में होता है और इस board को पुरे भारत में काफी स्कूल और शाखायें चलती है जो इसी board से लिंक होती है |
ICSE Board और CBSE Board में क्या अंतर है –
cbse और Icse board में सबसे बड़ा अंतर यह की Cbse board को Indian goverment के द्वारा हैंडल किया जाता है और Icse board को प्राइवेट के रूप में माना जाता है जिस वजह से इनकी फीस काफी high होती है compare to Cbse लेकिन यह board भारत में काफी पसंद किये जाना वाला board है |
अगर बात की जाये दोनों के exame पैटर्न की तो cbse board उनके लिए best है जो स्टूडेंट competitive entrance exam जैसे – IIT-JEE, CPMT ,AIPMT etc के लिए cbse board काफी ठीक है और कम पैसा भी खर्चा भी होगा क्युकी यह सरकार के द्वारा संचालित होती है लेकिन अगर आप एक ब्रिलियंट स्टूडेंट है और अपनी पढाई विदेश में जाके करना चाहते है तो cbse से ज्यादा better आपको Icse पड़ेगा |
ICSE Board उन student के लिए काफी बेहतर जो अपनी आगे की पढाई Abroad country यानि की विदेशो में करना चाहते है उनके लिए येह्बोअर्द काफी मददगार साबित होगा और विदेश की पढाई को समझने में उन्हें ज्यादा आसानी होगी इसलिए Abroad Student के लिए Icse काफी better रहेगा |
Icse board उनके लिए है जो विदेश में यानि Abroad country में Abroad Studies के लिए जाना चाहते है जहा उनको GMAT, GRE ,TOEFL जैसे exame को देना पड़ता है तभी आप वह पढ़ी कर पायेगे जिसमे English verbal ability testing की जाती है और इस icse board में यह student में काफी ज्यादा improved होती है |
और इन दोनों board में एक और अंतर होता है जो की कुछ खास नही है लेकिन तब भी आपको पूरी जानकारी देना जरूरी है तो जान लेते है Cbse Approved स्कूल में english और hindi languageदोनों तरीके से पढ़ाया जाता है लेकिन इसके विपरीत ICSE में ऐसा नही है इसमें आपको सिर्फ english language में ही पढाया जाता है
तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आई अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी पता हो सके की icse board kya hai और icse full form इसकी क्या खाशियत है धन्यवाद |