UPS Full Form – यूपीएस क्या है ? 5 Best UPS for computer |

तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगे ups full form क्या है और उसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है और कुछ बेस्ट यूपीएस के बारे में भी आपको इस पोस्ट में बताये तो एक बार जरूर पढ़े |

यूपीएस क्या है ?

यूपीएस एक प्रकार का ऐसा डिवाइस है जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की बिजली सप्लाई बंद हो जाने पर कुछ मिनट के लिए आपको बिजली का बैकअप देता है जिससे की अगर आप अपने कंप्यूटर में जो काम कर रहे हो उसमे कोई परेशानी न आये क्युकी होता ये है की जब आप कुछ कार्य कर रहे होते है |

तो अचानक से बिजली सप्लाई बंद होने से आपका जो काम होता है उसका बैकअप नहीं रह पता ऐसे में अगर आप यूपीएस का इस्तेमाल करते है तो कुछ मिनटों के लिए आप अपने उस काम को सेव करके सुरक्षित अपने कंप्यूटर में रख सकते है ताकि अपने जहा तक कार्य किया है उसी के आगे से फिर से शुरू कर सके |

ups full form

UPS Full Form

UPS का फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply होता है जिसका हिंदी में मतलब निर्बाध विद्युत आपूर्ति यन्त्र होता है |

यानि की मुश्किल समय में बिजली की आपूर्ति प्रदान करना जिससे की आपको कंप्यूटर अचानक से बंद न हो सके | इसलिए समझदार लोग इसका इस्तेमाल करते है अगर आप भी करना चाहते है तो आप इससे अमेज़न या फ्लिपकार्ट से ले सकते है या फिर मार्किट से खरीद सकते है |

 

खेती का बिज़नेस कैसे करे ?

इसका इस्तेमाल कब होता है |

यूपीएस एक तरह का ऐसा डिवाइस है जो मुश्किल समय में आपकी मदद करता है | इसका  इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में कुछ जरूरी कार्य कर रहे हो तो अचानक से बिजली सप्लाई रुक जाने पर यूपीएस स्वतः ऑन हो जाता है जिससे बिजली सप्लाई रुकने के बाद भी आपका कंप्यूटर कुछ मिनटों के लिए ऑन रहता है जिसके बाद आप अपने उस कार्य को आसानी से सेव कर के रख सकते है |

 

UPS काम  कैसे करता है | 

यूपीएस को मेंन सप्लाई से जोड़ा जाता है जिसके बाद कंप्यूटर व् लैपटॉप से इससे कनेक्ट करते है जब हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो पावर सप्लाई यूपीएस से हो कर आता है जिससे किसी कारण  वश लाइट की आपूर्ति बंद हो जाती है तो यूपीएस से कंप्यूटर को बिजली की आपूर्ति स्वतः ऑन हो जाती है जिससे आपके कार्य में कोई भी दुबिधा नहीं होती और आप अपने काम को आसानी से कर पाते है |

यूपीएस के फायदे

यूपीएस के फायदे की बात करे तो इसका फायदा ये है की जब आप कोई काम  अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में का रहे हो तो आपको अचानक से किसी वजह से बिजली आपूर्ति बंद या चली जाती है तो आपको आसानी से बिजली यूपीएस के द्वारा कुछ समय तक ले सकते है जिससे की आपके काम में कोई बाधा न आये जिससे आपके कार्य में कोई समस्या न आये आप जहा से कार्य कर रहे हो वही से फिर शुरू कर सके ताकि आप अपने काम को सेव भी कर सकते है | ups full form का सबसे बड़ा फायदा यही है | और यदि आपके लैपटॉप का बैटरी ख़राब हो जाये तो आप यूपीएस के जरिये इस्तेमाल कर सकते है |

यूपीएस के प्रकार

यूपीएस मुख्यता तीन प्रकार के होते हैं –

  •  – Standby UPS
  •  – Line Interactive UPS
  • -Standby Hybrid UPS
1 – Standby UPS

