ITI Full Form- ITI क्या है और आईटीआई कैसे करे ?

ज्यादातर स्टूडेंट १० वी पास करने के बाद या १२ पास करने के बाद बहुत परेशान  जाते है इसके बाद हम क्या करे जिस कारण वो अपने दोस्तो से या परिवार में पूछते है की क्या  चाहिए  की उन्हें एक अच्छी जॉब मिल सके और अपने लाइफ में सफल हो सके तो बहुत से लोग सलाह देते है की आईटीआई कर लो लेकिन आप नहीं जानते है की आखिर ITI क्या है ? ITI full form क्या होता है और इसको करने बात कौन सी जॉब लगेगी इन  सब सवालो का जवाब आपको इस पोस्ट में बताने  तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपके मन के सभी सवालो का जवाब मिल सके |

iti full form
iti full form

ITI क्या है ?

ITI एक तरह का  ट्रेनिंग देने  कोर्स है जिसमें बहुत से चीज़ो के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे आपको इंजीनिरिंग और टेक्निकल वा नॉन इंजीनिरिंग fields के बारे में आपको सिखाया जाता है तथा आपको ट्रेनिंग दी जाती है ताकि आप उस चीज़ में कुशल हो  सके |

इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में बहुत से सब्जेक्ट होते है जो की आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते है इसके बाद आपको उस विषय में ट्रेनिंग दी जाएगी और आपको उस चीज़ में जब कुशल हो जायेगे तब आपको उसी क्षेत्र में जॉब मिलेगी |

इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत ही इसी लिए की गयी थी की जो student दसवीं पास करने के बाद टेक्निकल knowledege जानकारी प्राप्त कर सके जिससे वो अपना भविष्य बना सके क्युकी बहुत से छात्र के इतने पैसे नहीं होते की वो आगे महंगा कोर्स को कर सके | जिस वजह से इस तरह के इंस्टिट्यूट होते है जो कम पैसो में एक अच्छा टेक्निकल नॉलेज कोर्स कर सकते है |

जिस वजह से आज के समय में यह कोर्स अधिकतर बच्चे दसवीं बाद कर रहे है और अपने स्किल को बढ़ा कर एक अच्छी जॉब करने में सफलता हासिल कर रहे है |, अब जानते है iti full form क्या होता है 

 

iti full form

आईटीआई का फुल फॉर्म ” INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE” होता है ,जिसको हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान” होता है | 

, iti full form क्या होता है आप जान चुके होंगे |

आईटीआई कोर्स कौन कौन से है 

आईटीआई कोर्स में बहुत से ट्रेड होते है जिसको आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते है ,

लेकिन इसके ट्रेड मुख्यता दो प्रकार के होते है –

ITI TRADE 

  1. Engineering Trade
  2.  Non – engineering Trade

Engineering Trade –

इंजीनियरिंग ट्रेड पूरी तरह से टेक्नोलॉजी और तकनीकी के बारे में होती है जिसमे आपको तकनीकी विषयों पर चर्चा की जाती है और इन्ही बारे में आपको सिखाया जाता है |

Non – engineering Trade –

नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड में टेक्निकल विषय नहीं होता है यानि इसमें आपको तकनीकी विषयो पर नहीं सिखाया जाता है यह ट्रेड इंजीनियरिंग ट्रेड से काफी अलग होता है | अक्सर यह ट्रेड उन्ही छात्रों चुनते है जो विज्ञानं और तकनीकी में सम्बद्ध रखते है |

 

 

आईटीआई कैसे करे

ITI करने के लिए आपको इसके फॉर्म भरके एडमिशन लेने की आवश्यकता होती है | जो की हर वर्ष जुलाई से आईटीआई के फॉर्म भरने शुरू हो जाते है आपको जिस भी ट्रेड और विषय में आपकी रूचि हो आप विषय  चुन सकते है और अपना फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते है उसके बाद आपको आईटीआई entrance एग्जाम देना होगा |

जिसके बाद आपको आपके मेरिट की हिसाब counselling  करके आपको कॉलेज चुनने का विकल्प प्रदान किया जायेगा जिसमे आप अपने इच्छा और सुविधा को देख कर के एक अच्छा कॉलेज चुन सकते है |, iti full form में अच्छा कॉलेज हर राज्य में होता है जो आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते है

और अगर आप चाहे तो आईटीआई की official site पर जाके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस लगभग 250 रू है उसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा फिर आपको मेरिट के हिसाब  कॉलेज मिल जायेगा |

एक चीज़ और आपको ध्यान देने की जरूरत है क्युकी काफी बच्चे आईटीआई एंट्रेंस देते है तो उसमे आपको अपनी रैंकिंग के हिसाब से गवरमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलता है  कोसिस करना है की इसका एंट्रेंस एग्जाम में मेहनत करके जाये ताकि अच्छा कॉलेज मिल सके इसके लिए आपको नीचे दिए किताब को खरीद सकते है |

best book for iti entrance exam

ITI MCQ 3500 model paper 

प्रैक्टिस सेट फॉर प्रवेश परीक्षा 

ITI में एडमिशन लेने की eligibility योग्यता कितनी होनी चाहिए

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना आवश्यक है वो भी किसी recognized board से ,या फिर 10th स्टैंडर्ड के सामान कोई दूसरा एग्जाम पास हो | आईटीआई  एडमिशन के लिए आपकी age 14 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए| तभी आप इस फॉर्म के लिए योग्य होंगे |

