टीबीडी का फुल फॉर्म क्या होता है |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आओ सीखे इंडिया के इस पोस्ट पर जहाँ आज हम जानेगे की Tbd full form के बारे में और इसका मतलब क्या होता है अक्सर आप कही न कही जरूर इस शार्ट रूप को देखे होंगे ऐसे में आपको जरूर जानना चाहते होंगे की इसका फुल फॉर्म क्या होता है और इसका हिंदी में क्या मतलब होता है तो आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेगे और सभी जानकारी इस TBD के बारे में आपको बतायेगे |
ऐसे में अगर आप TBD क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है इस बारे में जानकारी ढूढ़ रहे है तो आप सही जगह पर है जहाँ आपको इस बारे में विस्तार से और सरल भाषा में जानकारी दी जाएगी तो आइये जानते है TBD means in hindi , TBD Full Form In Cricket ,TBD ka full form आदि के बारे में समझते है |
TBD Full Form in Hindi
अगर बात करे TBD की तो इसको english में फुल फॉर्म से आप इसका हिंदी मतलब समझ जायेगे –
TBD full form In English – To Be Determined होता है | जिसको हिंदी में -निर्धारित होना , निर्णय लेना होता है |
TBD क्या है इसका इस्तेमाल कब होता है ?
TBD का मतलब जब कोई चीज़ का निर्णय नहीं हुआ रहता है तो वहां TBD लिखा जाता है जिसका मतलब अभी निर्णय नहीं हुआ है या निर्णय होना बाकि है उदाहरण देकर आपको बताते है की इसका इस्तेमाल कब और कहाँ होता है |
जब क्रिकेट में कौन कौन सी टीम के बीच फाइनल खेला जायेगा ये नहीं क्लियर रहता है तो वहां उस टीम के नाम की जगह शार्ट रूप से TBD लिख दिया जाता है यानि की अभी कौन सी टीमों के बीच फाइनल खेला जायेगा इसका निर्णय होना अभी बचा है जैसे ही निर्णय हो जायेगा वहां उस टीम का नाम लिख दिया जायेगा |
उसी प्रकार आज कल आईपीएल चल रहा है और आईपीएल का फाइनल 29 मई को है ऐसे में 10 टीम में जो टॉप में होगा वो फाइनल खेलेगा लेकिन अभी कौन सी टीम खेलेगी फाइनल इसका निर्धारण नहीं हुआ है तो वहां पर TBD यानि TO BE Determined लिखा जाता है उम्मीद है आप इस उदहारण से आसानी से समझ गए होंगे |
Use of TBD in Sentence
- Exam Of High School Has Yet to be determined.
हाई स्कूल की परीक्षा अभी तय नहीं हुई है।
- Replacement of teacher in school which is not perfect is yet to be determined.
स्कूल में शिक्षक की जगह जो सही नहीं है, अभी तय होना बाकी है।
- Lalu Future of becoming YouTuber is yet to be determined.
लालू का YouTuber बनने का भविष्य अभी तय नहीं हुआ है।
- The Final Date Of Opening School is not yet to be determined .
स्कूल खोलने की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।
What is TBD Full Form In Cricket
अक्सर आप इस शब्द का इस्तेमाल क्रिकेट में या फिर आईपीएल में या फिर किसी गेम में जरूर देखते है वैसे तो आईपीएल में कौन सी टीम का मैच किसके बीच और कब खेला जायेगा यह तो पहले ही इसकी सूची तैयार होती है लेकिन इन मैचों के बाद जो मैच होते है वो टीम की रैंकिंग के हिसाब से होते है जो की पहले से निर्णय नहीं लिया गया होता |
जिस वजह से आईपीएल का फाइनल या किसी भी मैच का फाइनल कौन कौन सी टीम खेलेगी इसकी जगज TBD लिख देते है यानि की To BE Determined जिसका हिंदी में मतलब होता है अभी यह मैच किसके बीच होगा यह तय होना बाकि है यानि अभी निर्णय नहीं हो सका है की कौन कौन सी टीम फाइनल खेलेंगे |
आखिरी शब्द
तो उम्मीद करते है आपको TBD क्या है ? TBD Full Form और इसका इस्तेमाल कब किया जाता है ये जानकारी पसंद आयी होगी सवाल थे इस पोस्ट में सभी के जवाब मिल गए होंगे और अगर कोई सवाल हो तो आप पूछ सकते है और और फ्रेंड्स को शेयर करना न भूले और इसी तरह की जानकरी के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे शुक्रिया |
इसे भी पढ़े –