आज के समय में सरकारी जॉब कौन नहीं करना चाहता लेकिन इसको पाने के लिए जो मेहनत करनी होती है उसे करने से आप पीछे हट जाते है जिस वजह से आप अपने सपने से वंचित रह जाते है क्युकी आज से समय में कम्पटीशन कितना बढ़ गया है तो ऐसे में अगर आप मेहनत नहीं करेंगे तो शायद ही आप सफल हो पाए
तो ऐसे में हम आज बात करने वाले है SSC क्या है , SSC full form in hindi इससे कैसे करे आदि चीज़ो के बारे में चर्चा करेंगे जिससे की आप SSC को ठीक ढंग से समझ सके और अपनी मेहनत और लगन से इस exam में सफलता हासिल कर पाए |

Table of Contents
SSC क्या है ?
एसएससी एक ऐसा चयन आयोग है जो केंद्र सरकार के अधीन कार्य करती है जिसमे अगर किसी राज्य में कर्मचारी की आवश्यकता होती है तो इसी के द्वारा स्टाफ का सिलेक्शन किया जाता है,इसकी स्थापना केंद्र सरकार द्वारा सन 4 नवम्बर 1975 में हुई थी जिसके उत्तराधिकारी आज से लगभग 44 साल पहले उमाकांत गंगवार जी थे |
जिसका HeadQuarters नई दिल्ली है और आज के समय में बात की जाये तो इसके 7 ऑफिस हो गये है – प्रयागराज ,मुंबई ,नई दिल्ली ,बैंगलोर ,चेन्नई ,कोलकाता ,गुवाहाटी हो गया है | और इसके उप ऑफिस रायपुर ,चण्डीगढ़ है |और इस समय इसके चेयरमैन की बात की जाये तो Braj Raj Sharma जी है जो एक IAS क्वालिफाइड के रूप में 24 अक्टूबर 2019 को चेयरमैन बने |
एसएससी की एक official साइट् है जहा इसकी पदों की जानकारी दी जाती है | अगर बात की जाये ssc के मुख्य कार्य की तो इसका कार्य सभी मंत्रालय के विभिन्न पदों जैसे ग्रुप बी ,ग्रुप सी व् ग्रुप डी के अंतर्गत आने वाली सभी पदों पर उचित कर्मचारी का चयन करना होता है इस परीक्षा में नियुक्त किये जाने वाले पोस्ट बहुत ही मुख्य होते है क्युकी यही से सब-इंस्पेक्टर ,सीबीआई निरीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पोस्ट का चयन होता है जिस वजह से इस परीक्षा में कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा हाई होता है
लेकिन अगर आप सही तरीके से इस परीक्षा की तैयारी करते है तो आपका चयन होना निश्चित है तो आपको घबराने की जरूरत नही है आपकी मेहनत ,लगन और स्मार्ट तरीके से तैयारी आपको इस परीक्षा में सफलता हासिल करा सकती है बस जरूरत है तो सही मार्गदर्शन की ,तो ये थी कुछ जरूरी बाते एसएससी के बारे में की SSC Kya Hai और अब बात करते है SSC full form in Hindi के बारे में |
SSC full form in Hindi
SSC का फुल फॉर्म “Staff Selection Commission” होता है जिसको हिंदी में ‘कर्मचारी चयन आयोग’ के नाम से जाना जाता है |
SSC में होने वाले exame व पोस्ट है-
एसएससी में कई तरह के exame होते है जो की आपके डिग्री के अनुसार अप्लाई कर सकते है और आपको अपनी कार्य कुशलता के अनुसार आपको पोस्ट दिया जाते है जो की आपके exame के द्वारा टेस्ट लिया जाता है |
1 – SSC CGL ( Combined Graduate Level Exame )
2- SSC CHCL ( Combined HIgher Secondary Level )
3 – Stenographer
4 – SSC Multitasking
5- Junior Hindi Translator
6 – Junior Engineer
7 – Central Police Organization
8- SSC DEO ( Data Entry Operater )
9- SSC LDC ( Lower Division Clerk )
10- SSC SI ( Sub – Inspector)
जैसे बहुत से exame ssc में हुआ करते है जो की केंद्र सरकार के द्वारा इसकी रिक्तियाँ निकाली जाती है | और अगर आप फॉर्म भरना चाहते है तो इसकी official website पर विजिट करके देख सकते है या सरकारी रिजल्ट पर भी इसकी रिक्तियाँ आती रहती है |बस जरूरत है समय समय पर देखते रहने की | तभी ssc full form in hindi कई जानकारी रख सकेगे |
SSC CGL क्या होता है ?
