Mbps full form क्या है ? 1 Mbps और MBps में क्या अंतर है ?

अक्सर जब भी आप कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको एक एक symbol के रूप में kbps ,mbps  जैसा जरूर देखे होंगे या फिर आप कुछ भी डाउनलोड करते करते वक़्त जरूर देखे होंगे तो ऐसे में आपके मन  सवाल जरूर उठता होगा की Mbps क्या है और Mbps full form क्या होता है अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ के जान सकते है |

MBPS क्या है ?

mbps full form
mbps full form

इंटनेट का इस्तेमाल करते वक़्त इसकी स्पीड को प्रदर्शित करने के लिए mbps का इस्तेमाल होता है जिससे की आप जान सकते है की आप किसी भी फाइल को जल्दी डाउनलोड करने के लिए 1 सेकंड में कितने mb (मेगा बाईट ) की फाइल डाउनलोड कर सकते है यानि की आपकी डाउनलोड स्पीड में 1 mbps स्पीड हो तो इसका मतलब यही हुआ की 1 सेकंड में 1 mb डाउनलोड हो रहा है अगर कोई फाइल 10 mb की है तो  10 second में फाइल डाउनलोड हो जाएगी  तो आप समझ चुके होंगे इसका मतलब अब जानते है इसका फुल फॉर्म क्या होता है |

mbps full form क्या है ?

अगर बात करे इसके फुल फॉर्म की तो mbps का full megabites per second होता है जिससे mb भीं कहा जाता है यानि की अगर स्पीड 5 mbps शो हो रही है तो इसका मतलब 1 सेकंड में 5 mb फाइल डाउनलोड हो जाएगी |mbps full form क्या है और इसके बारे में बारीक़ से जानकारी दी है |

किसी भी फाइल्स को डाउनलोड करने के लिए मुख्यता दो चीज़े जरूरी है एक तो आप कौन सी कंपनी का इंटरनेट इस्तेमाल करते है और दूसरा आपकी उस इंटरनेट प्रोवाइडर की स्पीड कितनी है जैसे जिओ का उदाहरण ले तो इसकी स्पीड काफी बढ़िया होती है और जिस वजह से हर जगह इसका नेटवर्क भी काफी बढ़िया रहता है कही कही तो 10 एमबीपीएस तक की हमे स्पीड मिल जाती है तो इस तरह से आप मात्रा 1 second में 10 mb की फाइल डाउनलोड कर सकते है |

mbps और mbps में क्या अंतर है ?

इन दोनों में आपको कोई अंतर नहीं दिख रहा होगा लेकिन आपको बता दे इसमें एक बहुत बारीक़ अंतर है जिसको आपको जानना बहुत जरूरी है नहीं  तो आपको भविष्य में समस्या आ सकती है जब भी आप इंटरनेट प्रोवाइडर के पास जाते है तो आपको वह पर जो दिखया जाता है mbps के रूप में उसमे और आपकी इंटरनेट की स्पीड में जो शो होता है उसमे काफी अंतर होता है |

अक्सर जब आप इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड से मिलने जाते है या ऑनलाइन बुकिंग करते है तो आपको एमबीपीएस में कोई अंतर नहीं दिखेगा लेकिन आपको जानकरी हेतु बात दे इसमें 8 गुना का अंतर है |mbps full form क्या है और इसके बारे में बारीक़ से जानकारी दी है

इसको समझने के लिए आपको small letter का b और capital letter का B के रूप में प्रदर्शित करेंगे |

अगर b छोटे लेटर में लिखा हो तो इसका मतलब bit होगा और अगर B बड़े letter में लिखा हो तो इसका मतलब Bytes होगा | और Bytes ,bit से 8 गुना बड़ा होता है तो कहने का मतलब यही है की 1 MBps = 8 Mbps होता है |

 

 

1 MBPS में कितने क्या होते है ?

जैसा की हमने बताया है की

1 bites = 8 bit

1024 bites = 1 kb 

1024 kb = 1 mb 

1024 mb = 1 gb 

1024 gb = 1 tb  के बराबर होता है |

एमबीपीएस से जुड़े कुछ सवाल :-

इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करते है ?

