welcome ka reply kya de -आज के समय में सोशल साइट्स जैसे – फेसबुक ,इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर लोग ऑनलाइन चैटिंग करने का काफी चलन है जहाँ आप अपने दोस्तों ,और रिश्तेदारों से जरूर बात करते होंगे ऐसे में चैटिंग के दौरान जब आप किसी बात के लिए Thank You बोलते है तो आपको इसके रिप्लाई में Welcome या your welcome आता है जिसके बाद आप समझ नहीं पाते की आखिर इसके बाद क्या रिप्लाई करे |
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ,दो नहीं कुल 11 reply बताये जो की आप welcome के जवाब में रिप्लाई दे सकते है तो चलिए जानते है वो कौन कौन से रिप्लाई है जो आप वेलकम के रिप्लाई में दे सकते है |

आप Welcome के Reply में इन 11 शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है जो की आप नीचे देख सकते है अगर आप इन शब्दों को हिंदी मतलब नहीं जानते है तो आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े जहाँ आपको इसका मतलब विस्तार से बताया गया है |
Table of Contents
Welcome Ka Reply Kya De
I Really Appreciate it.
This Really Means a lot to me.
You are really good Man.
you’re so Kind .
Most Welcome.
Thanks for taking the time of your day to help me .
Thanks for being there for me.
I can always count on you.
It’s ok
Mention Not.
Same You .
तो ये तो कुछ शब्द जिसको आप वेलकम के रिप्लाई में बोल सकते है तो अब इसका हिंदी मतलब भी जान लेते है और इसका इस्तेमाल कब करना है ये भी जान लेते है –
I Really Appreciate it.
इसका इस्तेमाल तब करना है जब आपकी कोई मदद करता है तो आप Thank You बोलते है उसके जवाब में वह Welcome बोलता है तो आप I Really Appreciate it इस्तेमाल कर सकते है जिसका मतलब ये हुआ की आप उनकी इसकी मदद की सराहना करते है |
English – I Really Appreciate it .
हिंदी – आपकी इस मदद की प्रशंसा करते है |
This Really Means a lot to me.
Welcome के बाद आप this really means a lot to me भी कह सकते है इसका इस्तेमाल आपको तब करना है जब कोई व्यक्ति आपको कुछ गिफ्ट या कोई कीमती चीज़ देता है तो आप इसके लिए thanks बोलते है जिसके बाद वह welcome बोलेगा जिसके बाद आप उसके welcome के रिप्लाई मे इसको बोल सकते है | जिसका हिंदी में मतलब , यह सच में मेरे लिए बहुत मायने रखता है या यह मेरे लिए बहुत कुछ है |
English – This really means a lot to me
हिंदी – यह मेरे लिए बहुत कुछ है / यह मेरे लिए काफी मायने रखता है |
You are really good Man.
Welcome के बाद You are really good man का इस्तेमाल तब करेंगे जब आप किसी समस्या में हो और वह अनजान व्यक्ति आपकी मदद कर देता है जिसके बाद आप उसको इस मदद के लिए thank you बोलते है तो वह व्यक्ति welcome बोलता है तो आप इसके जवाब में उसे you are really good man बोल सकते है welcome ka reply kya de इसका जवाब भी दिया जा सकता है जिसका हिंदी में अर्थ होता है कि आप बहुत ही अच्छे व्यक्ति है |
English – You are really good man
हिंदी – आप बहुत ही अच्छे व्यक्ति है |
you’re so Kind .
आप Welcome के जवाब में You’re so Kind का इस्तेमाल कर सकते है इसका इस्तेमाल भी आपकी जब कोई मदद करते है तो आप उसको थैंक्स बोलते है जिसके बाद वह व्यक्ति welcome बोले तो आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते है जिसका मतलब – आप बहुत ही दयालु व्यक्ति है |
English – You’re so Kind
हिंदी – आप बहुत ही दयालु व्यक्ति है |
Most Welcome
इसका इस्तेमाल भी Welcome के जवाब भी दे सकते है जब आपकी कोई गर्लफ्रेंड आपकी मदद करे तो आप उससे thank you बोलते है जिसके बाद वो आपसे welcome बोले तो आप Most Welcome बोल सकते है जिसका हिंदी में अर्थ -आपका भी स्वागत है | welcome ka reply kya de इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग करते है |
English -Most Welcome
Hindi – आपका भी स्वागत है |
Thanks for taking the time of your day to help me .