एसएससी CGL एक ऐसा exame है जो की graduation level के student ही apply कर सकते है CGL का full form ही Combined Graduate Level होता है यानि की जिन्होंने ग्रेजुएशन पूरी कर ले है वाह इस exame को दे सकते है , यह exame 3 चरण में होता है लेकिन अगर आपके पोस्ट में कंप्यूटर टाइपिंग की जरूरत है तो आपको 4 चरण में exame देना होता है-
चरण -1 विषय
अगर बात करे पहला चरण की तो इसमें आपको General Intelligence & Reasoning, General Awareness ,Numerical Aptitute , English Comprehension विषय को अच्छे तरीके से तैयार करना होगा |
चरण-2 विषय
दुसरे चरण में आपको दो विषय के पेपर होंगे जिसमे Arithmetical Ability , Englsih Language के exame देने होंगे जो की 200 -200 के होते है और प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होता है लेकिन अगर आप VH Candidate है तो आपको 40 मिनट extra दिया जायेगा यानि की आपका exame 2 घंटे 40 मिनट का होगा |
चरण -3 विषय
अगर बात की जाये तीसरे चरण के विषय की तो Descriptive Test होता है जिसमे आपको Essay ,application ,और letter लिखना होता है जो की आपका 100 नंबर का होता है जिसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है |
चरण -4 विषय
जैसा की हमने बताया है की यह exame उन्ही student को देना होता है जिनके Post में computer Typing की आवश्यकता होती है उन्ही को computer Skill Test देना होता है जिसमे आपको 2000 words 15 मिनट के अन्दर टाइप करना है अगर आप मेहनत से करें तो आप जरूर कर लेंगे |
SSC CHCL क्या होता है ?
SSC CHCL का full form कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर होता है जिसका english में Combined Higher Secondry Level होता है इस परीक्षा में भाग लेने वालो की संख्या काफी बढ़ चढ़ होती है क्युकी इस exame में High level के कर्मचारी का चयन होता है |जिसमे आपका 10+2 में पास होना आवश्यक होता है | और ssc full form in hindi की तैयारी कर सकेगे |
यह परीक्षा दो चरणों में होता है जिसमे आपको english में Synonymy ,Antonyms ,Phrase ,Common Mistek ,jumped Sentence ,Words Correction etc बहुत से तरह के सवाल पूछे जाते है english में comprehesive reading, Passage में काफी बढ़िया नंबर प्राप्त कर सकते है और साथ में आपको जनरल नॉलेज ,रीजनिंग ,मात्रात्मक योग्यता ,सामान्य ज्ञान आदि को बेहतरीन तरीको से आपको तैयारी करके सफलता हासिल कर सकते है |
एसएससी परीक्षा हेतु आयुसीमा
SSC exame में फॉर्म भरने की एक आयु सीमा होती है जो की अलग अलग पोस्ट में अलग समय सीमा निर्धारित की गयी है लेकिन एसएससी की परीक्षा में बैठने के लिए आपकी आयु 18 से 27 के बीच में होनी चाहिए लेकिन विभिन्न पदों पर आयु सीमा अलग अलग तय की जाती है |और आपके जन्मतिथि प्रमाणपत्र के रूप में 10th/ 12 th के मार्कशीट से मान्यता दी जाती है |
विभिन्न जाति SC, ST और OBC के अभ्यर्थियो को संविधान के अनुसार आयु -सीमा में छुट दिया जाता है |अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना आवश्यक है अगर आप नेपाल ,भूटान ,श्री लंका ,बांग्लादेश ,केन्या ,बर्मा जैसे देश में भारत के मूल निवासी है तो वो भी इस exame में शामिल हो सकते है |और ssc full form in hindi की exame में apply कर सकेगे |