ITI Course फीस 

एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद अगर आपकी मेरिट अच्छी रहती है तो आपको गवरमेंट कॉलेज मिलता है जिसके लिए आपको कोई फीस नहीं देने की आवश्यकता होती है लेकिन अगर प्राइवेट कॉलेज मिलता है या प्राइवेट से ही आईटीआई करना चाहते है तो उस कॉलेज की तय फीस के अनुसार आपको देना होगा | जो की 7500 से लेकर 70,000 तक के बीच में हो सकती है |, iti full form में फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करता है | 

ITI कितने समय का होता है 

अगर बात करे  आईटीआई अवधि में पूरा हो जाता है तो यह आपके विषय यानि की ट्रेड पर निर्भर करता है जो की 6 महीने से लेकर 2 साल तक हो सकता है |

आईटीआई के बाद क्या करते है 

अगर अपने एक बार आईटीआई कर लिया तो आपको जॉब करने के लिए बहुत से रास्ते खुल जाते है जैसे आप टेक्निकल फील्ड और नॉन टेक्निकल फील्ड में अपने इच्छा अनुसार जॉब कर सकते है और आप चाहे तो आपको बहुत सी बड़ी कंपनी में प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर  जिसमे आपको आपके पद के अनुसार सैलरी मिलती है, iti full form में एक अच्छा करियर बना सकते है | 

और समय समय पर बहुत से सरकारी जॉब की रिक्तिया निकलती है जहा पर आईटीआई करे छात्रों की जरूरत होती है वह पर आप जॉब कर सकते है जिसके लिए आपको अच्छी पैकेज सैलरी मिलती है लेकिन ये आपके वर्क एक्सप्रिएंस पर निर्भर करती है |

रेलवे में जाने के लिए कौन सा कौन सा आईटीआई कोर्स चुने | 

अगर आप रेलवे में जॉब करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित ट्रेड से कोर्स करके रेलवे में जॉब कर सकते है |

  1. ITI Electronic Mechanic
  2. ITI Mechanic Motor Vechicle Course
  3. ITI – Refriger & Air Conditioning Mechanic

जैसे कोर्स करके आप रेलवे में जॉब पा सकते है और , iti full form एक सुरक्षित भविष्य बना सकते है |

ITI करने के फायदे 

आईटीआई करने के बाद आपको जॉब मिलने की अवसर काफी बढ़ जाते है | बड़ी बड़ी कम्पनियाँ आईटीआई करने बाद आपके स्किल और योग्यता के अनुसार जॉब देती है |

आईटीआई  में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा दी जाती है जिस वजह से आपको सिखने में आसानी और समझ भी जल्दी आती है और इसमें आपको ज्यादा किताबी ज्ञान और इंग्लिश जानकारी की ज्यादा जरूरत नहीं होती है |

आईटीआई करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो की आपको अच्छे जॉब  के लिए काफी मदद करता है | और आपको एक अच्छी हाई paying सैलरी भी मिलती है | , iti full form आज के समय में काफी मांग हो गयी है |

 

ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है 

आईटीआई करने के बाद सैलरी मिलने की बात करे तो आपको यह ट्रेड और आपके स्किल पर निर्भर करता है जितना अच्छे तरीके से प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त करेंगे उतना ही आपको अच्छी सैलरी मिलेगी इसलिए आप अभी सिखने पर ज्यादा ध्यान दे ताकि बड़ी कंपनी को आपके महत्व को समझ सके|

वैसे आईटीआई में आपको 15000 से लेकर 45000 तक आपको आपके ट्रेड और योग्यता के अनुसार कंपनी देती है |  और शुरुआत समय में आपको सैलरी कम ही मिलेगी उसके बाद धीरे धीरे कम्पनी सैलरी बढाती रहती है जो आपके वर्क एक्सप्रिएंस के अनुसार बढ़ती रहती है |

Conclusion 

तो दोस्तों आज मैंने आपको आईटीआई की सभी जानकारी प्रदान की है जिसमे iti kya hai , iti full form और इसके कोर्स फीस ,और भी सभी महत्वपूर्ण चीज़ो के बारे में बताया है जो की आपके  काफी मददगार साबित हुआ होगा अगर पसंद आया हो  दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी iti full form के बारे में पता लग सके |

क्युकी आज  समय में किसी चीज़ में सफलता हासिल  उस क्षेत्र के बारे में सटीक और सही जानकारी होना  आवश्यक है क्युकी आप जानते ही होंगे की अधूरा ज्ञान असफलता की ओर ले जाता है |

vdo क्या है ? vdo अधिकारी कैसे बने ?

Spread the love