Table of Contents
Best Sites For Thumbnail
हेल्लो और नमस्कार दोस्तों अगर आप एक youtuber है या फिर एक ब्लॉगर है तो आप अपनी विडियो के लिए या पोस्ट के लिए thumbnail जरूर बनाते होंगे तो आज की इस पोस्ट में हम 5 Best Sites For Thumbnail In Hindi आपको बतायेगे की आप किस तरह से thumbnail बना सकते है जिसके लिए कुछ इन्टरनेट में साइट्स है जहा आप फ्री में thumbnail आसानी से बना पायेगे ,तो चलिए जानते है 5 Best Sites For Thumbnail In Hindi .
5 Best Sites For Thumbnail In Hindi
तो दोस्तों जैसा की आप जानते है की thumbnail हमारे विडियो के लिए कितना Importent होता है मतलब मेरे कहने का यही है की अगर आपका thumbnail बढ़िया या clickable होगा तभी लोग आपकी विडियो पे क्लिक करेंगे और जब क्लिक करेंगे तभी आपकी विडियो पे व्यूज का नंबर बढेगा और आपकी विडियो की reach बढ़ेगी यानि की आप समझ गये होंगे की thumbnail कितना importent है हमारी विडियो के लिए और हर youtuber अपनी विडियो बनाने में जितनी मेहनत करता है
उतनी ही मेहनत एक thumbnail पे भी करता है क्युकी वाह जानता है वो जितना भी अच्छा विडियो बना ले अगर लोग देखेगे नहीं तो वो बेकार ही है और लोग तभी देखेंगे जब thumbnail जबदस्त होगा | तो चलिए हम आपको बताते है 5 ऐसे website के बारे बताते है जहा आप आसानी से thumbnail बना सकते है | और एक बात और जितनी मेहनत आप विडियो बनाने में करते है उतनी ही मेहनत आपको thumbnail बनाने में करनी चाहिए तभी आपकी विडियो वायरल होगी और लाखो दर्शक उस विडियो को देखेंगे |
1- canva.com
यह एक best साइट्स है thumbnail बनाने की यहाँ आप thumbnail ,पोस्टर आदि कई चीज़े बना सकते है और खास बात ये है की आप playstore से इस की एप्लीकेशन भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है और इससे इन्टरनेट पे आये ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन यह इतना आसान है की कुछ ही समय में काफी popular हो गया है | और इसको इस्तेमाल app के रूप में करेंगे तो आपको काफी फीचर फ्री में मिलेगा और आसानी से एक attractive thumbnail बना पाएगे |
2- picmonkey.com
यह एक पोपुलर साइट्स है यह आप thumbnail ,cover ,back cover ,ग्राफ़िक डिजाईन और भी बहुत कुछ कर सकते है इस साइट्स से बस इस साइट्स को गूगल पे सर्च करना है आपको ये website मिल जाएगी और आप लॉग इन करके बेहतरीन डिजाईन कर सकते है वो भी simple आप इनकी साइट्स पे जाके ऑनलाइन एडिट कर सकते है | जहाँ आपको फ्रेम्स ,इफेक्ट्स ,टेम्पलेट ,और बहुत से थीम्स मिल जायेगे जहा आप आसानी से अपनी images में कुछ भी apply कर सकते है | तो मेरा यही suggestion है की एक बार जरूर आप इस साइट्स को विजिट करे |5 Best Sites For Thumbnail In Hindi में ये आप काफी फेमस था |
3- www.fotor.com
यह एक best साईट है फोटोज एडिट करने की और एक बात और अगर आप एक blogger है तो यह से आप बहुत सी फोटोज को आसानी से डाउनलोड कर सकते है और बहुत से यूजर है यहाँ जो इसका इस्तेमाल करते है और इसका enterface भी काफी आसानी से समझ सकते है यह आप फोटोज को एडिट डिजाईन ,और collage के रुप में बना सकते है जो की मुझे इसमें खास दिखा ये फीचर |
4- www.fotojet.com
यह भी एक कमाल की साइट्स है जहा आप पोस्टर कार्ड ,इनविटेशन कार्ड और फेसबुक cover इत्यादि आसानी से बना पायेगे लेकिन इसके लिए आपको अपग्रेड करना होगा जिसके लिए कुछ चार्जेज देने पड़ेंगे आपको और तब आप आसानी से इन सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे |
5-www.freeonlinephotoeditor.com
यह एक बहुत ही best साइट्स में से एक है और इन सभी में मेरे लिए ये best है क्युकी ये फ्री ऑनलाइन फोटो एडिट कर सकते है और मै भी अपने ब्लॉग के लिए यही से thumbnail बनाता हूँ क्युकी फ्री होने के साथ साथ यह काफी आसान भी है अगर आपको कुछ खाश फोटो एडिटिंग नहीं आती है तब भी आप कर लेंगे यहाँ आपको बहुत सारे फ्री effect मिल जायेगे ,फ़िल्टर बॉर्डर ,और भी बहुत कुछ फ्री मिल जायेगा वो भी एक दम मुफ्त में फ्री जिस वजह से यह मेरे लिए काफी फायदेमंद ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल्स है |
तो उम्कमीद रते है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा जहाँ मैंने आपको 5 Best Sites For Thumbnail In Hindi के बारे में बताया है ताकि आप यह आसानी से फोटो को edit कर सकते है तो जरूर बताया पोस्ट कैसा लगा और दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले धन्यवाद आप लोगो का |