ppt full form | Power Point क्या हैं ? पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं |

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे पीपीटी यानि की पावर पॉइंट के बारे में जानेगे क्युकी यह आज के समय में किसी चीज़ को समझाने के लिए चाहे हम छात्र हो या कोई बिज़नेस मैन हर किसी को किसी चीज़ के बारे में समझाने में प्रेजेंटेशन का बहुत महत्वा होता है जिससे हम किसी चीज़ को आसानी से और सरल रूप में इस प्रेजेंटेशन के द्वारा लोगो को समझा सकते है | और PPT full form के बारे में बातएंगे और सभी चीज़े पॉवरपॉइंट के बारे मे इस पोस्ट में जानकारी देंगे |

पी पी टी क्या होता है ?

PPT एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके मदद से हम आसानी से एक अच्छा प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते है जिससे हम किसी चीज़ को समझाने के लिए काफी मददगार साबित होता है और हम दुसरो को आसानी से समझा पाते है | पावर पॉइंट को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया है और इसमें हम अपने डाटा text और ऑडियो को स्लाइड शो के रूप में तैयार करते है इसमें आप create ,edit ,formet ,share and present करने का काम कर सकते है जिसमे एनीमेशन ,फोटो ,गाने ,बैक ग्राउंड आदि चीज़े से एक अच्छा सा प्रेसेंटेशन तैयार करके दुसरो को समझा सकते है | इसकी मदद से आप अपनी बात को में आसानी से ,सरल भाषा में दुसरो को समझा सकते है | जिसका इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनी के कर्मचारी और सरकारी जॉब वाले भी करते है जिसका इस्तेमाल आप कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते है |

ppt full form

PPT Full Form की बात करे तो इसका फुल फॉर्म PowerPoint Presentation होता है यानि की इसको शार्ट रूप में पीपीटी कह सकते है जिसका हिंदी में प्रस्तुत करना या पेश करना होता है | यानि की किसी भी कंपनी में उसका क्या लाभ होरहा है और कहा नुकशान इन सब चीज़ो को उस कंपनी के मालिक को समझाने के लिए एक डाटा तैयार किया जाता है जो की इसी पावरपॉइंट के द्वारा तैयार किया जाता है आज के समय में हर बड़े बड़े सेक्टर में इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है | अगर आपको आज के इस कम्पटीशन में एक अच्छा स्तर पर अपने कंपनी को ले जाना है तो इसके इस्तेमाल से डाटा जरूर तैयार करने की जरूरत होती है जिसमे Picture ,text ,shapes की मदद से एक अच्छा प्रेजेंटेशन फाइल तैयार कर सकते है | ppt full form क्या है और इसके महत्व क्या है इसके बारे में जानते है |

पीपीटी का महत्व

इसका महत्व आज आपको हर सेक्टर और क्षेत्र में देखने को मिलेगा क्युकी हर कंपनी को अपनी लाभ और हानि और भी सभी डाटा को जानकारी के रूप में रखना चाहती है ऐसे में इसका महत्वा को नजर अंदाज करना काफी नुकशान देह हो सकता है क्युकी इसकी मदद से आप एक अच्छा प्रेजेंटेशन तैयार करते है और लोगो को आसानी से सरल भाषा में समझांते है जिससे उनको ठीक ढंग से समझ में आपकी बात आ जाती है और वाह आपकी सामान्य में रूचि लेने लगते है जिससे कंपनी लगती है | ppt full form क्या है अब इसके कार्य के बारे में बताते है

पीपीटी के कार्य

इसकी मदद से आप एक अच्छा से प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते है और लोगो को अपनी बात समझा सकते है | इसकी मदद से आप इमेज ,शेप ,और टेक्स्ट की मदद से अपने कंपनी या किसी भी डाटा को बना कर रख सकते है जिससे बाद में जरूरत पड़ने पर आपको इन सब डाटा को आसानी से अपने कम्यूटर से निकाल सके | इसका कार्य ही कंपनी के कार्य ,विकास और सभी चीज़ो को डाटा के रूप में बना कर अपने कम्यूटर में सेव कर सके जिससे की जरूरत पड़ने पर आप अपने कंपनी के मालिक को इन सब डाटा को दिखा सके |

इसका इस्तेमाल आप ऑफिस वर्क के साथ आप चाहे तो

फीचर ऑफ़ पावर पॉइंट

  • इसका इस्तेमाल हम माइक्रोसॉफ्ट के अन्य ऑफिस टूल जैसे यमयस वर्ड , यमयस एक्सेल की तरह कर सकते है |
  • इसके मदद से हम एक अच्छा प्रेजेंटेशन तैयार करके अगले को आसानी से समझा सकते है और जिससे हमारा काम और भी आसान सरल रूप से लोगो को समझ आने लगेगा |
  • इस टूल में आप एनीमेशन भी किसी इमेज या शेप में लगा कर उससे आकर्षक बना सकते है जिससे वाह देखने में और भी अच्छा लगने लगेंगे और सामने वाले को आसानी से मोह सकते है अपने कार्य से |
  • इसको सिखने के बाद आपकी कंपनी में मांग काफी बढ़ा जाती है जिसके बाद आपको एक अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलने लगेगा |
  • आप इससे आसानी से महज कुछ समय में सिख सकते है लेकिन इसके लिए आपको प्रैक्टिस की आवशयकता पड़ती है और जब आपको बेसिक समझ आ जाये तो आप एडवांस सिख कर एक अच्छा प्रेजेंटेशन बना सकते है | ppt full form क्या है इसके बारे में आपको बताया अब जानते है इसको कैसे बनाया जाता है

पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाये |

पावर पॉइंट में प्रेजेंटेशन बनाने के लिए आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है और साथ में आपके पास माइक्रोसॉफ्ट का ये टूल यानी की पावरप्वाइंट होना जरूरी है तो चलिए जानते है आपको presentation कैसे बनाना हैं :

स्टेप 1 – आपको अपने कंप्यूटर में जाके पावरप्वाइंट ओपन कर लेना है

other full form of ppt

  1. Power Point Presentation
  2. Parts Per Thousand
  3. Production Proveout Test
  4. Program Performance Test
  5. People Process Technology
  6. Project Placement and Training
  7. Post Production Test
  8. Pre Placement Talk

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने ppt full form क्या है और इसका अर्थ और महत्व व् इसके क्या क्या लाभ है इन सब चीज़ो के बारे में चर्चा की है तो उम्मीद करे की आपको पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके धन्यवाद |

Spread the love