अगर आप अपने कंप्यूटर , लैपटॉप या मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कितनी है देखना चाहते है तो आपको आसानी से इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते है इसके लिए आपको Speed Test पर देख सकते है इसके लिए आपको इस साइट पर जाकर GO पर क्लिक करके डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड जान सकते है  या आप गूगल पर जाके internet speed test सर्च करके भी जान सकते है | अगर आप फ़ोन में देखना चाहते है तो आपको Speedtest by Ookla इनस्टॉल करके देख सकते है की आपके इंटरनेट की स्पीड कितनी आ रही है |

इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए ?

इंटरनेट  की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करके थोड़ा बढ़ा सकते सकते है जो की मैं खुद ऐसा करता हु जिससे  जाती है | तो अगर इंटरनेट स्पीड ना आ रही हो तो आप अपने फ़ोन को flight मोड on / off करके try कर सकते है अगर तब भी नहीं बढ़ता है तो एक छोटी ट्रिक है जिससे आप फॉलो करके भी अपनी इंटरनेट स्पीड को काफी बढ़ा सकते है अक्सर मैं ये तरीका इस्तेमाल करता हु जब मुझे इंटरनेट स्पीड कम मिलती है |mbps full form क्या है और इसके बारे में बारीक़ से जानकारी दी है

तो करना आपको यह है की सेटिंग में जा कर देख लेना है की use mobile data during call on रहे उसके बाद आपको किसी भी नंबर पर कॉल कर लेना है ऐसा करने से आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी क्युकी कालिंग के दौरान volte के द्वारा आपकी स्पीड बढ़ जाती है लेकिन आपका सिम जिओ का होना चाहिए और किसी सिम पर ये ट्रिक नहीं काम करेगी |

 

इंटरनेट ज्यादा खर्चा होने से कैसे बचे ?

अक्सर अपने देखा होगा की आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हो तो आपका ज्यादा इस्तेमाल से ज्यादा खर्चा हो जाता है ऐसे में आपको समझ नहीं आता की आप अपना बेफिजूल डाटा खर्चा होने कैसे रोके तो आपको सबसे पहले ध्यान देना है की कौन कौन सी app ज्यादा डाटा खर्च कर रही है इसके लिए आप सेटिंग में जा के डाटा ussage से पता लगा सकते है की अपने कहा कहाँ डाटा इस्तेमाल किया है |

उसके बाद जो app बिना इस्तेमाल किया डाटा यूसेज कर रही हो तो उनको उस app की सेटिंग में जाके background consumption को बंद कर दे  जिसके बाद आप जब उस App का इस्तेमाल जब करेंगे तभी डाटा यूज़ करेगी |

आप जिन भी App का इस्तेमाल नहीं करते है उनको आप uninstall कर सकते है इससे आप ज्यादा डाटा खर्चे होने  सकते है क्युकी बहुत से App बैकग्राउंड डाटा इस्तेमाल करती है |mbps full form क्या है और इसके बारे में बारीक़ से जानकारी दी है

 

इंटरनेट स्पीड में ping क्या होता है ?

अगर आप गेमिंग करते है या गेम वीडियोस की लाइव स्ट्रीम देखे होंगे तो अपने इस word को जरूर सुना होगा तो Ping इंटरनेट स्पीड का वाह जैसा पता लगता है आपके डिवाइस से नेटवर्क के बीच कैसा कनेक्शन है ये जितना अच्छा कनेक्शन होगा उतना ही अच्छा आपका गेम बिना रुके चलेगा इसलिए अक्सर गेमर की पिंग low हो जाती है तो गेम्स में lack आने लगता है यानि की आपके डिवाइस का इंटरनेट से कनेक्शन में समस्या को दिखने के लिए ping होता है

Ping का फुल फॉर्म Packet Inter net Gropper होता है जो की सेकंड से कम समय में होता है जिस वजह से इसे ms (milliseconds )में दिखाया जाता है |

Which is Faster Mbps या GB ?

इंटरनेट की स्पीड में MBps से भी ऊपर GB होता है लेकिन अभी इंडिया में इतनी स्पीड नहीं है आने वाले समय में भले ही हो जाये लेकिन अभी इंटरनेट की फ़ास्ट MBps में ही है |

 

Conclusion

तो उम्मीद करते है आपको mbps full form क्या है और इसके बारे में बारीक़ से जानकारी दी है जो की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और कुछ पूछना हो पूछ सकते हैं |

इसे भी पढ़े -:

Wifi क्या है ?

WWW क्या होता है ?

 

 

 

Leave a Comment