Snaptube Kya Hai ? इसका इस्तेमाल कैसे करे |

   नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है  वैभव श्रीवास्तव और आपका स्वागत है हमारे वेबसाइट आओ सीखे इंडिया पर तो आज हम आपको बताने वाले Snaptube kya hai हैं स्नेप ट्यूब के बारे में जो  लगभग  सभी YouTubers  इसे  YouTube पर इसे  स्पॉन्सर कर रहे हैं।।
सब YouTubers ,YouTube पर  इसके बारे में कुछ ना कुछ जरूर बताते हैं तो आइए चलते हैं।और जानते हैं यह क्या है और इसे कैसे चलाते हैं तो सबसे पहले आइए जानते हैं कि इसे डाउनलोड इसे डाउनलोड डाउनलोड कैसे करें।
जैसा की आप जानते है जब से मैंने

 

snaptube कैसे इस्तेमाल करे |

  1. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करना हो जो की आप play store से या इसकी साइट्स पे जाके डाउनलोड कर पायेगे |
  2. डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को open करे |
  3. Open करने के बाद आपको बहुत सी सोशल साइट्स दिखायो देंगी जैसे फेसबुक ,Instagram, YouTube. जैसे बहुत सी होंगी |और आप tap on more पे क्लिक करेंगे तो आपको 25 के आस – पास category दिखेगी जहा से आप बहुत सी Videos और म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते है |
  4. Youtube से आप videos भी डाउनलोड कर सकते है simple रूप से आपको स videos का यूआरएल url कॉपी करना है और इस यहाँ पेस्ट कर देना है जिसके बाद आपको किस quality में डाउनलोड करना है उसपे क्लिक करने के बाद डाउनलोड कर लेना है |
  5. सर्च बार में आप किसी भी टॉपिक के videos को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है |

Snaptube kya hai 

आज कल सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी ज्यादा हो रहा है और ऐसे में आज के समय  में इन्टरनेट पर काफी चीज़े शेयर की जाती है जिसमे videos भी होते है और कभी कभी कुछ videos आपको पसंद आ जाती है जिससे आप अपने फ़ोन या लैपटॉप में सेव करना पसंद करते है लेकिन आप इससे कैसे सेव करे ये नहीं पता होता है तो ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ,Youtube ,जैसे साइट्स पे videos डाउनलोड करके सेव करने का विकल्प नही होता है तो ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है ,

लेकिन आज हम ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानेगे जिससे आप आसानी से 1 क्लिक में videos को डाउनलोड करके सेव कर पायेगे और अपनी मर्जी के अनुसार कही भी अपने दोस्तों के साथ whatsapp पे शेयर कर पायेगे |तो चलिए जानते है इस एप्लीकेशन के डिटेल्स के बारे में की snaptube क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है |

 

 
 

Snaptube डाउनलोड कैसे करें

 
सबसे पहले आप Google ओपन करें इसमें आप Chrome, UC Browser और Browser आप कोई भी ब्राउज़र ओपन कर सकते हैं उसमें आप सबसे पहले snaptubeको सर्च करें 
ya click karke snaptube download  सर्च करने के बाद,आपको 

ऐसा एक इंटरफ़ेस नजर आएगा तो इसमें आप सबसे ऊपर डाउनलोड पर क्लिक करना है

 


या लगभग 10 MB तक का हो सकता है तो आपका स्नेप ट्यूब ऐप डाउनलोड हो चुका है तो चलिए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और क्या है खास जो सभी YouTube पर इसका रिकमंड करते हैं
स्नेप ट्यूब क्या है
 
 
अब आप सबसे पहले Android में इसको इंस्टॉल करें और इंस्टॉल करने के बाद तो आपके स्क्रीन पर बहुत सारी वीडियो नजर आएगा इसमें आप कोई वीडियो ओपन कर सकते हैं ओपन करने के दौरान आपके दाहिने साइड पीले कलर में डाउनलोड का एक निशान या सिंबल होगा।।।
 
 
उस पर आप क्लिक करेंगे तो क्लिक करने का कारण आप उस वीडियो को जैसा चाहे वैसा क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं चाहे आप उस वीडियो को डाउनलोड करें या फिर उसे ऑडियो डाउनलोड करें ।।
 
 
उसमें आप में वीडियो में वही क्वालिटी मिलेगी जो क्वालिटी उस वीडियो की यूट्यूब या किसी other सोशल साइट्स पर होगी।।।
 
     कौन-कौन से सोशल साइट्स पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
 

जब आप इसे ओपन करेंगे तो आप Discover पर होंगे आपके दाहिने साइड पर Snaplist और बाए साइड पर Video sites  होगा इसमें,
 
 
आप YouTube,Facebook इंस्टाग्राम, फिल्मी वैप, बुकमार्क, cashout, फ्री mp3, PagalWorld,वीडियो ming, tubeतमिल, ग्रेट एप्स, twitter, ए टू जेड MP3, डेलीमोशन,प्रो वीडियो, वीमिओ,फ्रेशवीडियो,Snaptip,आदि स्थानों से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और इसके मजे भी ले सकते हैं।।
 
 

स्नेप लिस्ट 


इसमें आप म्यूजिक फिल्म एंड टीवी सीरीज फन गेम न्यू साइंस एंड ब्लॉग एंड YouTubers का वीडियो देख सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं।

 स्नेप ट्यूब पर साइन अप कैसे करें

 
तो सबसे पहले आप स्नेप ट्यूब को ओपन करें इसके पश्चात बाए साइड में सबसे ऊपर 3 तीरों वाली लाइन पर क्लिक करने के पश्चात

बाए साइड में सबसे ऊपर साइन इन पर क्लिक करें ।।

साइन इन के पश्चात आप इसे Facebook से साउथ लॉगिन कर सकते हैं या अपने गूगल अकाउंट के साथ लॉगइन कर सकते हैं अब आपका स्नेप ट्यूब लॉगिन हो चुका है अब आप आराम से वीडियो देख सकते हैं और वीडियो को शेयर भी कर सकते।।।
अब आप आराम से स्नेप ट्यूब के मजे ले सकते हैं और बताइए आपको यह पोस्ट कैसी लगी अगर अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे तब तक के लिएSnaptube kya hai  

snaptube के खास फीचर

आप समझ गये होंगे की snaptube क्या है अब बात करेंगे इसके खास फीचर के बारे में –

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप जितना चाहे उतनी videos को डाउनलोड कर सकते है
  • इसकी मदद से आप videos के साथ mp3 के रूप में चाहे तो डाउनलोड कर पायेगे simple आपको mp 3 select करके डाउनलोड करना है |
  • इस app की मदद से आप videos को जिस quality में चाहे डाउनलोड कर सकते है |
  • इस app से डाउनलोड करते वक़्त आपको ज्यादा ads से नही परेशान होना पड़ेगा |
  • इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यानि की आप simple इन्टरनेट जानकर हो तब भी डाउनलोड कर पायेगे |
  • इस आप से डाउनलोड करने से आपको किसी भी तरह का वॉटरमार्क नहीं देखने को मिलेगा |
  • इस app से आप किसी भी सोशल मीडिया की videos का लिंक कॉपी करके पेस्ट करेगे तो आसानी से डाउनलोड कर पायेगे |

 

 

 धन्यवाद
Snaptube kya hai 
Snaptube kya hai 
 


Spread the love