यह के सामान यूपीएस कहलाता है जो सामान्य रूप से पर्सनल कंप्यूटर में देखने को मिलता है | इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब सिस्टम में सप्लाई बंद हो जाये तो कंप्यूटर में सप्लाईस्वतः  देने के लिए होता है | जो की आपको ऑन करने की जरूरत नहीं होती है |

2 – Line Interactive UPS

यह एक तरह का डिज़ाइन यूपीएस है जो की बिज़नेस ,ऑनलाइन सर्वर ,आदि के लिए इस्तेमाल किये जाते है इसमें ऎसी पावर को यूपीएस से जोड़ा जाता है इसका इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कार्यो की जगह किया जाता है |

इस तरह के यूपीएस आपको छोटे मोठे व्यवसाय में देखने को मिला होगा क्युकी इसका इस्तेमाल ट्रांसफर स्विच खोल के कंप्यूटर में सप्लाई दी जाती है |

3 -Standby Hybrid UPS

इस यूपीएस का इस्तेमाल ऑन-लाइन सर्वर कार्यो को ,जैसे किसी सर्वर या किस अन्य ऑनलाइन सिस्टम को सप्लाई प्रदान करने के लिए किया जाता है | इस यूपीएस को बैटरी की तरह स्विच ऑन करके इस्तेमाल किया जाता है | ups full form इतने प्रकार के होते है |

 

मार्केट में बेस्ट यूपीएस कौन कौन से है ?

हमेशा कोशिश करे की एक अच्छा यूपीएस ले जिससे की आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहे अक्सर अचानक बिजली कटौती पर आपका डाटा खोने का दर रहता है जिसके लिए यूपीएस का इस्तेमाल कर सके और अपनी इच्छा के अनुसार डाटा सेव करके pc शट डाउन कर सके | तो आपको बताते है कुछ बेस्ट यूपीएस के बारे में –

1 – ज़ेब्रानिक यूपीएस – यह यूपीएस काफी बजट पूर्ण है जिससे आप अपना डेस्कटॉप कंप्यूटर ,pc  आसानी से चला सकते है जिसकी आउटपुट क्षमता 600 VA है जो की हमें 20 मिनट तक  बैकअप आसानी से दे सकता है |

2 – माइक्रोटेक यूपीएस – यह यूपीएस काफी अच्छा है जिससे आप अपने कंप्यूटर ,पीसी ,लैपटॉप को आसानी से चला सकेंगे जिसमे आपको आउटपुट क्षमता 1000 VA की दी गयी है जो की काफी बढ़िया है इस यूपीएस से आप 50 मिनट तक का बैकअप पा सकते हैं |

3 – एपीसी यूपीएस – यह बहुत ही पावरफुल यूपीएस है जिससे आप गेमिंग कंप्यूटर ,लैपटॉप ,पीसी का इस्तेमाल का सकेंगे क्युकी इसमें आउटपुट क्षमता 1100 VA की है जो हमें 3 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है |

4 – फोक्सिन यूपीएस – यह यूपीएस भी काफी ठीक है अगर आप ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते है तो कम पैसे में काफी सही यूपीएस है जो की आपको मार्किट या ऑनलाइन मिल जायेगा ऐसे में इसका आउटपुट 600 VA है और आपको 25 मिनट का बैकअप देगा |

5 – एपीसी प्रो यूपीएस – यह मार्किट का सबसे दमदार यूपीएस है जिसकी बैकअप क्षमता 5 घंटे की है जिसमे आप पीसी गेमिंग ,pc स्ट्रीमिंग और एडिटिंग भी कर सकते है जिसमे आपको 1500 VA का आउटपुट मिलता है तो अगर आप लेना चाहते है तो निचे लिंक से खरीद सकते है | ups full form समझ चुके होंगे | तो ये थे कुछ बेस्ट यूपीएस की लिस्ट और लिस्ट के लिए क्लिक करे |

 

Comclusion

यूपीएस क्या है कैसे काम करता है के बारे में आपको जानकारी मिल गयी होंगी ups full form से लेकर best ups for computer तक आपको इस पोस्ट में बताया है उम्मीद करेंगे आपको जानकारी पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी हो तो दोस्तों को शेयर जरूर करे धन्यवाद |

icsc बोर्ड क्या है ?

Spread the love