SSC Exame देने के लिए Qualification
अगर बात की जाये तो इस exame में बैठने के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है लेकिन बहुत से पोस्ट में इंटर की भी मार्कशीट से काम चल सकता है और आपको इसमें नंबर की आवश्यकता नही आपके कितने भी percent आये हो बस आप पास है तो इस परीक्षा में अप्लाई कर सकते है |
SSC परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम
इस परीक्षा में पाठ्यक्रम की बात की जाये तो विभिन्न पोस्ट में भिन्न तरह की तैयारी होती है |जिसमे आपको सामान्य ज्ञान ,english में error finding, General Intelligence ,मुहावरे ,और maths में तर्क शक्ति हेतु सवाल ,अनुपात -समानुपात ,लाभ -हानि ,औसत ,ग्राफ जैसे कई तरह के सवाल पूछे जाते है और आपके दिमाग का IQ level की परीक्षा के लिए सामान्य बुद्धिमत्ता (reasoning )के सवाल पूछे जाते है जिसमे realationship , व् सवाल को इधर उधर घुमा के पूछा जाता है ताकि आप कंफ्यूजन में आ जाये और सवाल का जवाब न दे सके लेकिन आपको सामान्य रूप से सोच समझ कर जवाब दे|
एसएससी की तैयारी कैसे करे |
SSC परीक्षा के तैयारी करने से पहले इसका ssc full form in hindi क्या है और form कब निकलता है कैसे भरना है in सब चीजों का अपडेट की जानकारी अपने पास रखे रहना है जो की आपको इसकी official website या फिर सरकारी रिजल्ट जैसे website पर इसकी अपडेट को चेक करते है इसकी notification यहाँ आपको मिलती रहेगी | आप यहाँ पर देख के form apply कर सकते है या अपने नजदीकी साइबर कैफ़े से फॉर्म भरवा सकते है | फॉर्म को भरते समय इसकी जाँच स्वयं से करके क्युकी एक भी गलती से फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है |
फॉर्म को भरने के बाद जरूरत है तो इसके तैयारी की जो की आपको सफलता दिला सकती है तैयारी करने के लिए आप को सही किताबो का चुनाव करना होगा और मेहनत करके पढाई करनी होगी और अगर आपको समस्या हो रही हो तो कोचिंग का सहारा ले सकते है आपके इलाक़े में बहुत से कोचिंग संस्थान होगे जो आपकी तैयारी करा देंगे और आपको सही मार्गदर्शन देंगे |
लेकिन आपके पास बजट न हो तो आप अपनी खुद की मेहनत और लगन से self study करके भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है |आज के समय की बात की जाये तो आप SSC की तैयारी ऑनलाइन भी कर सकते है आपको बहुत से कोर्स और विडियो इन्टरनेट और youtube के मदद से मिल जायेगे |
इस परीक्षा की तैयारी करते समय खुद पर आत्मविश्वास बनाये रखे तो आप इस परीक्षा में अवश्य सफलता हासिल कर लेंगे |
टाइम -टेबल
आज के समय में लोग सफलता तो हासिल करना चाहते है लेकिन उसके लिए जो मेहनत चाहिए वो नही करते है क्युकी आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल है ऐसा लोगो का कहना है लेकिन अगर आप सही तरीके से ,ईमानदार बन के मेहनत करते है तो ही आपको सफलता मिल पायेगी क्युकी आपके जैसे लाखो परीक्षा दे रहे है लेकिन सफलता कुछ को ही मिलती है क्युकी जो उसके हक़दार होते है उन्हें ही सफलता मिलती है तो इसके लिए आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए की ssc क्या है और ssc full form in hindi क्या होता है |
