आज की इस पोस्ट में हम जानेगे आखिर सुग्रीव कौन था और सुग्रीव की पत्नी का नाम ( sugriv ki patni ka naam ) क्या था, और आखिरकार सुग्रीव और प्रभु श्री राम की कैसे मित्रता हुई |
अगर आपने रामायण पढ़ी होगी या फिर अपने गांव में या शहर रामलीला जरूर देखी होगी जहाँ आपने सुग्रीव का नाम जरूर सुना होगा तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे और आपको बतायेगे sugriv ki patni ka naam क्या था ? सुग्रीव के जीवनी के बारे में भी चर्चा करेंगे की आखिर सुग्रीव कौन था और सुग्रीव का रामायण काल से क्या सम्बद्ध था |

Table of Contents
सुग्रीव कौन था ?
सुग्रीव किष्किंधा का राजा था लेकिन सुग्रीव के राजा बनने की कहानी बड़ी रोचक है क्युकी सुग्रीव का एक बड़ा भाई था जिसका नाम बाली था जो की बहुत ही शक्तिशाली था ऐसे में बड़े भाई के होते छोटा भाई कैसे राजा बन सकता था बलि को हरा पाना उस समय रावण के बस में भी नहीं था क्युकी रामायण के अनुसार के अनुसार बाली के पिता को एक हार प्राप्त था और इस हार की शक्ति बड़ी अजीब थी कि जब भी कोई युद्ध में बलि से लड़ता था तो उसकी आधी सकती कम हो जाती थी या फिर आधी शक्ति बाली के अंदर आ जाती थी ,
ऐसे में बलि को हरा पाना बहुत मुश्किल यानि किसी बड़े पत्थर को धकेलने के बराबर ही था ,लेकिन किसी ने सही ही कहा है की होनी को कौन टाल सकता है और हुआ भी कुछ ऐसा हीं जब प्रभु श्री राम जी सीता माँ की खोज कर रहे थे तभी वहां उनकी मुलाकात पवनसुत हनुमान जी से होती है उसके बाद हनुमान जी ने ही राम जी और सुग्रीव की मित्रता कराई जिसके बाद सुग्रीव ने अपनी आत्मकथा प्रभु को सुनाई की उसका भाई बहुत ही दुष्ट है उसने उससे राज पाठ से निकाल दिया है और उसकी पत्नी को भी अपने पास रखा है |
ऐसे में प्रभु जी ने कहाँ की चलो बाली को सबक सीखते है और उसके पापों की सजा देते है तब जाके प्रभु श्री राम ने पेड़ के पीछे छुपकर सुग्रीव से बोले जाओ बाली को युद्ध के लिए ललकारो तब मैं उसका वध इस पेड़ के पीछे छुपकर करुगा क्युकी बलि को उस वरदान की वजह से मार पाना मुश्किल था क्युकी युद्धं में सामने वाले की ताक़त बाली के अंदर आ जाती थी और उसके बाद बाली को उसके पाप की सजा मिल जाती है और सुग्रीव को किष्किंधा का राजा घोषित किया जाता है | तो ये थी सुग्रीव की जीवनी अब बात करते है sugriv ki patni ka naam था |
Sugriv ki Patni ka Naam
अब हम बताते है की आखिरकार सुग्रीव की पत्नी का क्या नाम था तो आपका बता दे की सुग्रीव की पत्नी का नाम रूमा था जो की किष्किंधा की रानी थी |
जैसे ही सुग्रीव वहां के राजा बने तो उन्होंने प्रभु श्री राम से कहाँ की वो सीता माता की खोज में उनकी मदद करेंगे जिसके बाद हनुमान जी ने समुद्र पार करके सीता माता का पता लगाया था |
और जब प्रभु श्री राम और रावण के बीच युद्ध होता है तो इस दौरान रावण के विशाल सेनाओ से लड़ने के लिए सुग्रीव के सेना ही इस युद्ध में लड़ती है और रावण के विशाल सेना को युद्ध में परास्त करती है |
कुछ महत्वपूर्ण सवाल
बाली के पिता का नाम क्या था ?
बाली के पिता देवराज इंद्र थे जबकि सुग्रीव के पिता सूर्यदेव थे |
बलि के पत्नी का नाम क्या था
बाली की पत्नी का नाम तारा था जो की वैद्य राज सुसेन की पुत्री थी |
सुग्रीव -बाली में कौन बड़ा था ?
सुग्रीव और बाली में ,बाली बड़ा भाई और सुग्रीव छोटा भाई था |
सुग्रीव की माता का नाम क्या था ?
सुग्रीव और बलि की माता का नाम का नाम अरुण देव था |
बाली के पुत्र का क्या नाम था ?
बलि के पुत्र का नाम अंगद था |
बाली को क्या वरदान मिला था ?
बाली को वरदान था की युद्ध के दौरान उसकी दुश्मन की आधी शक्ति उसके अंदर आ जाएगी |
सुग्रीव ने बाली को क्यों मरवाया ?
बाली बहुत ही दुष्ट राजा था और बाली ने ही अपने छोटे भाई को अपने दरबार से बाहर कर दिया था और बाली को अपने वरदान पर घमंड भी हो गया था कि मै ही बहुत शक्तिशाली हूँ |
बाली ने रावण को कितने महीने कांख में दबा के रखा था ?
रामायण के अनुसार बाली ने रावण को 6 महीने तक कांख में दबाये रखा था |
इसे भी पढ़े –
विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है ?
conclusion
आज के में हमने जाना की sugriv ki patni ka naam और सुग्रीव की कुछ रोचक जानकारी के बारे में बताया अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो दोस्तों को शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी पता लग सके की सुग्रीव कौन था और sugriv ki patni ka naam नाम क्या था इसी तरह की और जानकरी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहे |