Table of Contents
Instagram क्या है ?
आज का समय सोशल मीडिया का युग चल रहा है और हर प्लेटफार्म पर content डाल कर लोग पैसे कमा रहे है उसी तरह आज हम जानेगे की instagram se paise kaise kamaye क्युकी चाहे वाह व्यापर हो या कुछ अलग हर जगह सोशल मीडिया छाया हुआ है तो ऐसे में कुछ सालो से एक बहुत ही पोपुलर सोशल साइट्स काफी उभर रहा है ऐसे में इस app के बारे में जानना काफी जरूरी है की instagram क्या है
instagram एक सोशल साइट्स है जिस तरह से फेसबुक ,whatsapp और twitter है लेकिन इसके कुछ अनोखे फीचर की वजह से लोग काफी इस्तेमाल करने लगे है पिछले कुछ सालो से इसपे एक्टिव यूजर की संख्या में काफी इजाफा भी देखने को मिला है जिस वजह से हाल ही में फेसबुक ने इसे खरीद लिया है और आज के समय में instagram से लोग अपने प्रोडक्ट की ब्रांड permotion भी कर रहे है और बड़े बड़े youtuber यहाँ से महीने का लाखो तक भी कमा रहे है तो ऐसे में आप क्यों पीछे रहे तो चलिए जानते है की instagram se paise kaise kamaye जो की आपको काफी मददगार साबित हो सकेगा |

instagram se paise kaise kamaye
यह एप्लीकेशन बहुत ही पोपुलर है क्युकी आज का समय ही सोशल मीडिया का हो गया है आपने अभी इस lockdown में एक विडियो देखा होगा जिसमे एक 80 साल का बुजुर्ग एक खुद की शॉप में जिसका नाम बाबा का ढाबा के नाम से है वहाँ पर बहुत ही स्वादिष्ट भोजन बनाया करते थे लेकिन lockdown की वजह से जो कुछ लोग पहले आते थे वो भी नहीं आ रहे थे ऐसे मै एक फ़ूड vlogger ने उनके उपर विडियो बनाया
जिसके बाद से ही यह विडियो हर सोशल साइट्स पे वायरल हो गया और उनकी शॉप पे दूर दूर से लोग आने लगे और बहुत से लोगो ने इन बुजुर्गो की हेल्प के लिए काफी डोनेशन भी दिया इस सच्ची कहानी को बताने का यही मतलब है की सोशल मीडिया का आज के समय में कितना महत्त्व है बशर्ते अच्छे कमो में करे और अच्छे से पैसे कमाए |
Sponserd Post
तो दोस्तों instagram से पैसे earn करने के लिए आपको एक instagram account बनाना होगा ,instagram account बनाने के बाद आपको follower बढ़ाने पर ध्यान देना होगा और जब आपको follower 5000 हो जायेगे तो कंपनी खुद आपको permotion के लिए mail करेगी लेकिन आपको instagram account में ईमेल id देना होगा तभी कंपनी आपको mail कर सकेगी |
और जब instagram account पर आपके follower हो जायेगे तो ब्रांड की नजर में आपका account खुद आ जायेगा और आपसे contact करेगी उसके बाद आपको paid करेगी permotion के लिए जिसमे आपको उनके ब्रांड का फोटो या विडियो पोस्ट करना होगा |
और जब आप पोस्ट कर देंगे तब आपको पैसे कैसे मिलेगे ये सोच रहे होंगे तो आपको बता दू आपको कंपनी आपसे paytm नंबर मांगेगी जिसके बाद आपको paytm के द्वारा ही आपको ऑनलाइन पेमेंट किया जायेगा ये था instagram से रुपये कमाने का तरीका तो आप भी कुछ इस तरह से कमा सकते है | तो ये था तरीका instagram se paise kaise kamaye का तरीका जो की आज के समय में काफी popular हो रहा है |
Affiliate link
अगर बात करे instagram se paise kaise kamaye की तो दूसरा तरीका आता है affiliate marketing की जो की आप इससे भी अच्छा पैसा कमा पायेगे लेकिन आपको सबसे पहले उस कंपनी के affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना आवश्यक है तभी आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकेगे |
आपको simple तरीके से लिंक अपने instagram की पोस्ट में डालना है लेकिन उसके आपको सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट के इमेज के साथ उसके बारे में थोड़ी जानकारी देनी होंगी ताकि लोग intrested होकर उस प्रोडक्ट को buy कर सके | उसके बाद आपका कमीशन बनेगा क्युकी लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीद रहे है तो इस तरह से आप instagram se paise kaise kamaye कर सकेगे |
account Sale
अब बात करते है अखिरी तरीके की instagram se paise kaise kamaye की तो वाह है instagram account सेल करके जो की बहुत से लोग के instagram account पर अच्छे follower हो जाते है तो यह sell करके काफी पैसे कमाते है तो यह तरीका आप अपना सकते है क्युकी बहुत से लोगो को ऐसे अकाउंट की जरूरत होती है जिसपे पहले से ही follower हो आपके account में जितने ज्यादा follower होंगे उतने ही अच्छा अमाउंट उसका मिल सकेगा |
तो ये थे कुछ बेहतरीन तरीके instagram se paise kaise kamaye के जो की उम्मीद करेगे आपको यह जानकारी पसंद आई होंगी और आप भी instagram se paise कमा पायेगे |