What Is Polytechnic in Hindi ?
आज के समय में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन उसके लिए एक सही कोर्स का करना बहुत जरूरत होती है ऐसे ये आज हम आपको ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाले है जो की पॉलिटेक्निक के नाम से जाना जाता है तो ऐसे में आपके मन में सवाल उठता होगा की what is polytechnic in hindi और इस कोर्स को कैसे करे व इस कोर्स को करने के क्या क्या फायदे है ?

अक्सर आप जब स्कूल में पढाई करते रहते हैं तो आपके इतनी समझ उस समय नहीं होती की आगे चल कर क्या करे जिससे की एक सफल आदमी बनकर बेहतर जिंदगी जी सके लेकिन आपको अपने सहपाठी से पूछते है की वाह आगे क्या करेगा तो वाह बताता है पॉलिटेक्निक|,
तो आपको भी लगता है की मुझे भी यही करना चाहिए लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती की इसका फॉर्म कब भरा जाता है और इसका exame की तैयारी कैसे करे तो अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े सभी जानकारी आपको मिल जाएगी |
पॉलिटेक्निक क्या है ?
पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है जो की आप 10th या 12th के बाद कर सकते है लेकिन इस कोर्स को करना इतना भी आसान नहीं होता है इसके लिए आपको etrance exame पास करना होता है तभी आप पॉलिटेक्निक कर सकते है | और जो स्टूडेंट टेक्निकल लाइन में जाता चाहते है उनके लिए यह कोर्स काफी मददगार साबित हो सकता हैं |
इस कोर्स की मदद से आप mechncial engineer या civil engineer या किसी भी इंजीनियर फील्ड में कोर्स करना चाहते है तो इस कोर्स को कर सकते है और आप इस कोर्स को करने के बाद direct बी.टेक के द्वितीय वर्ष में एडमिशन ले सकते है जिससे आप अपना एक साल बचा सकते है | इस कोर्स में बहुत से कोर्स और ब्रांच होती है आप अपने intrest के अनुसार उस कोर्स का चुनाव कर सकते है और इंजीनियर लाइन में एक अच्छा करिअर बना सकते हैं | इसके लिए what is polytechnic in hindi के बारे में सभी जानकारी रखनी होगी |
Polytechnic करने फायदे
पॉलिटेक्निक करने के फायदे की बात की जाये तो आपके पास एक डिप्लोमा की डिग्री हो जाती हैं जिससे की आपको किसी भी कंपनी में जॉब मिलने के chance बढ़ जाते हैं और अगर आप पॉलिटेक्निक किसी अच्छे कॉलेज से करते है तो बहुत सी कम्पनिया उस कॉलेज में आती है और अपने requirment के अनुसार अच्छे स्टूडेंट को अपने कंपनी में शामिल कर लेती हैं | और अगर आप चाहे तो पॉलिटेक्निक करने के बाद b.tech के दूसरे साल में एडमिशन ले सकते है जिससे आपको समय और पैसे की बचत हो जाती है | आज के समय में हर जगह इंजीनियर की जरूरत बहुत अधिक है तो ऐसे में आप अपना करियर बना सकते है | what is polytechnic in hindi के बारे में और भी चीज़े जानते हैं |
Polytechnic Entrance Exam कब होता हैं ?
polytechnic entrance exame की बात की जाये तो यह हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम के बाद होती है और इसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए किसी बुक डीलर से संपर्क कर सकते है या ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं और साइबर कैफ़े पर भी इसका फॉर्म भरा जाता है तो आपको सही समय में इसके last date के पहले फॉर्म भरने की जरूरत होती हैं |
पॉलिटेक्निक फॉर्म कब भरा जाता हैं |
इसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर देख सकते है और फॉर्म भर सकते है इसका फॉर्म अप्रैल या मई तक भरा जाता है कोसिस करे की इसकी ऑनलाइन last date का पता लगाए रखे और फॉर्म भर दे और इसके बाद आपको एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है जिससे लिए किसी साइबर कैफ़े या आप ऑनलाइन स्वयं भी निकल सकते हैं | इसके लिए आपको 300 +बैंक चार्ज देना होगा अगर आप जनरल या ओबीसी और sc /st हैं तो आपको 200 +बैंक चार्ज देना होगा | what is polytechnic in hindi भी समझ चुके होंगे |
पॉलिटेक्निक कोर्स
अगर बात करे इसके सिलेबस की तो इसमें आपको अपनी इंट्रेस्ट के अनुसार कोर्स चुनने का option होता हैं |
- Chemical Engineering
- Civil Engineering
- Civil Construction Technology Engineering
- Civil Public Health and Environment Engineering only for girl’s
- Architecture Assistantships
- Art for Drawing Teacher
- Computer Engineer
- Electronics Engineering
- Electronical Engineering
- Software Engineering
- Electronics and Communication Engineering
- Mechanical Engineering .
