Thank You का जवाब क्या दें? thanks ka reply kya de

thank you तो आपने जरूर कही पर बात करते हुए या फिर जब आप किसी से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ,इंस्टग्राम ,व्हाट्सप्प पर जरूर सुने होंगे ऐसे में जब कोई आपको थैंक यू बोलता है तो आप समझ नहीं पाते की उसको thanks ka reply kya de  तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की थैंक्स का क्या जवाब दे ताकि सामने वाला खुश हो जाये |

 thanks ka reply kya de
thanks ka reply kya de

तो सबसे पहले जान लेते है thanks का मतलब क्या होता है – 

thanks meaning in hindi – धन्यवाद , शुक्रिया होता है | 

 

thanks ka reply kya de

थैंक्स का रिप्लाई आप नीचे लिखे शब्दों में कोई भी दे सकते है लेकिन कब कौन सा देना है इसके लिए पोस्ट को आखिरी तक पढ़े ताकि आप जान सके कब कौन सा रिप्लाई देना है | तो चलिए जानते है thanks ka reply kya de ?

 

  1. You are welcome
  2. its ok
  3. no problem
  4. My Pleasure
  5.  Don’t mention it
  6. Mention not
  7. I Am Happy To Help
  8. Anytime
  9. Glad to Help
  10. No worries’

 

You are welcome

थैंक यू का रिप्लाई देने के लिए इसका इस्तेमाल बहुत ही कॉमन है अगर आप किसी की हेल्प करते है तो वह आपको अगर thank you बोले तो आप उसके रिप्लाई में” You are welcome” यानि “आपका स्वागत है ” बोल सकते है या Welcome भी कह सकते है जिसका मतलब “स्वागत है” होता है | thanks ka reply kya de इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग करते है |

its ok

थैंक यू के रिप्लाई में आप its ok का इस्तेमाल कर सकते है जिसका हिंदी में “ठीक है” होता है | अगर आप किसी की मदद करते है जिसमे आपको ज्यादा समय ना लगा हो और न ही ज्यादा मेहनत तो अगर आपको उस मदद के लिए कोई थैंक यू बोले तो आप its ओके बोल सकते है |

 

No Problem

थैंक्स यू के रिप्लाई में आप NO Problem का इस्तेमाल कर सकते है जिसका हिंदी में ” कोई दिक्कत नहीं ” होता है | मान लीजिये आप कही जा रहे हो और रास्ते में किसी बुजुर्ग की कोई मदद कर देते है तो अगर वो बूढ़ा आदमी आपको थैंक यू बोले तो आप उसको रिप्लाई में no problem बोल सकते है |

किसी लड़की को आसानी से कैसे इम्प्रेस करे ? 

My Pleasure

थैंक्स यू के रिप्लाई में आप My Pleasure का इस्तेमाल कर सकते है जिसका मतलब “मेरा सौभाग्य “व “बहुत ही खुश किस्मत हूँ” होता है इसका इस्तेमाल आप तब करते है जब आप अपने किसी चाहने वाले की मदद करते है और वो उस मदद के लिए थैंक्स बोले तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है की वो जान सके की आपको यह मदद करके काफी अच्छा लगा |

thanks ka reply kya de में इसका इस्तेमाल कर सकते है जैसे उदाहारण के तौर पर जब आपके घर कोई मेहमान आता है तो आप उसके भारी सामान को घर के अंदर रख देते है तो वो मेहमान के थैंक्स के रिप्लाई में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है | की मुझे आपकी मदद करके अच्छा लगा |

 Don’t mention it

जब आप किसी की मदद करते हो और आपको उस मदद के लिए कोई थैंक्स बोले और आप नहीं चाहते है कोई थैंक्स बोले या ये कहना चाहते हो की थैंक्स कहने की जरूरत नहीं है तो आप don’t mention it का इस्तेमाल कर सकते है जिसका मतलब इसका उल्लेख ना करे , धन्यवाद की क्या बात है |

 

Welcome का क्या रिप्लाई देते है ? 

 

Mention not

थैंक्स के रिप्लाई में आप mention not का भी यूज़ कर सकते है जिसका हिंदी में मतलब -“इसका उल्लेख न करे” होता है | आप अपने दोस्त की कोई छोटी मदद कर देते है तो आपका दोस्त जब उस मदद के लिए थैंक्स बोले तो आप mention not बोल सकते है |

 

I Am Happy To Help

जब आप किसी की मदद करते है उस मदद के लिए आपको थैंक्स यू कोई बोलता है और आपको उसकी मदद करके अच्छा लगता हो तो आप i am happy to help कह सकते है। जिसका मतलब “मुझे आपकी मदद करके अच्छा लगा होता है | thanks ka reply kya de में इसका यूज़ भी कर सकते है |

Anytime

thanks ka reply kya de में इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते है मान लीजिये कोई दोस्त काम है जो बिना आपकी मदद के नहीं हो सकता है और आप उसकी मदद कर देते है तो आपका दोस्त उस मदद के लिए थैंक यू बोलता है तो आप चाहते है की भविष्य में भी अगर आप उसकी मदद करना तो आप उसको anytime रिप्लाई दे सकते है जिसका हिंदी में मतलब – कभी भी ” होता है | यानि कभी भी मदद की जरूरत हो तो ले सकते हो |

Glad to Help

अगर आप कोई बिज़नेस को चलाते है और आपके उस बिज़नेस से किसी ग्राहक को कोई मदद मिलती है तो अगर वाह ग्राहक थैंक्स यू बोलता है तो आप glad to help कह सकते है जिसका हिंदी में “मदद करके ख़ुशी हुई ” होता है |

No worries’

अगर आपने किसी की मदद की और उस मदद के लिए आपको कम समय और कम मेहनत लगे तो वहां पर आप no worries का इस्तेमाल करेंगे जिसका मतलब ” कोई चिंता नहीं ” कोई फिक्र की बात नहीं ”

तो ये थे कुछ रिप्लाई जो आप अपनी situation के हिसाब से दे सकते है और साथ में इसका अर्थ भी बताया है ताकि कहाँ कौन सा रिप्लाई thanks ka reply kya de  देना है |

Conclusion

तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना की thanks ka reply kya de  और  साथ साथ सभी रिप्लाई का क्या हिंदी अर्थ होता है ये भी जाना तो उम्मीद करेंगे की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके |

VDO अधिकारी कैसे बने | 

BDO अधिकारी क्या है ?

आज आईपीएल में किसका मैच है ? 

आज कौन सा त्यौहार है ? 

कंप्यूटर का जनक कौन है ? 

 

Spread the love