आज का समय में इन्टरनेट कितनी जरूरी चीज़ है ये तो आप अच्छे तरीके से जानते है ऐसे मेंसोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ रहा है तब से बहुत से एप्लीकेशन आये है जिसमे आज एक app है What is Telegram In Hindi आज इसके बारे में जानेगे और इसमें क्या खास फीचर है इसके बारे में भी चर्चा करेंगे |
हर कोई आज के समय में ऑनलाइन दुनिया से जुड़ा रहना पसंद करता है जिससे की वह अपने दोस्तों ,फैमिली के साथ जुड़ा रहे की वे कहाँ घूमते है और क्या करते है ऐसे में लोग अपने हसीन लम्हों को इन्टरनेट पे लोग साझा करते रहते है ताकि उनकी फैमिली , दोस्तों तक जानकारी पहुच सके | तो इन सब चीजों को साझा करने के लिए लोग सोशल मीडिया जैसा फेसबुक ,instagram ,Whatsapp आदि का इस्तेमाल करते है इसी सोशल मीडिया में एक और एप्लीकेशन जुड़ गया है जिसका नाम है टेलीग्राम |तो आज के इस पोस्ट में जानेगे की टेलीग्राम क्या है What is Telegram In Hindi .
Table of Contents
What is Telegram In Hindi
इस इंटरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन है जो top पर चल रहे हैं जिनका use हम अपने समय को व्यतीत करने के लिए करते हैं टेलीग्राम एक ऐसा सोशल एप्लीकेशन है इसकी सहायता से आप आसान तरीके से मैसेज वगैरा भेज सकते हैं। मैसेज के नाम से याद आता है कि जैसे हम ऑनलाइन मैसेज वगैरा करते हैं।
तो हमें याद आता है व्हाट्सएप, तो व्हाट्सएप के बारे में तो आपको बताने की जरूरत नही है,क्योंकि यह एक ऐसा application है जो सबसे ज्यादा डाउनलोडेड है लोगों के फोन में लेकिन उस को टक्कर देने के लिए आ चुका है टेलीग्राम तो यह जानते हैं टेलीग्राम है क्या इसमें से क्या खास चीज है जो हमें मजबूर करते हैं इसको चलाने के लिए इसमें से क्या चीजें हैं जिससे यह काफी popular होता चला जा रहा है दिन-ब-दिन तो यह जानते हैं
what is telegram in hindi
टेलीग्राम मैसेज करने वाली एक ऐसी सेवा है जैसा कि एक व्हाट्सएप आप जानते हैं या उसी के तरीके से काम करता है यह एंड्रॉयड आईओएस विंडो इन सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजों में चलता है इसमें आप ऑनलाइन मैसेज वगैरा बहुत ही आसान तरीके से भेज सकते हैं और जैसे आप व्हाट्सएप और फेसबुक पर बात करते हैं
emoji भेजते हैं Vdeos भेजते हैं चैट भेजते हैं इसमें भी आपको सारी चीजें बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं और इसमें बहुत सारी ऐसे फीचर्स हैं जो आपको व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे एप्लीकेशन में नहीं मिलते हैं
इसमें आप आसान तरीके से VIDEO CALL’AUDIO CALL ग्रुप चैट SECRET GROUP ऐसे बहुत सारे फीचर हैं जिसे आप आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं तो ये थी What is Telegram In Hindi की जानकारी |
Telegram History
टेलीग्राम को बनाने में दो भाई जो किं इनके फाउंडर खुद है Pavel Durov and Nikolai Durov ने सबसे पहले आईओएस उसके बाद एंड्रॉयड के लिए लांच किया।
टेलीग्राम को अब तक 400 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और हां इतना पॉपुलर एप्लीकेशन हो चुका है कि या व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे बड़े एप्लीकेशन को टक्कर दे रहा है इसमें ऐसे खास फीचर्स हैं जो उन सभी एप्लीकेशन में नहीं है। What is Telegram In Hindi इतना फेमस हो रहा है |
Telegram के Best Features
What is Telegram In Hindi के बारे में अपने जान लिया अब जानते है इसमें क्या-क्या खास फीचर्स जो दूसरे एप्लीकेशन में नहीं है-:
1-सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि इसमें जो आप ग्रुप बनाते हैं उसमें दो लाख से भी ऊपर लोग ऐड कर सकते हैं लेकिन यह फीचर other एप्लीकेशन में नहीं हैं।
2- दूसरा जो खास फीचर्स है वह है multipul टेलीग्राम में अकाउंट इसकी सहायता से आप एक से अधिक टेलीग्राम में अकाउंट बना सकते हैं और उसका आनंद उठा सकते हैं।