इन कोर्स को आप अपने अनुसार चुन सकते हैं इसके लिए आपको comman entrance exame में अच्छे रैंक को हासिल करना होगा तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा और अगर अच्छा कॉलेज मिल गया तो आपको उस कॉलेज में आये हुए कंपनी के द्वारा एक अच्छी जॉब भी मिल जाएगी | what is polytechnic in hindi भी समझ चुके होंगे
इन्हे भी पढ़े –
VDO ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने ?
पॉलिटेक्निक के फीस कितनी होती हैं |
पॉलिटेक्निक के फीस की बात की जाये तो यह कॉलेज पर निर्भर करता है हर कॉलेज को अपना अलग फीस होता है लेकिन अगर आप अच्छा रैंक लाते है तो आपको एक अच्छा रैंक आपको एक सरकारी कॉलेज दिला देता है तो आपको बहुत ही कम fees में हो जाएगा लेकिन अगर प्राइवेट कॉलेज है तो आपको 8000 से लेकर 1 लाख तक की फीस प्रति कोर्स लग सकती हैं |
polytechnic कोर्स कितने साल का होता है ?
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए आपको मेहनत और आत्मविश्वास के साथ एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तभी आप पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश ले सकते है और पॉलिटेक्निक कोर्स 3 वर्ष का होता है और अगर आप इंजीनिरिंग के आगे भी पढाई करना चाहते हैं तो आपको इस डिप्लोमा करने की वजह से कुछ वर्ष की छूट भी मिल जाती है यानि की आप बी,टेक में द्वितये वर्ष में प्रवेश ले सकते है | what is polytechnic in hindi भी समझ चुके होंगे
polytechnic के बाद जॉब opportunity
पॉलिटेक्निक करने के बाद इंजीनिरिंग के रूप में बहुत से जॉब के दरवाजे खुल जाते है बस आपको अपने कोर्स को दिल लगाकर मेहनत से करने की जरूरत है इसको करने से आपको एक टेक्निकल डिग्री मिल जाती है जो आपको जॉब पाने में काफी सहायता देती है इससे कंपनी को लगता है की इसने अच्छे से ट्रेनिंग ली है और यह ठीक से उस कंपनी में जॉब करने लायक हैं इसके बाद आप जूनियर इंजीनिरिंग बन सकते है इसका अलावा लोको पायलट असिस्टेंट ,और बहुत से टेक्निकल सरकारी पदों में भी जॉब मिल सकती हैं इंजीनिरिंग में सफल होने के लिए पॉलिटेक्निक काफी ठीक रास्ता हैं |
polytechnic age limit
पॉलिटेक्निक के age लिमिट नहीं होती है आप इसमें 10th पास करने या 12 th पास करके आसानी से कर सकते हैं बस आप इसकी एंट्रेंस की तैयारी ठीक से करे जिसमे आपसे 10 की ही विज्ञान ,इंग्लिश ,गणित ,आदि विषय से प्रश्न पूछे जायेगे |
conclusion
आप समझ गए होंगे की what is polytechnic in hindi क्या है आपके मन के सभी सवालो के जवाब देने की पूरी कोसिस की है जिससे आपको इस डिप्लोमा के बारे में पूर्ण जानकारी हो और इसके करने के बाद क्या क्या कर सकते है सभी चीज़ो को आसानी से समझने की कोसिस करेंगे ताकि आप एक उज्जवल भविष्य बन सकते और आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता लग पाए | इसी के साथ आप लोगो से लेते है अलविदा अगर आप और कुछ पूछना चाहते है तो निचे पूछ सकते हैं धन्यवाद |