Landmark Kya Hota Hai – Landmark किसे कहते है ?

Landmark क्या हैं ?

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की आखिरकार landmark kya hota hai और landmark से क्या फायदे है और क्युकी जब आप कही जा रहे हो तो आपने लैंडमार्क के बारे में सुना होगा लेकिन आप लैंडमार्क क्या है ? नहीं जानते है तो आज हम इसी के बारे में आपको बतायेगे |

landmark kya hota hai
landmark kya hota hai

landmark kya hota hai -Landmark किसे कहते है ?

अगर आप किसी जगह की बात कर रहे हो तो आप जरूर लैंडमार्क के बारे में सुने होंगे या फिर आप जब कभी चीज खरीद के लिए जाते है तो भी उस शॉप का कोई लैंडमार्क होता है जो उस जगह काफी प्रसिद्ध होता है जिससे आपको उस जगह की location📍 आसानी से पता लग जाती है।

या जब आप कुछ समान online खरीद रहे होते हैं तो आपको पता डालते समय एक नीचे option दिया रहता है जिसमे landmark कर के लिखा होता है जहाँ पर आपको अपने एरिया के प्रसिद्ध दुकान का नाम, स्कूल, मंदिर, या जो भी प्रसिद्ध जगह होती है उसे डालते है ताकि डिलिवरी के दौरान आपके घर का एड्रेस ढूँढने में आसानी हो सके। इस तरह के जो प्रचलित जगह होती है उसे उस एरिया का लैंडमार्क कहा जाता है।

Landmark meaning in hindi

Landmark meaning in hindi : जब आप किसी जगह की जानकारी दे रहे हो तब उसके पास की जगह को मार्क करके बताते हैं तो वो मार्क की हुई location उस जगह की landmark कहीं जायेगी।

उदाहरण के लिए मेरा घर हमारे गाँव के मंदिर के पास है ऐसे में हमने अपने दोस्त को तो बता दिया अपने गाँव का नाम लेकिन उस गाँव में मेरा घर कहाँ है इसे ढूँढने में उसे काफी समस्या होगी क्युकी गाँव मे तो अनेको घर होते है लेकिन अगर गाँव के नाम के साथ हमने ये भी बता दिया की मेरा घर मंदिर के पीछे है तो हमारे दोस्त को मेरा घर ढूँढने में आसानी होगी

इस तरह मेरे गाँव का प्रसिद्ध जगह मंदिर है और मेरे घर का लैंडमार्क मंदिर हो गया तो इस तरह के जगह को लैंडमार्क कहा जाता है। तो अगर आपको नहीं पता था की landmark kya hota hai तो अब आप समझ चुके होंगे |

मतलब आप समझ चुके होगे की आप अपने घर का पता बताते समय जो आस पास के कोई बड़ा मंदिर, मस्जिद, होटल व हॉस्पिटल, या बड़ा मॉल हो तो आप अपने एड्रेस में कुछ इस तरह (ex. Near Vmart Mall) को लैंडमार्क के रूप में लिख सकते है

जिससे आपके पता पर कोई चीज आनी हो या किसी दोस्त, रिस्तेदार को आना हो तो आसानी से आपके पते पर पहुँच पायेगा तो इस तरह की आस पास के location को landmark कहा जायेगा जिसकी मदद से एक दूसरे जगह का पता आसानी से लग जाता है landmark kya hota hai आप जान चुके है अब इसके फायदे के बारे में जानते है |

लैंडमार्क से फायदे –

  • Landmark से आप किसी जगह का पता आसानी से लगा सकते है
  • किसी जगह के लैंडमार्क होने से उस जगह पर पहुँचने मे ज्यादा समय नही लगता जिससे समय की बचत हो जाती हैं
  • Landmark रहने से एक नाम के दो जगह होने पर भी उसे ढूँढने मे समस्या नही आती हैं

 

Conclusion –

तो उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आई और अच्छे तरीके से समझ आई हो जिसमे हमने बताया की landmark kya hota hai और इसके फायदे क्या होते है। साथ में अगर कोई सवाल पूछना हो तो आप नीचे पूछ सकते है और इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी हेतु हमारे ब्लॉग पर विजिट करते है जिससे आपको इसी तरह के ज्ञान की चीज़े सीखते रहे क्युकी यह पर मेरा उद्येश्य है की जो चीज़े मैं जानता हु वो सब चीज़े आपको इस ब्लॉग के माध्यम से सीखा पाऊ ताकि आपको नॉलेज की कमी न हो और आप जहाँ जाये शान से सर उठा के किसी भी सवाल का जवाब दे सके |

इसे जरूर पढ़े

Internet क्या है ?

Google का मालिक कौन है ?

Spread the love