तो ऐसे में आप एसएससी की परीक्षा बिना टाइम -टेबल के नही कर सकते है आपको एक सही टाइम टेबल बनाना होगा और उसको बना के रखना नही है फॉलो भी करने की जरूरत है इसलिए आप अपने हिसाब से एक टाइम टेबल बनाये और पूरी ईमानदारी से उसको फॉलो करे |शुरुआत में आप एक दिन 8 घंटे की study के साथ शुरुआत करे और धीरे धेरे 12 घंटे से 15 घंटे कर सकते है और exame के कुछ महीने पहले 18 घंटे की पढाई करे |और अगर आप इतना कर सकते है तो आपको सफल होने से कोइ नही रोक सकेगा |
छोटे छोटे लक्ष्य
अपने टाइम टेबल बना तो लिया लेकिन उसको एक दिन में फॉलो नही कर सकते है तो ऐसे में आप एक छोटा लक्ष्य बनाये और उसे प्राप्त करे जिससे आपका हौसला बढेगा और अगली बार उससे बड़ा लक्ष्य बनाये ऐसे करके आप लक्ष्य को प्राप्ति कर सकेगे जिससे आपकी एक आदत बन जाएगी लक्ष्य को प्राप्त करने की |
सही तरीके से तैयारी
अगर आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो उसकी तैयारी सही दिशा में करना आवश्यक है जैसे की मान ले आपको क्रिकेटर बनना है और आप प्रतिदिन फुटबॉल की प्रैक्टिस करेगे तो आप कहा से क्रिकेटर बन पायेगे ऐसे ही आपको किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए आपको सही दिशा में तैयारी की सख्त जरूरत है |
तो इस प्रकार से आपको कौन सी किताबे पढनी चाहिए और कौन से सब्जेक्ट में कितना नंबर मिलेगा इन सभी चीजों के बारे में पता होना आवश्यक है जिसके लिए आप अपने कोचिंग संथान या जो student इसकी तैयारी कर रहे है उनसे पता लगा ले नीचे आपको कुछ किताबे दे रहा हु जो की SSC की तैयारी के लिए उपयोगी है |
BestSeller Book For SSC Exame
SSC की सैलरी चार्ट
SSC में सैलरी की बात की जाये तो यह पोस्ट के आधार पर मिलता है जो की नीचे दिया गया है :-
[wptb id=662]
तो ये थी एसएससी की बेसिक सैलरी जो आपके पोस्ट के अनुसार आपको मिलती है और यह सैलरी ऊपर ,नीचे होती रहती है इससे आज अंदाजा लगा सकते है की किस पोस्ट में कितनी सैलरी मिल सकती है |
Conclusion
तो मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी जिसमे आज हमने चर्चा किया ssc full form in hindi के बारे में और साथ साथ हमने ये भी बताया की SSC Kya Hai और इससे कैसे करे इसके लिए आपकी कैसे तैयारी होनी चाहिए और साथ साथ ssc best book के बारे में भी बताया है
इस पोस्ट में मैंने कोशिश की है की सभी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिल जाये आपको इधर उधर ना ढूढना पड़े | और अगर तब भी आपके मन में कुछ सवाल हो तो कमेंट करके पुछ सकते है और आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके की ssc full form in hindi क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे |
इस आर्टिकल को लिखने का मेरा main मकसद था की ssc kya hai की सभी जानकारी आपको एक जगह प्राप्त हो सके अगर आप अपने फेसबुक ,whatsapp दोस्तों के साथ भी शेयर कर दे ताकि उन्हें what is ssc in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके |