What is Domicile Certificate

What is Domicile Certificate in hindi

आज के समय में आप कही job या work के लिए जाते है तो आपकी पहचान के लिए एक डॉक्यूमेंट मांगे जाते है जिससे की वाह जान सके की आप कौन है और आप कहा के निवासी है domicile certificate को हिंदी में मूल निवासी प्रमाणपत्र कहा जाता है जिसका मतलब ये है की किस शहर के किस जगह के लिए निवासी है लेकिन आज के समय में ये चीज़े आपको अपने आधार डॉक्यूमेंट में मिल जाती है तो आप समझ गये होंगे what is domicile certificate in hindi .

और आप अगर किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस या कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने जाते है तो आपको मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)  की आवश्यकता जरूर पड़ती है बिना इसके कोई भी document बनना लगभग मुश्किल ही है मतलब आप समझ सकते है इसकी importanceक्या है | domicile certificate एक प्रकार से कहा जाये तो हमारा address proof है जो आज के समय में आधार कार्ड नहीं है  | इससे हम residence certificate  के नाम से भी जाना जाता है, जिससे ये पता लगता है की आप किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नागरिक या मूल निवासी है |

what is domicile certificate

 

What is Domicile Certificate in hindi
What is Domicile Certificate in hindi

 

Domicile Certificate कैसे बनवाये ?

हम समझ चुके है कि Domicile Certificate क्या होता और यह क्यों importance है अब हम जानेगे इसे हम कैसे बनवा सकते है जो की आप नीचे कुछ स्टेप को फॉलो करके बनवा सकते है :-

1-सबसे पहले आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना चाहिए Domicile Certificate बनवाने के लिए |

आपके जन्मतिथि के proof के लिए आप  आधार कार्ड , पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड इनमे से किसी का इस्तेमाल कर सकते है | अगर आप 18 साल से कम आयु के है तो इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है और साथ में self declaration फॉर्म भी सबमिट करना होगा तो ये तो बात हो गयी डॉक्यूमेंट की |

2- अब आपको Domicile Certificate के लिए फॉर्म की जरूरत पड़ती है जो आप अपने शहर के SDM ऑफिस में जा कर ले सकते है या यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |

3- अब आपको फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट लगा कर अपने जिले के SDM Office में जमा करना होगा इसके लिए आपको 20 रुपये देने होगे ताकि काम जल्दी हो जाये उसके बाद आपको इन्तजार करना होगा और कुछ दिनों बाद बनकर तैयार हो जायेगा |

और अगर आप चाहे तो आप राज्य सरकार की अधिकारिक websites पर जाकर ऑनलाइन भी apply कर सकते है |

इसे भी पढ़े:

WWW क्या है ?

ICSE Full Form क्या है ?

Domicile Certificate से संबधित कुछ सवाल -जवाब

 

Q.1 क्या आधार कार्ड को Domicile Certificate के रूप में इस्तेमाल कर सकते है ?

Ans: नहीं आधार कार्ड को Domicile Certificate के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्युकी आधार कार्ड सिर्फ आपकी पहचान का proof है न की आपके रहने के स्थान का | क्युकी आप इसमें समय समय पर बदलाव करा सकते है |

Q.2 Domicile Certificate की वैधता कितने दिन की होती है ?

 Ans: Domicile Certificate की वैधता lifetime तक होती है जब तक की होल्डर उसको change नहीं कराता है |

Q.3 Domicile Certificate कितने दिन में receive होता है ?

Ans: यह आपको अप्लाई करने के 7 दिन बाद  ही मिलता है अगर अपने जो डॉक्यूमेंट दिया है वो साड़ी जानकारी सही हो तो |

Q.4 Domicile Certificate के क्या लाभ है ?

Ans: यह सर्टिफिकेट आपको बहुत से लाभ है जैसे  पढाई ,गवर्मेंट जॉब ,और बहुत से scholarship आदि लाभ के लिए इस्तेमाल होता है |

Q.5 क्या इस सर्टिफिकेट apply करने के लिए digital sign के आवश्यकता होती है ?

Ans: हा आपको इस सर्टिफिकेट के लिए उस इनकारपोरेशन के डायरेक्टर की digital sign की आवश्यकता पड़ती है |

तो उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट पसंद आयी इस पोस्ट में हम ने जाना की What is Domicile Certificate in hindi  अगर पसंद आई होतो अपने दोस्तों के साथ यह जानकारी शेयर जरूर करे और कोइ सवाल हो तो आप पूछ सकते है | और आप सभि का धन्यवाद यहाँ तक पढने के लिए  |

 

Spread the love