आप अगर चाहे तो welcome के जवाब में इसका इस्तेमाल कर सकते है जिसका इस्तेमाल आप अपनी मदद के लिए किसी व्यक्ति को बुलाते है तो वाह व्यक्ति अपना काम छोड़ कर अगर आता है आपकी मदद करने के लिए तो थैंक्स बोलने पर जब वह वेलकम बोले तो आप इसका यूज़ करे जिसका मतलब होता है की -मेरी मदद करने के लिए अपने अपने दिन से इतना कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद |
English – Thanks for taking the time of your day to help me .
Hindi – मेरी मदद करने के लिए अपने अपने दिन से इतना कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद |
Thanks for being there for me.
जब कोई आपके न रहने पर आपकी किसी चीज़ में मदद करता है तो आप उसको thank you बोलते है जिसके बाद वह welcome बोले तो आपको Thanks for being there for me बोल सकते है | जिसका मतलब मेरे लिए वहां रहने के लिए धन्यवाद |
English – Thanks for being there for me.
हिंदी – मेरे लिए वहां रहने के लिए धन्यवाद |
I can always count on you.
आप वेलकम के रिप्लाई में इसका इस्तेमाल तब करेंगे जब कोई आपको आपकी मदद करता है जिसके लिए अपने उसको थैंक यू बोला तो आप भी उसकी हर मदद के लिए भी उसके साथ रहने की बात कहना चाहते है तो आप I can always count on you बोल सकते है जिसका मतलब आप भी उसकी हर जरूरत पर मदद करेंगे | या आप हमेशा मुझ पर भरोसा कर सकते हैं। welcome ka reply kya de में इसका उसे देखा गया है |
English –I can always count on you
हिंदी – आप हमेशा मुझ पर भरोसा कर सकते हैं।
It’s ok
आप चाहे तो welcome के reply में it’s ok लिख सकते है जिसका मतलब ”कोई बात नहीं ” होता है | जिसका इस्तेमाल आप वेलकम में text मैसेज या सामने कही भी कर सकते है |
English -it’s ok
हिंदी – ”कोई बात नहीं ”
Mention Not
Welcome के जवाब में आप mention not का इस्तेमाल तब करेंगे जब आप किसी से मदद ले और आप नहीं चाहते है वह इसका उल्लेख करे | और इसका अर्थ भी -इसका उल्लेख न करें होता है | welcome ka reply kya de के रूप ये इसका इस्तेमाल अक्सर लोग करते है
English – Mention Not.
हिंदी -इसका उल्लेख न करें
Same You
welcome के जवाब में आप चाहे तो same you लिख सकते है जिसका हिंदी अर्थ – आपको भी ,आपकी तरह आदि होता है | इसका इस्तेमाल आपको जब कोई वेलकम बोले और आप भी वेलकम बोलना चाहते है तो same you बोल सकते है जिसका मतलब आपने जो बोला वही मैंने भी बोल दिया |
English -same you
हिंदी -आपको भी
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने जाना की welcome ka reply kya de क्युकी अक्सर बहुत से लोग नहीं जान पते आखिरकार वेलकम के बाद हमे क्या बोलना चाहिए क्युकी बहुत से लोग को इस बात की जानकारी थोड़ा कम होती है जिसके चलते बात करने में थोड़ा दिक्कत आती है लेकिन अगर आप ने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप ये समझ चुके होंगे की welcome ka reply kya de और क्या न दे जो हमने आपको विस्तार से समझाया है
अब जानते है thanks का रिप्लाई क्या देना चाहिए अगर जानना चाहते है तो नीचे क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते है |