आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की आप paytm account delete kaise kare क्युकी कभी कभी किन्ही कारणों से या किसी समस्या के कारण आपको account delete करने की आवश्यकता पड़ जाती है |
आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा हैं और करना भी चाहिए क्युकी इससे आपकी दैनिक कार्यो में सरलता आ जाती हैं और साथ साथ समय की बचत भी काफी हो जाती हैं
और आपको ये भी जरूर पता होगा की अभी कुछ दिन पहले ही paytm का डाटा लीक हुआ हैं जिस वजह से बहुत से लोग ने अपना paytm account delete करने की सोची थी |
तो अगर आप भी अपना paytm account delete kaise kare जानना चाहते है तो आपके लिए यह लेख काफी मददगार हो सकता है क्युकी आज हम आपको स्टेप by स्टेप पूरी information देंगे जिससे आप paytm account आसानी से delete कर सकेगे |
How To Delete paytm Account Permanently
Paytm account delete करने के 3 तरीके है और इन 3 तरीको में आपको जो विकल्प आसान लगे आप उस तरीके से अपना paytm account delete कर सकते है |
तो बात करते है पहले तरीके की जो की आप paytm की एप्लीकेशन से और दूसरा हैं इसकी official साइट पर जाकर और तीसरे तरीके की बात करे तो ईमेल के द्वारा भी account delete कर सकते हैं |
Paytm Kya Hai
Paytm एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो की ऑनलाइन वॉलेट के रूप में काम करता है जिसमे आपको पैसा डालना पड़ता है उसके बाद आप इसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज ,बिल भुगतान ,व ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की आवश्यकता नही पड़ती है क्युकी आज का समय digital युग का हो गया है तो ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं |
Paytm Account Delete Kaise Kare
Step 1 – सबसे पहले आप paytm app open कीजिये अगर नहीं है तो आप इसकी official साइट्स paytm पर जाकर भी कर सकते है |
Step 2 – इसके बाद आपको left side में 3 horizental lines पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते हैं |

Step 3 –इसके बाद आपको प्रोफाइल में नीचे की तरफ 24×7 help & support पर क्लिक करना है |
Step 4- उसके बाद आपको views all categories पर क्लिक कर लेना है ,क्लिक करते है आपको काफी option मिलेगे जिसमे आपको Profile Setting पर क्लिक करके open कर लेना हैं |
Step 5- आपको यहाँ पर काफी option मिलेंगे जिसमे आपको अपने account को delete करने का भी option दिखाई देगा |
Step 6 – आपको I want to close /delete my account के option को select करना है
Step 7– जिसके बाद आपको कुछ importent नोटिस दिखेगे जिसमे अपने बैलेंस को बैंक में transfer करने और डाटा delete हो जाने की बात लिखी होगी और ठीक उसके नीचे close account दिखेगा उसी पर क्लिक करने के बाद
Step 8– आपको एक reason select करके close my account के option को select कर देना है उसके बाद आपका account सफलतापूर्वक close हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज भी आ जायेगा|
48 घंटो के अन्दर आपको account के बैलेंस को आपके बैंक में transfer कर दिया जायेगा | तो कुछ इस तरह आप अपना paytm account delete कर सकते है |
PayTM में बैंक account कैसे जोड़े और बैलेंस कैसे add करे ?
paytm account delete kaise kare by email
अगर आप paytm एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते है या फिर बिना app के account delete करना चाहते है तो भी आप आसानी से कर सकते है |
तो आपको paytm account को deactivate करने के लिए आपके पास ईमेल id होना आवश्यक है उसके बाद आपको paytm के ईमेल पर mail करना होगा तो चलिए जानते है पूरा स्टेप कैसे डीएक्टिवेट होगा |
सर्वप्रथम आपको mail बॉक्स में जाना होगा और आपको एक mail लिखना होगा जो की Care@paytm.com को भेजना होगा और ध्यान रहे आप mail उसी ईमेल id से भेजेगे जिससे आपने paytm account बनाया होगा |
उसके बाद mail टाइप करते वक्त subject में Request to Delete My Paytm Account लिखना होगा |
आपको मेसेज में ये लिखना होगा की आप paytm account क्यों delete करना चाह रहे हैं और साथ में आपको क्या दिक्कत हो रही हैं ये भी लिख सकते है और आप चाहे तो last 3 transaction भी लिखे अगर कोइ रिकॉर्ड नही हो तो कोइ आवश्यक नही हैं |
उसके बाद पूरी detail भर कर आपको paytm को mail कर देना है उसके बाद 24 से 48 घंटो में आपको एक mail आयेगा की आपका account बंद कर दिया गया हैं |
तो इस तरह से आप paytm account delete कर सकते है |
Coclusicion
आज के इस पोस्ट में हमने जाना की हम किस तरह से paytm account delete kaise kare कर सकते है और साथ साथ ये भी जाना की paytm क्या हैं ,paytm account लोग क्यों delete कर रहे हैं क्युकी हमें अपना डाटा सीक्रेट रखना जरूरी है क्युकी इसका गलत हाथ में पड़ने पर गलत इस्तेमाल हो सकता है और कभी कभी डाटा लीक की वजह से काफी फ्रॉड का सामना करना पड़ता है जो की काफी नुकशान करा सकता हैं |
जिस वजह से अगर आपको लगे की आपका डाटा paytm से किसी कारन लीक हो रहा है तो आप अपना account delete कर सकते है और अपने पैसे को सुरक्षित कर सकते हैं क्युकी आज के समय में ऑनलाइन fraud काफी बढ़ गया हैं ऐसे में आपको सचेत रहने की जरूरत हैं
तो हम आशा करते है आपको ये पोस्ट paytm account delete kaise kare पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो शेयर जरूर करे और कोइ सुझाव हो तो comment करे | धन्यवाद