IPL Ka Baap Kaun Hai- IPL 2024 का बाप कौन सी टीम हैं ?

IPL टूर्नामेंट एक सफल टूर्नामेंट में से एक हैं जो की काफी ज्यादा दर्शकों को पसंद आता है लेकिन बहुत से लोगों को अभी भी नहीं पता की आखिरकार ipl ka baap kaun hai अगर आपको भी नहीं पता तो चलिए आपको भी विस्तार से बता देते हैं की IPL का बाप किसे कहा जाता हैं और क्यों कहा जाता हैं।

IPL Ka Baap Kaun Hai

वैसे तो आईपीएल की शुरुआत सन 2008 में हुई थी उस समय आईपीएल इतना ज्यादा फेमस टूर्नामेंट नहीं था लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे आईपीएल का सीरीज बड़ा टूर्नामेंट का रूप लिया वैसे-वैसे बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध टूर्नामेंट बन गया और आज के समय में सबसे सफल टूर्नामेंट आईपीएल को कहा जाता है ।

IPL Ka Baap Kaun Hai- IPL का बाप कौन हैं ?

तो चलिए जानते हैं आखिरकार इस आईपीएल का बाप किसे कहा जाता है यानी की सरल शब्दों में कहे तो इस आईपीएल की शुरुआत किसने की थी ।

आईपीएल का बाप BCCI और ललित मोदी को कहा जाता है क्योंकि इन्होंने सन 2008 में इस टूर्नामेंट की नींव रखी थी और इस आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत की जिस वजह से ललित मोदी और BCCI को ही आईपीएल का बाप या फिर आईपीएल का मालिक कहा जाता है । उम्मीद है आप समझ चुके होंगे कि आखिरकार आईपीएल का बाप किसे कहा जाता है अब जानते हैं ।

Aaj Kiska Match Hai – TATA IPL 2024 में आज किसका मैच हैं

IPL का बाप टीम किसे कहते हैं।

इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू हो चुका है जिसमें 10 टीम में हिस्सा ली है लेकिन अगर आप ट्रॉफी के मामले में बात करें की आईपीएल का बाप कौन है तो इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन  को आईपीएल का बाप कहा जाना उचित रहेगा क्योंकि इन दोनों टीमों ने काफी ज्यादा IPL ट्राफी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है तो चलिए विस्तार से जाते हैं कि आखिरकार किसने कितनी ट्रॉफी जीती है –

 

 आईपीएल टीम  आईपीएल -ट्रॉफी  आईपीएल विजेता – वर्ष 
चेन्नई सुपर किंग्स  5 ( पांच ) 2010 , 2011 ,2018 ,2021 ,2023 
मुंबई इंडियन  5 ( पांच ) 2013 , 2015 ,2017 , 2019 , 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स 2 ( दो ) 2012 , 2014 
हैदरबाद 1 ( एक ) 2016
राजस्थान रॉयल 1 ( एक ) 2008
डेक्कन चार्जस 1 ( एक ) 2009
  गुजरात  1 ( एक ) 2020

 

अगर सही तरीके से देखा जाये तो इस समय आईपीएल का बाप टीम चेन्नई और मुंबई ही है क्युकी दोनों टीम बराबर ट्रॉफी 5 -5 ट्रॉफी अपने नाम किया है ऐसे में आप समझ चुके होंगे आईपीएल का बाप टीम किसे कहना है |

लेकिन अगर और विचार विमर्श करके देखे तो सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाली टीम धोनी की अगुवाई में चेन्नई ही खेली है इस हिसाब से देखे तो आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को ही माना जायेगा |

साल 2008 से 2024 तक की विजेता और उपविजेता की टीम लिस्ट 

 साल  विजेता टीम और कप्तान उपविजेता  टीम  वेन्यू ( स्टेडियम )
2008 राजस्थान रॉयल ( शेन वार्न ) चेन्नई सुपर किंग्स ( महेंद्र सिंह धोनी )  वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
2009 डेक्केन चार्जेस  ( एडम गिलक्रिस्ट )  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जोहनसबर्ग
2010 चेन्नई सुपर किंग्स ( महेंद्र सिंह धोनी) मुंबई इंडियन मुंबई
2011 चेन्नई सुपर किंग्स (महेंद्र सिंह धोनी)  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स ( गौतम गंभीर ) चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई
2013 मुंबई इंडियंस ( रोहित शर्मा ) चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स ( गौतम गंभीर ) किंग्स 11 पंजाब बैंगलोर
2015 मुंबई इंडियंस ( रोहित शर्मा ) चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता
2016 सनराइज हैदराबाद ( डेविड वार्नर ) रॉयल चैलेंजर बैंगलोर बैंगलोर
2017 मुंबई इंडियंस ( रोहित शर्मा )   राइजिंग पुणे सुपरजायंट हैदराबाद
2018 चेन्नई सुपर किंग्स ( महेंद्र सिंह धोनी) सनराइज हैदराबाद मुंबई
2019 मुंबई इंडियंस ( रोहित शर्मा ) चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद
2020 मुंबई इंडियंस  (रोहित शर्मा ) दिल्ली कैपिटल दुबई
2021 चेन्नई सुपर किंग्स (महेंद्र सिंह धोनी) कोलकाता नाइट राइडर्स दुबई
2022 गुजरात ( हार्दिक पंड्या ) राजस्थान रॉयल अहमदाबाद
2023 चेन्नई सुपर किंग्स  ( महेंद्र सिंह धोनी) गुजरात अहमदाबाद
2024

FAQ

आज का मैच किसका है और कितने बजे है ?

चेन्नई सुपर किंग्स कितनी बार जीती है ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ट्रॉफी  5 बार जीती है |

 

मुंबई इंडियंस का बाप टीम कौन सी है ?

मुंबई इंडियन एक आईपीएल की सफल टीम ही और इस टीम ने 5 बार आईपीएल ट्राफी अपने नाम की है और चेन्नई ने भी 5 बार आईपीएल ट्राफी जीती है जिस वजह से भी दोनों टीम बराबरी पर है अगर इनमे से कोई टीम ज्याद ट्रॉफी जीतेगी तो वही टीम बाप कहलएगी |

मुंबई इंडियंस के पिता कौन है ?

मुंबई इंडियन के पिता भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी जी है इन्होने ही इस टीम की फ़्रेंचाइज़ को खरीदी है |

आईपीएल का किंग किस खिलाडी को कहते है ?

आईपीएल का किंग चेन्नई के महान दिग्गज खिलाडी सुरेश रैना को कहते है यानि इनका दूसरा नाम आईपीएल किंग है जिन्होंने सबसे ज्यादा रन 5000 बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे लेकिन अभी यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया ही |

 

 

1 thought on “IPL Ka Baap Kaun Hai- IPL 2024 का बाप कौन सी टीम हैं ?”

Leave a Comment