3- सीक्रेट चैट यह एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें आप आसान तरीके से सीक्रेट चैट ऑन करके बात कर सकते हैं इसके द्वारा बात किए गए मैसेज केवल टेलीग्राम डेवलपर के पास उपलब्ध होंगे जबकि कोई और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन आपका मैसेज देख नहीं सकता।
4- इसके बाद आता है फाइल का बात जिसमें आप आसान तरीके से 1.5 जीबी तक की फाइल एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं अपने ग्रुप में शेयर कर सकते हैं या अपने किसी दोस्त को शेयर कर सकते हैं और उस का आनंद उठा सकते हैं।
5- जब आप किसी को मैसेज करते हैं तो यदि आप वह मैसेज सेंड नहीं करते हैं तो और ड्राफ्ट में सेव हो जाता है जब उसे आप बाद में जाकर के एडिट करके फिर से भेज सकते हैं या उसे सेंड कर सकते हैं रिमूव कर सकते हैं।
6- आप वॉइस कॉल से लेकर के End to end encryted सिक्योरिटी सिस्टम ऑन कर सकते हैं जिसमें आपके वॉइस कॉल को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देखने को मिलती है जोकि दूसरे एप्लीकेशन में यह सारी चीजें नहीं मिलती है।
7- और इसमें एक खास ऐसा फीचर है इसका नाम जीडीपीआर है जिसकी सहायता से आप अपने डेटा का सही तरीके से प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि क्लाउड चैट कांटेक्ट आदि वगैरह में उतना ही हटा लेता है जितना उचित हो।
SSC क्या है | SSC full form in Hindi |
Telegram Account कैसे बनाएं?
टेलीग्राम अकाउंट बनाने से पहले आपको सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करना होगा या आईओएस के स्टोर पर जाना होगा वहां पर जाने के बाद आपको सर्च करना है टेलीग्राम टेलीग्राम सर्च करते ही आप कुछ ऐसा इंटरफ़ेस नजर आएगा जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।जिसमे अपने जाना What is Telegram In Hindi के बारे में अब account कैसे बनेगा ये जानेगे जो की बहुत easy है |
• टेलीग्राम एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और स्टार्ट मैसेजिंग पर क्लिक करें
• अब आपको कंट्री से लेट करनी है सिलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर इंटर करें
• टिक करने के बाद आपको एक मोबाइल नंबर पर वेरीफिकेशन कोड आएगा उस कोड को इंटर करें
• अब आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा टेलीग्राम पर अब आप अपना नाम वाह सरनेम डालना है उसके बाद ओके करना ह
• अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक तैयार हो चुका है अब आप आराम से इसका आनंद उठा सकते हैं।
Telegram चैनल व Group
टेलीग्राम पर चैनल दो प्रकार के होते हैं पहला तो प्राइवेट चैनल दूसरा पब्लिक चैनल पब्लिक चैनल का एक यूजरनेम होता है जिसे आसानी से एक व्यक्ति के सहायता से उसे ज्वाइन कर सकता है और वही रही बात प्राइवेट चैनल की थी उसे ज्वाइन करने के लिए जब तक जो एडमिन है वह लिंक शेयर नहीं करेगा तब तक आप ज्वाइन नहीं कर सकते हैं
Telegram Channel कैसे बनाएं?
*टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए भाई साइट पर मेनू ऑप्शन पर जाना है और उसे क्लिक करना है
• अब आपको क्लियर चैनल पर क्लिक करना है।
• उसके बाद जो भी चैनल का नाम आप सोते हो उस चैनल के नाम इंटर करना है और उसके डिस्क्रिप्शन में भी जो चीजें आपको लिखने वह चीजों को आप लिख सकते हैं।
• उसके बाद आपको डिसाइड करना है किया आपको प्राइवेट चैनल डिलीट करना है या पब्लिक चैनल डिसाइड करने के बाद आप को ठीक कर देना है।
तो उम्मीद करते है आज के इस पोस्ट में समझ गये होंगे What is Telegram In Hindi के बारे में और इससे कहा से डाउनलोड कर सकते है क्युकी यहाँ आपको बहुत से ऐसे उपयोगी फीचर मिल जायेंगे जो शायद ही आपको किसी और जगह मिले ऐसे में इसकी जानकारी What is Telegram In Hindi की होना बहुत जरूरी है तो अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उभे भी पता लग सके की What is Telegram और इसके फायदे क्या है |