Table of Contents
What is Internet in Hindi
आज का युग ही इन्टरनेट का है क्युकी आज हर बच्चा बुढा जवान सब इन्टरनेट से घिरे हुए है और इन्टरनेट आज के समय का आवश्यक चीज़ हो गयी है पहले के समय रोटी कपडा और मकान तक ही लोग सीमित थे पर आज के समय में एक चीज़ और जुड गयी है और वो है internet . तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगे इन्टरनेट की बेहतरीन दुनिया के कुछ राज और इसके इतिहास के बारे मे की internet क्या हैwhat is internet in hindi की भी चर्चा करेंगे |
इन्टरनेट क्या है ?
internet एक ऐसा सर्वर है जो एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से जोड़ने का माध्यम है यानि की इन्टरनेट एक दुसरे कंप्यूटर से जुड़ा हुआ एक जाल है | किसी भी सुचना को आदान प्रदान करने के लिए IP protocal के द्वारा दो कंप्यूटर के बीच सम्बन्ध इन्टरनेट के माध्यम से होता है यानि की आप बिना इन्टरनेट के किसी दुसरे कंप्यूटर से नहीं जुड़ सकते है |
इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क भी है | इसका english नाम internetworked है जिसका हिंदी में मतलब अंतरजाल है क्युकी इन्टरनेट लाखो कंप्यूटर का एक जाल है और यह इसी तरह एक दुसरे से कनेक्टेड होते है |
इन्टरनेट का इतिहास
what is internet in hindi , इन्टरनेट के बारे में जानने से पहले एक बार इसके इतिहास की तरफ रूख करना जरूरी है तभी हम समझ पायगे इन्टरनेट के बारे में |इन्टरनेट की खोज की बात की जाये तो कई लोगो ने की थी | जिसमे सबसे पहले नाम आता है जिन्होंने इसकी योजना बनाई थी जिनका नाम Leonard Kleinrock था
और सन 1962 में J. C. R. Licklider ने इस योजना को आगे बढ़ाते हुए Robert Taylor की मदद से एक network बनाया जिसका उस समय ARPANET के नाम से जाना जाता था बाद में इसका नाम बदल के इन्टरनेट किया गया |और इसके बाद 80 के दशक में व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा और भारत में भी इसकी शुरुआत इसी 80 दशक से शुरू हुई |
सबसे पहले इसका इस्तेमाल अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा किया गया जिसका नाम ARPA (Advance Research Project Agency) के नाम से इस network का लांच किया जिस वजह से शुरुआत में इसका नाम ARPANET था
जिसका उपयोग गुप्त सुचना को भेजने के लिए किया गया था और फिर 1971 में इसका इस्तेमाल एक ईमेल भेजने में हुआ जो की Ray Tomlinson ने किया था और फिर धीरे धीरे लोगो को इसके फायदे के बारे में पता लगा वैसे ही इसका इस्तेमाल बढ़ने लगा और आज का समय है पूरा विश्व इस सेवा का इस्तेमाल कर रहा है | तो ये था history of internet in hindi . लेकिन इसके पहले आपको what is internet in hindi क्या है ये जानना जरूरी है |
इन्टरनेट का उपयोग
आज के समय में इसका दायरे की बात की जाये तो यह असीमित है और चाहे कोई बड़ा सेक्टर हो या छोटा हर जगह इसका इस्तेमाल होने लगा है और आज का समय ही इटरनेट का समय हो चूका है लेकिन पहले के समय में ऐसा नही था क्युकी उस समय सिर्फ वैज्ञानिक और रक्षा विभाग के लोग सुचना का आदान प्रदान करने के लिए करते थे लेकिन आज का समय हर बड़े बड़े शहर से लेकर छोटे गाँवों में हो रहा है और आज इन्टरनेट आम आदमी भी इस्तेमाल करने लगे है सच कहू तो आज हमारे जीवन का एक अभिन्न साथी बन गया है और आज इन्टरनेट का उपयोग कई चीजों में होने लगा है जैसे :-
- किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु
- अपने दोस्तों से बात करने के लिए जैसे फेसबुक ,Whatsapp ,Instagram etc .
- बैंकिंग सेवाओ में
- घर बैठे शौपिंग करना हेतु
- पढाई करने के लिए
- किसी भी चीज़ को mail से भेजने हेतु
- पैसे पेमेंट करने या मांगने के लिए
- मोबाइल ,बिजली और डिश का बिल भरने हेतु
- यहाँ तक न्यूज़ देखने या पढने के लिए
और आप पैसे कमाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है
आदि बहुत से सेवाओ का लाभ ले सकते है वो भी घर बैठे आपको कही जाने की जरूरत नहीं बस एक फ़ोन या कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी | और what is internet in hindi के काफी फायदे है |
इन्टरनेट के लाभ और हानि
आज के समय में हमें इससे जितने लाभ है उतने हानि भी है जैसे की किसी चीज़ का सही इस्तेमाल करे तो आगे जा सकते है लेकिन गलत करे तो उससे आपको हानि भी हो सकती है जहा इन्टरनेट से घर बैठे पढाई ,ऑनलाइन बैंकिंग , मोबाइल रिचार्ज ,बिल पे करते है ,tv देखने ,मूवीज देखने और विडियो काल पे बात करने जैसे बहुत से लाभ ले सकते है वही आपको बहुतसे हानि भी है ,
आज समय में इन्टरनेट का इस्तेमाल हर कोइ करता है ऐसे में कुछ लोग इसके इतने आदी हो जाते है अपना सारा समय इसी में ही टाइम पास करने में लगा देते है जिससे उनका काफी समय खराब हो जाता है और कभी कभी कुछ गलती की वजह से आपका सारा डाटा कही लीक हो जाता है और आपको काफी परेशानी भी हो सकती या आपको धन की हानि भी हो सकती है आपके कुछ गलती की वजह से इसको आपको सलाह दूंगा अपना निजी जानकारी केवल trusted साइट्स पर ही जानकारी दे अन्यथा आपको समस्या हो सकती ही
कुछ सवाल जवाब
Q . इन्टरनेट की खोज किसने की थी ?
Ans:इसकी खोज कई लोगो ने मिलकर की थी |
Q.भारत में इन्टरनेट कब आया था ?
Ans : 80 के दशक में इन्टरनेट की शुरुआत भारत में हुई |
Q . इन्टरनेट का मालिक कौन है ?
Ans : वैसे देखा जाये तो व्यक्तिगत रूप से कोइ मालिक नही है |
Q . इन्टरनेट क्या है
Ans : इन्टरनेट कई कंप्यूटर का एक अंतरजाल है जो आपस में एक दुसरे से जुड़े है जो इसी माधयम से जुड़े है | और ज्ञान अर्जित कर सके |
तो उम्मीद करते हसी आपको ये जानकारी पसंद आयो पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ करे ताकि उन्हें भी पता लग सके की what is internet in hindi और इसके क्या लाभ है | और इसी तरह की और भी जानकारी हम इसी ब्लॉग पे पब्लिश करते रहेगे आप अपना सपोर्ट बनाये रखे धन्यवाद |