Memes Meaning In Hindi
दोस्तो आज के समय में आप social मीडिया जैसे Facebook,WhatsApp और Instagram का इस्तेमाल जरूर करते होंगे तो आप memes शब्द अपने दोस्तो या फैमिली मेंबर से जरूर सुने होंगे तो अगर आप memes meaning in hindi के बारे में नहीं जानते है तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे |
तो दोस्तो memes का हिंदी मतलब किसी भी फोटो या वीडियो का मजाकिया रूप होता हैं, यानी की किसी भी फोटो या वीडियो के clips को कट करके उसको कॉमेडी वीडियो बना देना ही memes कहलाता है|
और आप किसी वीडियो को कट करके उसमे अलग से funny voice लगा कर edit कर देते हैं तो भी ये funny video को memes कहा जायेगा|
जैसे कोई नेता या कोई प्रचलित व्यक्ति भाषण दे रहा हैं तो उसका funny वाला बात को कट करके और अन्य videos मे जोड़ देने पर जो funny video banta हैं उसे भी memes कहा जाता हैं
किसी फोटो पर कुछ text मजाकिया चीजें लिख देते है या
funny art जोड़ देने पर जो मजाकिया फोटो बनती हैं उसे भी memes कहते हैं,
किसी videos क्लिप में gif के रूप देकर उसमे कुछ funny चीजें लिख देते हैं तो यह भी memes कहा जाता हैं
यानी किसी मजाकिया, photo, video, gif को memes कहा जाता हैं |
Memes बनाने के फायदे
Memes का इस्तेमाल करने से आपके social account पर लाईक , share और कंमेंट बढ़ते है जिससे आपके पेज या I’d पर फॉलोवर्स बढ़ते हैं, जिससे आपके पेज पर active followers लाने का बहुत ही उपयोगी तरीका हैं जो आज के समय में content creater इसका इस्तेमाल करते हैं |
अगर आप रेगुलर तरीके से अपने पेज पर memes share करते तो आपके इतने फॉलोवर्स हो जायेंगे जितना आप सोच नहीं सकते हैं इसी तरीके का एक पेज हैं जो रोजाना काफी memes share होता है इस पेज का नाम RJCJ हैं जिसके बहुत से फॉलोवर्स है जिससे इस पेज से इसका मालिक लाखों रुपया कमाता हैं|
और अगर आपके पेज पर अच्छे फॉलोवर्स हो जाते है तो कंपनी और बहुत से बड़े बड़े ब्रांड आपको अपनी कंपनी के प्रचार के पैसे भी देती है |अगर आप अपने पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको ऐसे memes को share जो viral topic हो इससे आपके फॉलोवर्स उस memes को पसंद करेगे और like और share करेगे जिससे आपके पेज पर फॉलोवर्स काफी तेजी से बढेगें |
Memes kaise बनाये ?
वैसे हम चाहे तो फ्री में memes download कर सकते है लेकिन हम आपको बताते है की memes कैसे बनाये ?
वैसे तो मार्केट में बहुत से app हैं जिससेे आप फ्री में memes बना सकते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसे ही फ्री memes बनाने वाले website के बारे में बता रहा हूँ|
वैसे आप photoshop से भी बना सकते है और चाहे तो बहुत से app है जिसे download करके बना सकते हैं जैसे picsart, pixallab, logopit plus
यह एक फ्री memes बनाने की एक उपयोगी वेबसाइट है जहां आप कुछ सिम्पल स्टेप में memes बना सकते हो
इस वेबसाइट पर पहले से ही कुछ images हैं जिसे memes कैसे बनता है try कर सकते हैं और आप चाहे तो upload your own images पर अपना खुद का images upload कर सकते हैं |
तो उम्मीद करते है आपको memes meaning in hindi क्या होता है और memes के फायदे और memes कैसे बनाते है सभी चीजें अच्छे से समझ आयी होंगी |अगर कोई सवाल हो तो नीचे कंमेंट् बॉक्स में पूछ सकते है | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करे जिससे उन्हें भी memes meaning in hindi के बारे में पता लग सके |