IFSC Code Kya Hota Hai ?अपने बैंक का IFSC कैसे पता करे |

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है अगर आप बैंक जाते होंगे या कही पैसे ट्रान्सफर करने की जरूरत पड़ी होंगी तो आपको IFSC के बारे में सुने होंगे तो आज हम जानेगे IFSC Code Kya Hota Hai के बारे में व इसकी पूरी जानकारी देंगे की आप अपने बैंक का IFSC कैसे जान सकते है |

 

ifsc code kya hota hai
ifsc code kya hota hai

 

ifsc code kya hota hai

बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो आईएफएससी कोड के बारे में जानते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो आईएफसी कोड का नाम तो सुने होंगे लेकिन उसे कैसे क्या करना है या वह नहीं जानते हैं तो चलिए आपको बताते हैं IFSC Code के बारे में जुड़े सभी रोचक तथ्य तो सबसे पहले जानते हैं ifsc code kya hota hai  और ifsc full form क्या होता है |

ifsc full form

आईएफएससी कोड का पूरा नाम ‘Indian Finance System Code’ (भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता). जो की हर एक Bank Branch का Unique Code होता है.

आरबीआई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जोकि पूरे भारत में फैले हुए बैंकों की detail अपने पास रखता है और यह बैंक के द्वारा ही सभी बैंकों का कार्य होता है रिजर्व बैंक के द्वारा ही जितने भी बैंक शाखाएं होती हैं उन सभी बैंक शाखाओं का आईएफएससी कोड होता है हर बैंक का एक आईएफएससी कोड होता है जैसे कि आपके शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के चार या पांच शाखाएं हैं तो उन सभी शाखाओं के अलग-अलग आईएफसी कोड होंगे।

Ifsc कोड क्या है?

आईएफसी कोड 11 अंकों की ऐसा नंबर होता है जिसके द्वारा आपके बैंकों में पैसा भेजा जाता है जैसे कि यदि आप कहीं से पैसा मंगाते हैं तो उसमें आपका अकाउंट नंबर लगता है आपका नाम लगता है वह बैंक का आईएफएससी कोड लगता है बिना आईएफसी कोड के पैसा ट्रांसफर नहीं हो सकता,

इनमें 11 अंकों में पहला 4 अंक जो होता है वह बैंक का नाम बताता है पांचवा जो जीरो होता है वह भविष्य में बनने वाले बैंक के लिए जीरो छोड़ दिया जाता है और लास्ट के 4 अंक जो होते हैं वह बैंक का कोड होता है जिसके द्वारा पैसा आसानी से ट्रांसफर किया जा सके।
IFsc code kaise pta kare आईएफएससी कोड पता करने के लिए आपके पास चार तरीके होते हैं जैसे-

Bank Passbook:

आईएफसी कोड बैंक पासबुक में आप आसानी से पता कर सकते हैं जब आप बैंक पासबुक को ओपन करेंगे तो सबसे पहले पेज पर आपको आपका नाम पता अकाउंट नंबर एमआईसीआर कोड आईएफएससी कोड लिखा होता है जिसे आप आसानी से आईएफसी कोड देख सकते हैं व इस्तेमाल कर सकते हैं।

Check Book:

आप आईएफसी कोड चेक बुक में बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं चेक बुक में आपका चेक बुक नंबर होता है और पैसों को फिल करने के कॉलम होते हैं वाह सबसे नीचे आपका बैंक का आईएफएससी कोड होता है जिससे बैंक पासबुक में अभी पता चल जाता है कि या चेक बुक किस शाखा की है।

Online Services:

ऑनलाइन सर्विस के दौरान आप नेट बैंकिंग की सहायता से आईएफसी कोड आसानी से सर्च कर सकते हैं और यदि आप गूगल का यूज करते हैं तो भी आपको आसानी से आईएफसी कोड मिल जाता है इसके लिए गूगल में जाकर के आप अपने बैंक का डाटा लेंगे तो आपको आईएफसी कोड तुरंत प्राप्त हो जाएगा।

ऑनलाइन ifsc कोड कैसे पता करे ?

अगर उपर के इन सब तरीको से IFSC code का पता नही चल पा रहा हो तो आप आसानी से ऑनलाइन पता कर सकते है जो की बहुत ही आसान तरीको से आप जन सकते है |

सबसे पहले आपको नीचे दी गयी website पर जाये |

IFSC CODE website

ifsc कोड full form

उसके बाद आपको सबसे पहले

1-आपका अकाउंट जिस बैंक में है उससे select करे

2- उसके बाद आपका account किस state (राज्य )में है इससे select करे

3 -फिर आपको अपना जिला select करना है

4 -उसके बाद जिले में किस city में है इससे select करे |

5- उसके बाद आपका account किस ब्रांच में है उससे select करे |

उसके बाद सर्च पर क्लिक कर दे उसको बाद आपको अपने बैंक का ifsc कोड पता लग जायेगा |

Customer Service:

यदि आप कस्टमर केयर की सहायता लेते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा कॉल करने के पश्चात आप उनसे आईएफएससी कोड पूछ सकते हैं जिसे आप को बड़ी आसानी से कोड मिल जाएगा अब आप उसका आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Net Banking में  ifsc code कैसे पता करें।

यदि आप नेट बैंकिंग का यूज करते हैं तो उसके लिए आपके मोबाइल में गूगल पर फोन पर पेटीएम भीम यूपीआई यदि एप्लीकेशंस आपके पास है तो तो आप आसानी से किसी भी बैंक की शाखा का आईएफएससी कोड बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको उस शख्स का अकाउंट नंबर डालना होगा आज के समय में ifsc code kya hota hai जानना बहुत importent है |

उसके बाद आपको सर्च आईएफएससी कोट पर क्लिक करना होगा जिसमें आपको किस बैंक का अकाउंट है यह डालना होता है वह किस शाखा का अकाउंट है यह भी डालना होता है उसके बाद आईएफएससी कोड अपने आप दिखने लगता है अब आप उसे कॉपी कर सकते हैं कॉपी करने के बाद आप आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Conclusion 

आपको यह जानकारी पसंद आई ifsc code kya hota hai पसंद आई हो तो लोगों में इस को शेयर करिए और नीचे कमेंट करके बताइए आपका जानकारी कैसे लगी तो मिलते हैं ऐसे ही बढ़िया से आर्टिकल में धन्यवाद |

 

Spread the love